in

हर दिन 26 लाख की कमाई!, इस IT कंपनी के CEO की भारत में सबसे ज्यादा सैलरी, पीछे छूटे TCS-विप्रो Business News & Hub

हर दिन 26 लाख की कमाई!, इस IT कंपनी के CEO की भारत में सबसे ज्यादा सैलरी, पीछे छूटे TCS-विप्रो Business News & Hub

HCLTech CEO Salary Package: HCLTech के सीईओ विजय कुमार भारत की आईटी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सीईओ बन गए हैं. वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान उन्हें कुल 94.6 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. यह राशि हर महीने के हिसाब से 3 करोड़ रुपये से अधिक और प्रतिदिन के हिसाब से 26 लाख रुपये से भी ज्यादा बैठती है. विजय कुमार वर्तमान में अमेरिका में रहते हैं.

कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, विजय कुमार की मूल सैलरी 15.8 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उन्हें 13 करोड़ रुपये का परफॉर्मेंस लिंक्ड बोनस, 56.9 करोड़ रुपये के रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स (RSUs) और 1.7 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोनस भी दिया गया है. इस प्रकार उनकी कुल आय 94.6 करोड़ तक पहुंच गई है. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 7.9 प्रतिशत अधिक है.

आईटी फर्म के सबसे महंगे सीईओ

कंपनी के अन्य कर्मचारियों के वेतन की बात करें तो, टॉप मैनेजमेंट को छोड़कर, बाकी कर्मचारियों के वेतन में औसतन केवल 3.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. विजय कुमार की कुल सैलरी कंपनी के एक औसत कर्मचारी की तुलना में 662.5 गुना अधिक रही.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चालू वित्त वर्ष में HCLTech के बोर्ड ने विजय कुमार की सैलरी में अतिरिक्त 18.8 मिलियन डॉलर (करीब 154 करोड़ रुपये) की वृद्धि को मंजूरी दी है. उनका अगला कार्यकाल बतौर सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर 1 सितंबर 2025 से शुरू होकर 31 मार्च 2030 तक रहेगा.

अन्य आईटी कंपनियों की कितनी सैलरी?

अगर अन्य प्रमुख आईटी कंपनियों के सीईओ की कमाई की बात करें तो, TCS के सीईओ के. कीर्तिवासन ने वित्त वर्ष 2023-24 में 26.5 करोड़ रुपये की सैलरी प्राप्त की, जो पिछले साल की तुलना में 4.6 प्रतिशत अधिक है. वहीं, इन्फोसिस के सीईओ सलील पारेख की सैलरी में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और उनकी कुल आय 80.6 करोड़ रुपये रही. विप्रो के सीईओ श्रीनिवास पल्लिया, जिन्हें अप्रैल 2023 में नियुक्त किया गया था, ने अपने पहले साल में 53.6 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ये भी पढ़ें: 17 हजार करोड़ के लोन फ्रॉड केस में बढ़ती जा रही अनिल अंबानी की मुश्किलें, अब बैंकरों से की जा सकती है पूछताछ


Source: https://www.abplive.com/business/hcl-tech-ceo-vijay-kumar-earns-per-day-26-lakh-rupees-and-as-salary-know-other-it-firm-ceo-pay-2990341

Facebook का खुफिया खेल! ऐसे रखी Snapchat और YouTube पर पैनी नजर, जानें पूरी जानकारी Today Tech News

Facebook का खुफिया खेल! ऐसे रखी Snapchat और YouTube पर पैनी नजर, जानें पूरी जानकारी Today Tech News

IT सेक्टर में काम करने वालों पर खतरा, बड़ी तेजी से घेर रही यह खतरनाक बीमारी Health Updates

IT सेक्टर में काम करने वालों पर खतरा, बड़ी तेजी से घेर रही यह खतरनाक बीमारी Health Updates