in

'हर घर तिरंगा' मुहिम को लेकर फरीदाबाद में उत्साह, 2 दिन में बिके 7000 तिरंगे Latest Haryana News

[ad_1]

फरीदाबाद: 15 अगस्त की तैयारी में लोग जुट गए हैं. ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. लोग डाकघर में पहुंच कर तिरंगा खरीद रहे हैं. वहीं, बहुत सारे लोग डाकघर में ऑनलाइन अपनी डिमांड भेज कर पोस्टमैन द्वारा तिरंगे की डिलीवरी ले रहे हैं. फरीदाबाद डाकघर के पोस्टमास्टर के अनुसार, बीते दो दिन में 7,000 तिरंगे बेचे जा चुके हैं.

#

वहीं, लोगों का कहना था कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान-शान है, इसलिए सभी को गर्व के साथ अपने घरों और संस्थानों पर तिरंगा लगाना चाहिए. मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर मनोज ने बताया कि अब तक उनके यहां 13,000 तिरंगा आए हैं, जिसमें से 2 दिन के अंदर 7,000 तिरंगे बेचे जा चुके हैं. बताया कि 25 रुपये में दिए जाने वाला तिरंगा लोग यहां पहुंच कर खरीद रहे हैं. जो लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं, वे ऐप के माध्यम से अपनी डिमांड भेज रहे हैं, जिसे पोस्टमैन के हाथों उनके पते पर डिलीवर किया जा रहा है.

आगे बताया कि इस डिलीवरी का कोई अतिरिक्त खर्च भी नहीं लिया जा रहा. उन्होंने लोगों से अपील की कि 15 अगस्त के पावन पर्व पर हर किसी को अपने घर पर तिरंगा जरूर लगाना चाहिए. उनका कहना था कि तिरंगा हमारी आन-बान-शान है. बताया कि वह अपने रिश्तेदारों और मित्रों से भी गुजारिश करेंगे कि वे भी एक-एक तिरंगा अपने घर पर लगाएं.  वहीं, दूसरी तरफ एक बिजनेसमैन ने बताया कि वह स्पेशल तौर पर डाकघर जाकर तिरंगा खरीद कर लाए हैं.

Tags: 15 August, Faridabad News, Local18

[ad_2]

Source link

ग्रे मार्केट में लगातार बढ़ रहा यह IPO, लिस्टिंग के दिन बड़े मुनाफे की उम्मीद Business News & Hub

United State Of Gujarat & Shyam Dhun Laagi Re: क्या होगी इन Serials की खास बात? Latest Entertainment News