in

हर किसी को पता नहीं होती WhatsApp की ये 7 जबरदस्त ट्रिक्स! आखिरी वाली तो सबसे धांसू Today Tech News

हर किसी को पता नहीं होती WhatsApp की ये 7 जबरदस्त ट्रिक्स! आखिरी वाली तो सबसे धांसू Today Tech News

[ad_1]

Whatsapp Tricks: आज के समय में WhatsApp हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. चैटिंग से लेकर फोटो-वीडियो भेजने, कॉलिंग, स्टोरी शेयर करने और फाइल्स ट्रांसफर तक, यह ऐप लगभग हर जगह इस्तेमाल होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि WhatsApp में कुछ ऐसे छुपे हुए फीचर्स भी हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते? अगर आप इनका इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने दोस्तों के बीच स्मार्ट यूज़र के तौर पर पहचान बना सकते हैं. चलिए जानते हैं WhatsApp की वो 8 शानदार ट्रिक्स जो हर किसी को नहीं पता होती और आखिरी वाली तो वाकई सबसे धांसू है.

किसी को बिना चैट खोले भेजें मैसेज

अगर आप बिना चैट खोले किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं, तो आप “Click to Chat” फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए ब्राउज़र में टाइप करें https://wa.me/91XXXXXXXXXX (जहां X की जगह मोबाइल नंबर डालें). इससे सीधा चैट खुल जाएगा.

खुद को मैसेज भेजें

कभी-कभी हमें खुद को कुछ नोट्स भेजने होते हैं या जरूरी बातें सेव करनी होती हैं. इसके लिए ‘Message Yourself’ फीचर का इस्तेमाल करें. WhatsApp में New Chat में जाएं और सबसे ऊपर दिख रहे अपने नाम पर टैप करके खुद को मैसेज भेजें.

किसी खास मैसेज को पिन करें

अगर कोई जरूरी मैसेज है जिसे आप बार-बार ढूंढना नहीं चाहते, तो उस मैसेज को लॉन्ग प्रेस करें और “Star” का विकल्प चुनें. बाद में स्टार किए गए मैसेज ‘Starred Messages’ सेक्शन में मिल जाएंगे.

किसी चैट को चुपचाप म्यूट करें

अगर कोई ग्रुप या पर्सनल चैट बहुत डिस्टर्ब करता है लेकिन उसे ब्लॉक नहीं करना चाहते, तो उसे म्यूट कर सकते हैं. चैट को होल्ड करें और ऊपर म्यूट आइकन पर टैप करें. आप 8 घंटे, 1 हफ्ता या हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं.

WhatsApp पर लॉक लगाएं

अब WhatsApp को लॉक करना बेहद आसान हो गया है. Settings > Privacy > Fingerprint Lock में जाकर आप फिंगरप्रिंट लॉक इनेबल कर सकते हैं. इससे आपकी चैट पूरी तरह से प्राइवेट रहती है. इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि भेजी गई फोटो की क्वालिटी बिल्कुल वैसी ही बनी रहे तो उसे डाक्यूमेंट्स के रूप में भेजें. शेयर करते समय “Document” ऑप्शन चुनें और फिर फोटो फाइल सेलेक्ट करें.

किसी एक मैसेज का खास जवाब दें

अगर ग्रुप में कोई खास मैसेज आया है और आप सिर्फ उसी का जवाब देना चाहते हैं तो उस मैसेज पर स्वाइप करके रिप्लाई करें. इससे बात क्लियर रहती है. अपनी प्रोफाइल पिक और स्टेटस कुछ लोगों से छुपाएं (सबसे धांसू ट्रिक!)

WhatsApp में अब आप तय कर सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस या लास्ट सीन देख सकता है. Settings > Privacy > Profile Photo/Status/Last Seen में जाकर “My Contacts Except…” चुनें और उन लोगों को छांट लें जिनसे आप अपनी डिटेल्स छुपाना चाहते हैं. यह फीचर बहुत काम का है, खासकर जब आप सबको सब कुछ नहीं दिखाना चाहते.

यह भी पढ़ें:

पासवर्ड कैसे लीक होते हैं? जानिए हैकर्स किन-किन तरीकों से आपकी ऑनलाइन सुरक्षा को कर देते हैं ध्वस्त

[ad_2]
हर किसी को पता नहीं होती WhatsApp की ये 7 जबरदस्त ट्रिक्स! आखिरी वाली तो सबसे धांसू

Sonipat News: जेल भेजा गया रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ उयायुक्त का निजी सहायक Latest Sonipat News

Sonipat News: जेल भेजा गया रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ उयायुक्त का निजी सहायक Latest Sonipat News

ICC ने पंत को फटकार लगाई:  हेडिंग्ले में बॉल नहीं बदलने पर अंपायर पर भड़के थे, नियम के उल्लंघन पर दिया एक डिमेरिट पॉइंट Today Sports News

ICC ने पंत को फटकार लगाई: हेडिंग्ले में बॉल नहीं बदलने पर अंपायर पर भड़के थे, नियम के उल्लंघन पर दिया एक डिमेरिट पॉइंट Today Sports News