in

हर इंडस्ट्री में मौजूद है जेंडर आधारित भेदभाव: एक्ट्रेस पूजा हेगड़े बोलीं- कभी-कभी नहीं मिलता क्रेडिट, सेट पर दूसरे दर्जे का कराया जाता एहसास Latest Entertainment News

हर इंडस्ट्री में मौजूद है जेंडर आधारित भेदभाव:  एक्ट्रेस पूजा हेगड़े बोलीं- कभी-कभी नहीं मिलता क्रेडिट, सेट पर दूसरे दर्जे का कराया जाता एहसास Latest Entertainment News

[ad_1]

4 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इंडस्ट्री में महिला कलाकारों के साथ होने वाली लैंगिक भेदभाव पर बात की है। पूजा ने अपने साथ हुए कुछ अनुभवों को भी शेयर किया है।

फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी भी किसी मेल को-एक्टर से परेशानी हुई है? जवाब में वो कहती हैं- ‘यह सभी इंडस्ट्री में होता है लेकिन अलग-अलग स्तर पर। इनमें से कुछ बहुत ही खुले रूप में है और कुछ बहुत ही शटल तरीके में। छोटी-छोटी चीजें होती हैं। जैसे कि मेल एक्टर की वैनिटी वैन सेट के पास खड़ी होती है। जबकि हमें अपने लहंगे को उठाकर दूर तक चलाना पड़ता है।’

पूजा फिल्म देवा में शाहिद कपूर के अपोजिट दिखी थीं।

पूजा फिल्म देवा में शाहिद कपूर के अपोजिट दिखी थीं।

मैं कभी-कभी सोचती हूं, सुनो यार, हमारे बारे में भी सोचो। हमें इतनी भारी भरकम कपड़ों में अपने वैन तक पहुंचने के लिए खुद को घसीटना पड़ता है। ये एक शटल सेक्सिज्म है। यह भी हो सकता है कि आपका नाम पोस्टर में न हो। कभी-कभी आपको क्रेडिट तक नहीं दिया जाता, जबकि भले ही फिल्म लव स्टोरी ही क्यों न हो? हम सबको समझना होगा कि फिल्म बनाना एक कलेक्टिव एफर्ट है।

#

पूजा आगे कहती हैं कि उन्होंने कई ऐसे मेल को-स्टार के साथ काम किया है, जिन्होंने दशकों की मेहनत से अपनी पहचान बनाई है। लेकिन जहां टेक्निकली वो बड़ी स्टार रही हैं, उन्हें वहां भी सेट पर दूसरे दर्जे का एहसास कराया गया है।

पूजा हिंदी इंडस्ट्री में सलमान खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह जैसे एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।

पूजा हिंदी इंडस्ट्री में सलमान खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह जैसे एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।

पूजा के काम की बात करें तो इन्होंने तमिल, तेलगु और हिंदी तीनों इंडस्ट्री में काम किया है। पूजा मिस यूनिवर्स इंडिया 2010 की रनर अप भी रह चुकी हैं। 2012 में तमिल फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। हाल में शाहिद कपूर के साथ इनकी फिल्म ‘देवा’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
हर इंडस्ट्री में मौजूद है जेंडर आधारित भेदभाव: एक्ट्रेस पूजा हेगड़े बोलीं- कभी-कभी नहीं मिलता क्रेडिट, सेट पर दूसरे दर्जे का कराया जाता एहसास

वॉटरप्रूफ और वॉटर रेसिस्टेंट में क्या होता है अंतर? फोन खरीदने से पहले समझ लें – India TV Hindi Today Tech News

वॉटरप्रूफ और वॉटर रेसिस्टेंट में क्या होता है अंतर? फोन खरीदने से पहले समझ लें – India TV Hindi Today Tech News

लेबनान ने इजरायल को दी “नए युद्ध” की धमकी, इधर IDF ने दक्षिणी लेबनान में कर दिया बड़ा हमला – India TV Hindi Today World News

लेबनान ने इजरायल को दी “नए युद्ध” की धमकी, इधर IDF ने दक्षिणी लेबनान में कर दिया बड़ा हमला – India TV Hindi Today World News