in

हर्षित राणा को टीम इंडिया से किया गया रिलीज: बर्मिंघम नहीं गए; पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए थे Today Sports News

हर्षित राणा को टीम इंडिया से किया गया रिलीज:  बर्मिंघम नहीं गए; पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए थे Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Harshit Rana Released From Team India Before Second Test Vs England | Historic Headingley Loss

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हर्षित राणा को बैकअप के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।

भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया है।

युवा गेंदबाज को पहले टेस्ट में हार के बाद एहतियात के तौर पर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें बर्मिंघम के लिए टीम के साथ बस में जाते नहीं देखा गया।

टीम इंडिया लीड्स से बर्मिंघम रवाना भारतीय टीम लीड्स से बर्मिंघम के लिए रवाना हुई। टीम अगले दो दिन आराम करेगी और फिर दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले ट्रेनिंग शुरू करेगी। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाना है। भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है।

कोच ने राणा को टीम से रिलीज के दिए थे संकेत कोच गौतम गंभीर ने राणा के बारे में कहा,’मैंने अभी चयनकर्ता प्रमुख से बात नहीं की है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को छोटी-मोटी चोट की आशंका थी। इसलिए हमने उन्हें बैकअप के तौर पर रखा था। लेकिन अब सब ठीक लग रहा है, तो अगर सब फिट हैं, तो उन्हें वापस जाना होगा।’

हेडिंग्ले टेस्ट 5 खिलाड़ियों के शतक लगाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा हेडिंग्ले टेस्ट में पांच बल्लेबाजों के शतक लगाने के बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। यह टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी टीम ने पांच शतक लगाने के बावजूद मैच गंवाया। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत (दो बार) ने शतक बनाए, लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 371 रनों का लक्ष्य हासिल कर पांच विकेट से जीत दर्ज की।

बेन डकेट ने दूसरी इनिंग में 149 रनों की पारी खेली। दोनों टीमों के बीच कुल 1673 रन बने, जो भारत-इंग्लैंड टेस्ट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा।

________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

पंत ने टेस्ट करियर की बेस्ट रैंक हासिल की:लीड्स में 2 शतक लगाकर नंबर-7 पर पहुंचे, कप्तान गिल को 5 स्थान का फायदा

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बुधवार को टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। वे ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर-7 पर आ गए हैं। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल 5 स्थान ऊपर आकर 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
हर्षित राणा को टीम इंडिया से किया गया रिलीज: बर्मिंघम नहीं गए; पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए थे

हरियाणा में 2 दिन बाद फिर बदला मौसम: आगामी 30 जून तक बारिश जारी रहने की संभावना, सब्जियों की फसल पर पड़ेगा असर Latest Haryana News

हरियाणा में 2 दिन बाद फिर बदला मौसम: आगामी 30 जून तक बारिश जारी रहने की संभावना, सब्जियों की फसल पर पड़ेगा असर Latest Haryana News

Nvidia hits record high as analyst predicts AI ‘Golden Wave’ Business News & Hub

Nvidia hits record high as analyst predicts AI ‘Golden Wave’ Business News & Hub