in

हर्षा भोगले ने लिखा- इंडिगो ऑफिशियल्स को डिनर पर बुलाऊंगा: जब तक टेबल न सजे, इंतजार कीजिएगा; कमेंटेटर फ्लाइट में देरी से नाराज थे Today Sports News

हर्षा भोगले ने लिखा- इंडिगो ऑफिशियल्स को डिनर पर बुलाऊंगा:  जब तक टेबल न सजे, इंतजार कीजिएगा; कमेंटेटर फ्लाइट में देरी से नाराज थे Today Sports News

[ad_1]

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हर्षा भोगले एयर लाइन की समस्याओं को अपने ढंग से उठाते रहते हैं।

क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने रविवार को इंडिगो की फ्लाइट में देरी होने पर सोशल मीडिया पर अपने अंदाज में पोस्ट लिखकर नाराजगी जताई। इसके बाद एयरलाइन ने देरी के लिए माफी मांगी।

भोगले ने इंडिगो पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- एक दिन मैं इंडिगो के लोगों को डिनर के लिए अपने घर पर न्योता देने जा रहा हूं। उनसे कहूंगा कि वे तब तक दरवाजे के बाहर इंतजार करें, जब तक कि टेबल न सजा दी जाए और खाना न पक जाए। हमेशा इंडिगो पहले, यात्री आखिर में।

एयरलाइन ने भोगले से मांगी माफी

हर्षा के पोस्‍ट पर एयरलाइन ने भी कमेंट किया और थोड़ी देरी के लिए माफी मांगी। एयरलाइन ने दावा किया कि फ्लाइट में चढ़ने के दौरान व्हीलचेयर पर बैठे लोगों को प्राथमिकता देने के कारण फ्लाइट में देरी हुई।

इसके साथ ही एयरलाइन की ओर से कहा गया कि कभी-कभी रिमोट बे बोर्डिंग में थोड़ा ज्‍यादा वक्‍त लग सकता है, जो एयरपोर्ट में आने वाले एयरप्लेन पर भी निर्भर करता है। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। हमें उम्मीद है कि आपकी उड़ान सुखद रही होगी! जल्द ही फिर से आपकी सेवा करने के लिए उत्सुक हैं।

वार्नर ने भी एयर इंडिया की आलोचना की

वार्नर ने भी एअर इंडिया की आलोचना की थीइससे पहले 22 मार्च को ऑस्ट्रेलियाआई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बिना पायलट वाले विमान में यात्रियों को बैठाने पर एअर इंडिया की आलोचना की थी। उन्‍होंने कहा था कि हम बिना पायलट वाले विमान में सवार हुए और घंटों तक इंतजार किया।

आप यात्रियों को क्यों बोर्ड करेंगे, यह जानते हुए भी कि आपके पास उड़ान के लिए कोई पायलट नहीं है?”इसके जवाब में एयर इंडिया ने कहा था कि बेंगलुरु में चुनौतीपूर्ण मौसम के कारण विभिन्न एयरलाइंस की उड़ानों में देरी हुई और कई फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं। आपकी फ्लाइट उड़ाने वाले पायलट इन व्यवधानों से प्रभावित नहीं थे, वे पहले के असाइनमेंट पर रुके हुए था। इसके कारण डिपार्चर में देरी हुई। हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं। हमारे साथ उड़ान भरने के लिए आपका धन्यवाद।

________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL में आज दिल्ली vs लखनऊ:LSG ने कैपिटल्स को 60% मैच हराए, विशाखापट्टनम में DC से पहली बार होगा सामना

IPL-18 में रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में MI ने CSK को 156 रन का टारगेट दिया। जवाब में कप्तान ऋतुराज गायकवाड और रचिन रवींद्र के अर्धशतक की बदौलत चेन्नई ने 6 विकेट पर 158 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
हर्षा भोगले ने लिखा- इंडिगो ऑफिशियल्स को डिनर पर बुलाऊंगा: जब तक टेबल न सजे, इंतजार कीजिएगा; कमेंटेटर फ्लाइट में देरी से नाराज थे

कैमरा और AI से लैस होंगी Apple Watches, मिलेगा iPhone 16 सीरीज वाला यह कमाल का फीचर Today Tech News

कैमरा और AI से लैस होंगी Apple Watches, मिलेगा iPhone 16 सीरीज वाला यह कमाल का फीचर Today Tech News

Malaysia to tighten semiconductor regulations under US pressure: Report Today World News

Malaysia to tighten semiconductor regulations under US pressure: Report Today World News