in

हरे निशान के साथ शेयर बाजार ने की शुरुआत, सेंसेक्स 76,600 के पार, निफ्टी में भी बढ़त – India TV Hindi Business News & Hub

हरे निशान के साथ शेयर बाजार ने की शुरुआत, सेंसेक्स 76,600 के पार, निफ्टी में भी बढ़त – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE मार्केट खुलने पर कुल 1,308 शेयरों में तेजी आई, 816 शेयरों में गिरावट आई।

घरेलू शेयर बाजार ने सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र की पॉजिटिव शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर 92.9 अंक की उछाल के साथ 76,613.28 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 29.75 अंक की उछाल के साथ 23,235.10 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। मार्केट खुलने पर कुल 1,308 शेयरों में तेजी आई, 816 शेयरों में गिरावट आई और 158 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स इंडेक्स में पावरग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक लाभ में रहे, जबकि सन फार्मा, जोमैटो और मारुति सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

किस सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त

खबर के मुताबिक, सेक्टोरल इंडेक्स में, निफ्टी ऑयल एंड गैस सबसे ज्यादा 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप पर देखा गया, फिर निफ्टी मेटल और रियल्टी ने जगह बनाई, जो क्रमशः 0.9 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत ऊपर रहे। निफ्टी बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में 0.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी फार्मा में सबसे अधिक 1.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

दुनिया के प्रमुख बाजार में आज का रुझान

गुरुवार को एसएंडपी 500 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद शुक्रवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में तेजी आई। बैंक ऑफ जापान ने नीतिगत दर में 25 आधार अंकों की वृद्धि करके इसे 0.5% कर दिया – जो 2008 के बाद से सबसे अधिक है और अर्थशास्त्रियों की अपेक्षाओं के मुताबिक है। जापान के बेंचमार्क निक्केई 225 इंडेक्स में 0.74% की वृद्धि हुई, जबकि टॉपिक्स में 0.63% की वृद्धि हुई। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 1.63% की वृद्धि हुई, जबकि चीन के CS1300 बेंचमार्क में 1.06% की वृद्धि हुई।




दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.64% की वृद्धि हुई, जबकि कोसडैक में 0.75% की वृद्धि हुई। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.37% ऊपर था। अमेरिका में रात भर एसएंडपी 500 में 0.53% की वृद्धि हुई, जो लगातार दूसरे सत्र में सर्वकालिक इंट्राडे उच्चतम स्तर को छूते हुए 6,118.71 पर बंद हुआ।

Latest Business News



[ad_2]
हरे निशान के साथ शेयर बाजार ने की शुरुआत, सेंसेक्स 76,600 के पार, निफ्टी में भी बढ़त – India TV Hindi

सेंसेक्स 329 अंक गिरकर 76,190 पर बंद:  निफ्टी भी 113 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप 1142 अंक टूटा Business News & Hub

सेंसेक्स 329 अंक गिरकर 76,190 पर बंद: निफ्टी भी 113 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप 1142 अंक टूटा Business News & Hub

महिलाओं में क्यों होती है आयरन की ज्यादा कमी, किन संकेतों से करें पता Health Updates

महिलाओं में क्यों होती है आयरन की ज्यादा कमी, किन संकेतों से करें पता Health Updates