[ad_1]
अंबाला: सावन शुरू होते ही त्योहारों की भी झड़ी लग जाती है. महिलाओं का लोकप्रिय पर्व हरियाली तीज यूं तो 7 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन अंबाला में पंजाबी महिलाओं ने आज ही धूमधाम से तीज मना लिया. हरियाली तीज का पर्व महिलाओं के लिए बहुत ही विशेष पर्व माना गया है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की आरोग्यता और सुखी जीवन की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. वहीं, कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की कामना के लिए इस व्रत को रखती हैं.
ऐसा कहा जाता है कि इस दिन माता पार्वती ने अपनी कठोर तपस्या से भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न किया था. वहीं इस दिन वृक्ष, नदियों और जल के देवता वरुण की भी पूजा की जाती है. हरियाली तीज को छोटी तीज और श्रावण तीज के नाम से भी जाना जाता है. हरियाणा में भी हरियाली तीज बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं झूला झूलती हैं और हाथों में मेहंदी लगाती हैं. नई पोशाक भी पहनती हैं.
अंबाला में महिलाओं ने मिलकर तीज बड़ी धूमधाम से मनाया. इस मौके पर महिलाएं नई-नई पोशाक पहनकर आईं. इस दौरान महिलाओं नाच-गाकर खूब एंजॉय करती नजर आईं. वहीं, हरियाली तीज कार्यक्रम के बारे में पंजाबी महिलाओं ने बताया कि आज वह नई-नई पोशाक पहनकर हरियाली तीज का पर्व मनाने के लिए इकट्ठा हुई हैं. इसमें वे पंजाबी लुक की ड्रेस पहनकर आई हैं और खूब मनोरंजन भी कर रही हैं.
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 20:29 IST
[ad_2]
Source link