[ad_1]
Last Updated:
Nuh Blast: हरियाणा के नूंह के सत्यम गन हाउस में ब्लास्ट से दुकान को भारी नुकसान हुआ, ताहिर हुसैन मालिक हैं. तीन-चार लोग घायल, पुलिस व दमकल विभाग जांच में जुटे. ASP आयुष यादव मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गई. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मेवात. हरियाणा के नूंह जिले में गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर एक गन हाउस में धमाका हुआ है. जोगीपुर रोड के ठीक पास सत्यम गन हाउस में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट की सूचना लगते ही दमकल विभाग की गाड़ी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.
ब्लास्ट की वजह से ना केवल सत्यम गन हाउस की दुकान की दीवारों के परखच्चे उड़ गए, बल्कि दुकान के द्वार पर लगे डोर के शीशे राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर तकरीबन 50 फीट दूर तक जाकर गिरे. इसके अलावा दुकान के बाहर खड़ी कुछ गाड़ियों में भी ब्लास्ट की वजह से नुकसान हुआ है. पुलिस विभाग व दमकल विभाग ने ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने के लिए अपनी जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, सत्यम गन हाउस कई साल पहले इसी स्थान पर खोला गया था. इसका मालिक ताहिर हुसैन बताया जा रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हथियार रिपेयरिंग करने वाला कर्मचारी एवं दुकान मालिक तथा कुछ अन्य लोग उस समय मौजूद दुकान में मौजूद थे और जिस समय यह हादसा हुआ, उस दौरान हथियारों में रिपेयरिंग का काम किया जा रहा था.
दुकान के अंदर काफी मात्रा में कारतूस इत्यादि रखे हुए थे, जिनमें आग पकड़ने के बाद ब्लास्ट हुआ और काफी नुकसान हुआ है. गनीमत रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन तीन – चार लोगों को चोट आने की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में सत्यम गन हाउस में कितना नुकसान हुआ है. इसका आकलन करने और हादसे के कारणों की जांच करने में टीम में जुटी हुई है. उसके बाद ही पूरी तरह से हादसे के बारे में पता चल सकेगा.

ब्लास्ट की सूचना लगते ही दमकल विभाग की गाड़ी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.
उधर, जैसे ही हादसे की खबर लगी तो भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए अभी भी भारी भीड़ वहां पर जुटी हुई थी. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी नूँह ले जाने की खबर सामने आई है. दमकल कर्मियों ने बताया कि उन्हें ब्लास्ट होने की सूचना पुलिस विभाग से मिली थी. आग पूरी तरह कंट्रोल में है. मामले के गंभीरता को देखते हुए एएसपी आयुष यादव घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मौके का निरीक्षण किया.
About the Author

Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K…और पढ़ें
[ad_2]



