[ad_1]
पंचकूला हादसे में क्षतिग्रस्त कार।
हरियाणा DGP रविवार को अपने एस्कॉर्ट वाहन के साथ पंचकूला से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि ITBP भानु, पंचकूला के पास एक बाइक और कार की आपस में भिड़ंत हो गई है। गंभीर स्थिति को देखते हुए डीजीपी और उनके साथ मौजूद पुलिस टीम ने घायल व्यक्ति को अपने निज
.
ITBP भानु, पंचकूला के पास हादसे में घायल बाइक सवार युवक की पहचान वीर बहादुर पुत्र दादीराम वासी शास्त्री नगर, मनीमाजरा चंडीगढ़ के तौर पर हुई। जो पंचकूला के सेक्टर-8 में पिछले 3 वर्ष से बतौर ड्राइवर काम कर रहा है। हालांकि घायल वीर बहादुर को गंभीर चोट नहीं आई है। घटना की जानकारी पाते ही DGP ओपी सिंह ने डीसीपी पंचकूला, सृष्टि गुप्ता को फोन कर पूरे मामले से अवगत करवाया।
पंचकूला में वह बाइक, जिस पर घायल युवक सवार था।
घायल को तुरंत पहुंचाएं अस्पताल : DGP हरियाणा DGP सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना होने पर सबसे पहले घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाना प्राथमिक कर्तव्य है। डीजीपी ने स्पष्ट किया कि सहायता करने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वारा कोई सवाल-जवाब नहीं किया जाएगा। हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि किसी भी सड़क दुर्घटना में संकोच न करें और घायल की जान बचाने के लिए तुरंत कार्रवाई करें। पुलिस विभाग ने इस घटना को एक प्रेरक उदाहरण के रूप में पेश किया है।
[ad_2]
हरियाणा DGP ने एस्कॉर्ट वाहन से अस्पताल पहुंचा घायल: कार-बाइक की टक्कर में घायल हुआ था युवक, डीसीपी पंचकूला को किया सूचित – Panchkula News