in

हरियाणा DGP की VIP सिक्योरिटी को लेकर बड़ी कार्रवाई: 72 की सुरक्षा हटाई, 200 पीएसओ वापस लिए; चौटाला बोले- OP सिंह विनाश की राह पर – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा DGP की VIP सिक्योरिटी को लेकर बड़ी कार्रवाई:  72 की सुरक्षा हटाई, 200 पीएसओ वापस लिए; चौटाला बोले- OP सिंह विनाश की राह पर – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा में वीआईपी सिक्योरिटी को लेकर हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला स्तर पर सिक्योरिटी को लेकर की गई रिव्यू मीटिंगों में 72 वीआईपी की सिक्योरिटी वापस ले ली गई है।

.

ये रिव्यू पूरे प्रदेश में थ्रेट, एक्सटॉर्शन कॉल के आधार पर दी गई सिक्योरिटी पर पुलिस ने किया है। इस फैसले से 200+ PSO को वीआईपी ड्यूटी से वापस बुलाया गया है।

डीजीपी ओपी सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर खुद पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि इसको लेकर लगातार रिव्यू किया जाता रहेगा। आगे लिखा है कि अब सुरक्षा केवल उन्हीं को मिलेगी, जिन्हें वास्तविक खतरा है।

उधर, जजपा के यूथ प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने आज गुरुवार को सिरसा में मीडिया से बातचीत करते हुए डीजीपी पर तीखा हमला किया। कहा कि डीजीपी भारतीय जनता पार्टी का एडवोकेट थोड़े ही है। एजेंट थोड़े ही है, वो तो प्रदेश के नौकर हैं। पहले चौधरी देवीलाल अधिकारियों को गांव में ले जाते थे। मगर, अब हालात बदल गए। नौकर होते हुए भी बॉस बनकर बैठे हैं। तानाशाह बनकर बैठे हैं, ओपी सिंह उनमें से एक हैं।

चौटाला यहां ही नहीं रुके, आगे कहा- नायब सैनी को समझ जाना चाहिए कि ये आदमी विनाश काल पर चल चुका है। ओपी सिंह ने तो फैसला ही कर लिया कि प्रदेश के बेड़ा गर्क करके छोड़ूंगा।

डीजीपी ओपी सिंह की ओर से की गई पोस्ट।

हाल में जजपा के बड़े नेताओं के सिक्योरिटी ली थी वापस सिक्योरिटी रिव्यू से पहले हरियाणा पुलिस की ओर से जजपा के कुछ बड़े चेहरों की सिक्योरिटी वापस ली गई है। इनमें पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला, जीजा देवेंद्र कादियान और दुष्यंत चौटाला के ससुर पूर्व ADGP परमजीत सिंह अहलावत शामिल हैं।

इनके अलावा जजपा की 10 दिसंबर को जींद में हुई एक रैली में “जेजेपी आएगी” गाना गाने वाले हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया और युवा JJP नेता विनेश गुर्जर की भी सिक्योरिटी वापस ली गई है। राहुल फाजिलपुरिया पर कुछ महीने पहले ही गुरुग्राम में बदमाशों ने हमला भी किया था।

चार दिन पहले हुई जींद रैली में दुष्यंत DGP को चिढ़ाने के लिए थार से पहुंचे थे। महिला नेता सुदेश सिवाच इसे चलाकर ले गई थीं।

चार दिन पहले हुई जींद रैली में दुष्यंत DGP को चिढ़ाने के लिए थार से पहुंचे थे। महिला नेता सुदेश सिवाच इसे चलाकर ले गई थीं।

दुष्यंत से विवाद के DGP एक्शन में दिख रहे दरअसल, वीआईपी सिक्योरिटी को लेकर डीजीपी ओपी सिंह पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से थार को लेकर हुए विवाद के बाद एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। 7 दिसंबर को जींद रैली में दुष्यंत चौटाला ने DGP ओपी सिंह को लेकर बयानबाजी की थी। दुष्यंत ने DGP के उस बयान की निंदा की थी, जिसमें कहा गया था कि थार और बुलेट चलाने वालों का दिमाग घुमा हुआ होता है।

इतना ही नहीं दुष्यंत ने DGP को चिढ़ाते हुए थार से जींद रैली में एंट्री ली थी और महिला से थार चलवाई थी। इस थार को हिसार की सुदेश सिवाच ने चलाया था।

यहां जानिए क्यों ली जा रही वीआईपी सिक्योरिटी वापस…

हरियाणा में VIP सिक्योरिटी लेने वालों की लंबी लिस्ट हरियाणा में अभी खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद प्रदेश के 34 VIP को जेड प्लस से लेकर एक्स श्रेणी की सिक्योरिटी मुहैया कराई जा रही है। इसी समीक्षा के आधार पर मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। साथ ही पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की भी जेड प्लस सुरक्षा जारी रखी गई है, जबकि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला वाई श्रेणी की सिक्योरिटी दी गई है।

INLD नेता अभय सिंह चौटाला को Y+ सिक्योरिटी दी गई है। इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के केस में फैसला सुनाने वाले सीबीआई जज जगदीप सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सोंधी और हरियाणा भाजपा प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब को हरियाणा पुलिस की तरफ से जेड सिक्योरिटी दी गई है।

एक्स श्रेणी में कई नेता और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी एक्स श्रेणी सुरक्षा घेरे की बात करें तो इनमें कई नेता और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। इनमें एचएसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष बाबा कर्मजीत सिंह, पूर्व सांसद कुमारी सैलजा, आईएएस शेखर दत्त, पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल की पत्नी जसमा देवी, एचएसजीपीसी के महासचिव रमणीक सिंह मान, बहादुरगढ़ के विधायक राजेंद्र जून, बहादुरगढ़ नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष सरोज राठी के नाम शामिल हैं।

साथ ही पंजाब के पूर्व डीजीपी ओपी शर्मा, हरियाणा के पूर्व डीजीपी बीएस संधू, पूर्व एडीजीपी सीआईडी अनिल कुमार राव, पूर्व एडीजीपी शरद कुमार को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।

—————- ये खबर भी पढ़ें….

दुष्यंत चौटाला के भाई-बहनोई, ससुर की सिक्योरिटी हटाई:जींद रैली में हरियाणा DGP पर बयानबाजी महंगी पड़ी; सिंगर की भी सुरक्षा वापस

हरियाणा में DGP ओपी सिंह और पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। 7 दिसंबर को जींद रैली में दुष्यंत चौटाला ने DGP पर बयानबाजी की थी। दुष्यंत ने DGP के उस बयान की निंदा की थी जिसमें कहा गया था कि थार और बुलेट चलाने वालों का दिमाग घुमा हुआ होता है। (पूरी खबरें पढ़ें)

[ad_2]
हरियाणा DGP की VIP सिक्योरिटी को लेकर बड़ी कार्रवाई: 72 की सुरक्षा हटाई, 200 पीएसओ वापस लिए; चौटाला बोले- OP सिंह विनाश की राह पर – Haryana News

MLA की सदस्यता रद्द करने की याचिका खारिज:  हाईकोर्ट के पंजाब स्पीकर को निर्देश- फैसला जल्दी लें, अकाली दल छोड़ आप में शामिल हुए हैं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

MLA की सदस्यता रद्द करने की याचिका खारिज: हाईकोर्ट के पंजाब स्पीकर को निर्देश- फैसला जल्दी लें, अकाली दल छोड़ आप में शामिल हुए हैं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Navy Chief in Brazil to strengthen India Brazil defence cooperation Today World News

Navy Chief in Brazil to strengthen India Brazil defence cooperation Today World News