in

हरियाणा CM हाउस समेत VIP घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर: अनिल विज का ऐलान; बोले- जल्द टेंडर करेंगे, प्रीपेड-पोस्टपेड का मिलेगा विकल्प – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा CM हाउस समेत VIP घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर:  अनिल विज का ऐलान; बोले- जल्द टेंडर करेंगे, प्रीपेड-पोस्टपेड का मिलेगा विकल्प – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा ऊर्जा मंत्री अनिल विज।

हरियाणा में जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टेंडर होंगें। प्रथम चरण में सीएम हाउस, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, विधायक, सांसद, मंत्री और मुख्यमंत्री आवासों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके पश्चात आम उपभोक्ताओं तक इस योजना को विस्तारित किया जाएगा।

.

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि बिजली मीटर में भी उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प चुन सकेंगे। उपभोक्ताओं को प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा, सोसायटीज में भी प्रत्येक व्यक्ति को स्मार्ट मीटर देने के संबंध में विचार चल रहा है।

बकाया वसूली के संबंध में जल्द होगी बैठक

गुरुवार को चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान विज ने कहा कि जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टेंडर होंगें। वहीं उन्होंने कहा कि “मैंने उस समय ही कहा था कि 3 माह के भीतर वसूली की प्रगति पर समीक्षा बैठक की जाएगी और बहुत जल्द इस विषय पर विस्तृत बैठक आयोजित कर अधिकारियों से रिपोर्ट ली जाएगी।

रिकवरी के लिए सख्ती होगी

मंत्री ने बताया कि बिजली बकाया से जुड़े कई मामले न्यायालयों में भी लंबित हैं और इन पर तेजी से कार्रवाई के लिए विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं। सरकारी भवनों और संस्थानों में बकाया राशि के सवाल पर उन्होंने कहा कि “सरकारी व अन्य सभी भवनों में बिजली की बकाया राशि की वसूली सख्ती से की जाएगी और भुगतान में आना-कानी होने पर कानून अनुसार कार्रवाई होगी।

सोलर पावर हाउस पर कार्य जारी

  • सोलर पावर हाउस स्थापित करने के लिए भूमि चिह्नित ​​​​​​: मंत्री विज ने जानकारी देते हुए कहा कि गांवों में सोलर पावर हाउस स्थापित करने के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है और इसे पायलट आधार पर शुरू किया जाएगा। हाल ही में उत्तर भारत के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में उन्होंने यह सुझाव रखा था, जिसे सभी मंत्रियों और अधिकारियों ने सराहा था।
  • प्रदेश बिजली के क्षेत्र में सरप्लस होगा: विज ने कहा कि “यदि प्रत्येक गांव के लोड की गणना कर उतनी क्षमता का सोलर पावर हाउस स्थापित कर दिया जाए तो गांव आत्मनिर्भर बनेंगे और प्रदेश बिजली के क्षेत्र में सरप्लस हो सकेगा। इससे बिजली सस्ती भी उपलब्ध होगी क्योंकि सौर ऊर्जा की लागत कम है।
  • केंद्र सरकार ठोस योजना लाएगी: उन्होंने बताया कि अंबाला की एक पंचायत ने पहले ही अपनी भूमि पर सोलर पावर हाउस लगाने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार जल्द ही इस संबंध में ठोस योजना लाएगी।

[ad_2]
हरियाणा CM हाउस समेत VIP घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर: अनिल विज का ऐलान; बोले- जल्द टेंडर करेंगे, प्रीपेड-पोस्टपेड का मिलेगा विकल्प – Haryana News

अनऑफिशियल टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया-ए 129 रन से आगे:  तीसरे दिन इंडिया-ए ने 403 रन बनाए, जुरेल का शतक, पडिक्कल की फिफ्टी Today Sports News

अनऑफिशियल टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया-ए 129 रन से आगे: तीसरे दिन इंडिया-ए ने 403 रन बनाए, जुरेल का शतक, पडिक्कल की फिफ्टी Today Sports News

अमेरिका ने भारतीय कंपनियों के अधिकारियों के वीजा रद्द किए:  परिजनों पर भी एक्शन; फेंटेनाइल ड्रग की तस्करी में शामिल होने का आरोप Today World News

अमेरिका ने भारतीय कंपनियों के अधिकारियों के वीजा रद्द किए: परिजनों पर भी एक्शन; फेंटेनाइल ड्रग की तस्करी में शामिल होने का आरोप Today World News