in

हरियाणा BJP सांसद का बेटा AAG बनाया: चंडीगढ़ में IAS अफसर की बेटी का पीछा करने का आरोपी; विपक्षी बोले- अंडरट्रायल क्रिमिनल अफसर लगाया – Fatehabad (Haryana) News Chandigarh News Updates

हरियाणा BJP सांसद का बेटा AAG बनाया:  चंडीगढ़ में IAS अफसर की बेटी का पीछा करने का आरोपी; विपक्षी बोले- अंडरट्रायल क्रिमिनल अफसर लगाया – Fatehabad (Haryana) News Chandigarh News Updates

[ad_1]

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के बेटे विकास बराला।

हरियाणा सरकार की ओर से भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को असिस्टेंट एडवोकेट जनरल (AAG) बनाया गया है। गृह एवं न्याय विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) सुमिता मिश्रा की ओर से 18 जुलाई को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए गए। खास ब

.

इन आदेशों के सामने आते ही विकास की नियुक्ति के साथ ही विवाद भी शुरू हो गया है। इसकी वजह ये है कि विकास बराला IAS अधिकारी की बेटी का पीछा कर यौन उत्पीड़न का आरोपी है। इस केस में अभी वह जमानत पर बाहर चल रहा है। विपक्ष ने भी इस मामले को लेकर सरकार को घेरा है।

इनेलो के डबवाली से विधायक आदित्य चौटाला ने कहा कि अंडर ट्रायल क्रिमिनल को लॉ ऑफिसर बना दिया है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट योगेश सिहाग ने कहा कि हाईकोर्ट के लॉ अधिकारी की सूची में मेरिट की बजाय भाई-भतीजावाद और पर्ची-खर्ची का बोलबाला साफ नजर आता है। ऐसे अयोग्य लॉ अधिकारी प्रदेश की ओर से कैसी पैरवी करेंगे?।

ये फोटो 2017 की है, जब राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के बेटे विकास बराला की बेल एप्लीकेशन खारिज हो गई थी।

विकास बराला का वह केस, जिससे नियुक्ति पर सवाल उठ रहे

  • तत्कालीन IAS की बेटी ने लगाए थे आरोप : साल 2017 में तत्कालीन IAS अफसर की बेटी ने पुलिस से शिकायत की थी। युवती ने बताया था, ‘मैं रात 12:15 बजे सेक्टर-8 मार्केट से कार में घर के लिए निकली थी। फोन पर फ्रेंड से बात कर रही थी कि तभी सेक्टर-7 के पास पता चला कि एक टाटा सफारी गाड़ी मेरा पीछा कर रही है। मैंने रास्ता बदलने की कोशिश की, तो आरोपियों ने गाड़ी से रास्ता रोककर मुझे सेक्टर-26 की ओर चलने पर मजबूर कर दिया।’
  • गाड़ी भगाकर बचाई जान : युवती ने आगे बताया कि अगले मोड पर दोबारा मुड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने फिर रास्ता ब्लॉक कर दिया। एक युवक गाड़ी से बाहर निकला और उसकी कार की ओर बढ़ा। इसके बाद मैंने कार रिवर्स कर राइट टर्न लिया और कार भगाई। इस बीच, मैंने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। अपनी लोकेशन बताई। घर पर पिता को सूचना दी। पीड़िता ने बताया, ‘तभी हाउसिंग बोर्ड के पास सॉलिटेयर होटल के निकट आरोपियों ने दोबारा रास्ता ब्लॉक कर दिया। अब मेरे भागने का कोई रास्ता नहीं था। एक आरोपी गाड़ी से उतरकर मेरी तरफ आया और कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन सेंट्रल लॉक होने के कारण दरवाजा नहीं खुला।’
  • युवती ने फोन करके गिरफ्तार करवाया : पीड़िता ने बताया था कि इस दौरान सूचना पर चंडीगढ़ पुलिस की PCR आ गई। पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को हाउसिंग बोर्ड लाइट पॉइंट के पास गिरफ्तार कर लिया। युवती ने पुलिस को फोन कर दोनों को गिरफ्तार करवाया। इसके बाद FIR दर्ज हुई तो मामला चर्चा में आया।
  • 5 महीने बाद कोर्ट से मिली थी जमानत : गिरफ्तारी के बाद विकास बराला पांच महीने जेल भी बंद रहा था। इसे बाद उसे पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। निचली अदालत ने 4 बार जमानत याचिका खारिज कर हुई थी। इसके बाद विकास बराला के वकील ने नियमित जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था। तब विकास को जनवरी 2018 में जमानत मिल पाई थी। वर्तमान में विकास बराला और उसका दोस्त आशीष इस मामले में जमानत पर है।
  • जब घटना हुई, पिता सुभाष बराला प्रदेश अध्यक्ष थे : 2017 में जब यह घटना हुई थी, उस समय विकास बराला के पिता सुभाष बराला बीजेपी के हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष थे। इसलिए विकास की गिरफ्तारी का मामला राजनीति गलियारों में सुर्खियां बना था। मामला तत्कालीन IAS की बेटी से जुड़ा होने की वजह से ही विकास की गिरफ्तारी हुई थी।
सरकार की ओर से जारी किया नियुक्ति पत्र, जिसमें विकास का नाम है, हालांकि आगे बराला नहीं लिखा हुआ है लेकिन ई-मेल ID में विकास बराला पढ़ा जा ासकता है।

सरकार की ओर से जारी किया नियुक्ति पत्र, जिसमें विकास का नाम है, हालांकि आगे बराला नहीं लिखा हुआ है लेकिन ई-मेल ID में विकास बराला पढ़ा जा ासकता है।

विकास की नियुक्ति पर विपक्ष ने क्या-क्या कहा…

इनेलो विधायक बोले- बीजेपी ने भाई-भतीजावाद किया इनेलो के डबवाली से विधायक आदित्य चौटाला ने भी विकास बराला की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एजी ऑफिस में जितनी भी नियुक्तियां हुई है, उसमें बीजेपी ने भाई-भतीजावाद किया है। बीजेपी नेताओं के परिजनों को एडजस्ट किया गया है। अंडर ट्रायल क्रिमिनल को लॉ ऑफिसर बना दिया है, यह कितनी अंधेरगर्दी है। सारे सिफारिशी लगाए हैं।

आदित्य चौटाला, विधायक, डबवाली।

आदित्य चौटाला, विधायक, डबवाली।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बोले- खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट योगेश सिहाग ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से जारी की गई हाईकोर्ट के लॉ अधिकारी की सूची में मेरिट की बजाय भाई-भतीजावाद तथा पर्ची-खर्ची का बोलबाला साफ नजर आता है। इसमें भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला का भी नाम शामिल है।

विकास बराला पर युवती से छेड़छाड़ का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उसका वकालत का भी कोई खास अनुभव नहीं है। इसी तरह कई अन्य नेताओं के रिश्तेदारों को लॉ अधिकारी लगाया गया है, जो मेरिट में आने के लायक नहीं है।

——————-

विकास बराला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

हरियाणा BJP सांसद के बेटे का छेड़छाड़ केस:2 इंस्पेक्टर चंडीगढ़ कोर्ट में पेश; IAS की बेटी ने कहा था-मेरा पीछा किया, सेंट्रल लॉक से बची

हरियाणा से BJP के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के बेटे विकास बराला के IAS की बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में चंडीगढ़ की एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (ACJM) कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट की तरफ से तलब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश और इंस्पेक्टर (अब रिटायर्ड) सतनाम सिंह भी पेश हुए। (पूरी खबर पढ़ें)

[ad_2]
हरियाणा BJP सांसद का बेटा AAG बनाया: चंडीगढ़ में IAS अफसर की बेटी का पीछा करने का आरोपी; विपक्षी बोले- अंडरट्रायल क्रिमिनल अफसर लगाया – Fatehabad (Haryana) News

ओकरा का पानी पीने के 6 बड़े फायदे, जानिए कैसे Health Updates

ओकरा का पानी पीने के 6 बड़े फायदे, जानिए कैसे Health Updates

Daily Quiz | On events happened on July 23 Today World News

Daily Quiz | On events happened on July 23 Today World News