in

हरियाणा BJP नेता दीपक हुड्डा का आरोप, थाने में वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर पत्नी स्वीटी बुरा ने पीटा, एक और FIR दर्ज Haryana News & Updates

हरियाणा BJP नेता दीपक हुड्डा का आरोप, थाने में वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर पत्नी स्वीटी बुरा ने पीटा, एक और FIR दर्ज Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

हरियाणा के इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा ने पत्नी स्वीटी बूरा और उनके परिजनों पर थाने में मारपीट का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों के बीच दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी के मामले चल रहे हैं.

दीपक और स्वीटी बुरा अब तलाक लेंगे.

हाइलाइट्स

  • दीपक हुड्डा ने पत्नी स्वीटी बूरा पर थाने में मारपीट का आरोप लगाया.
  • दोनों पक्षों के बीच दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी के मामले चल रहे हैं.
  • दीपक और स्वीटी दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है.

हिसार.हरियाणा के इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर और नेशनल टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के साथ थाने में मारपीट की गई है. उन्होंने इसकी शिकायत हिसार के सदर थाने में दर्ज करवाई है. दीपक का आरोप है कि हिसार महिला थाने में उनकी पत्नी, इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा, ने उनके साथ मारपीट की. शिकायत में दीपक ने स्वीटी के पिता और मामा का नाम भी शामिल किया है. दीपक की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच चल रहे धोखाधड़ी, मारपीट और दहेज उत्पीड़न के मामले में इन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था.

पूर्व कबड्डी खिलाड़ी और भाजपा नेता दीपक हुड्डा ने बताया कि 25 फरवरी को दर्ज हुए मुकदमे में पूछताछ के लिए उन्हें 15 मार्च को हिसार महिला थाने में बुलाया गया. इस दौरान दूसरे पक्ष से स्वीटी बूरा और उसके परिजनों को भी बुलाया गया था. इस मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की गई. सभी थाना प्रभारी कार्यालय में मौजूद थे.

थाने में ही कहासुनी हो गई

दीपक हुड्डा ने बताया कि इसी दौरान उनकी और पत्नी स्वीटी के बीच कहासुनी हो गई. दोनों एक-दूसरे को कोसने लगे और तरह-तरह के आरोप लगाने लगे. इसके बाद आपस में धक्कामुक्की हो गई. दूसरे पक्ष के स्वीटी के पिता और मामा भी वहां मौजूद थे और उन्होंने भी धक्कामुक्की में स्वीटी का साथ दिया.

मारपीट में चोटें आईं

दीपक का कहना है कि बात धक्कामुक्की पर नहीं रुकी. इसके बाद स्वीटी और उसके पिता व मामा ने उनके साथ मारपीट की. इस मारपीट में उन्हें काफी चोटें आईं. इसके बाद वह हिसार के सिविल अस्पताल गए. वहां से इलाज कराने के बाद 16 मार्च को सदर थाने गए और शिकायत दर्ज करवाई.

18 दिन पहले दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी थी

हिसार की रहने वाली वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति और इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की FIR दर्ज करवाई थी. दोनों की 3 साल पहले शादी हुई थी. हिसार में दर्ज FIR में स्वीटी ने आरोप लगाया था कि पति हुड्डा ने उनके साथ मारपीट की. शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उन्हें कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया. वहीं, पति दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर रोहतक में शिकायत दी थी.

दीपक का कहना था कि स्वीटी ने सोते हुए उनका सिर फोड़ा और उन पर चाकू से हमला किया. बता दें कि स्वीटी और दीपक इस वक्त BJP के नेता हैं. दीपक ने महम सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था और हार गए थे. हालांकि, स्वीटी बूरा को भाजपा ने टिकट नहीं दी थी.

homeharyana

#

हरियाणा BJP नेता का आरोप, थाने में वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर पत्नी ने पीटा, FIR

[ad_2]

शारीरिक संबंध बनाते वक्त पार्टनर का गला क्यों घोंटने लगते हैं युवा? Health Updates

शारीरिक संबंध बनाते वक्त पार्टनर का गला क्यों घोंटने लगते हैं युवा? Health Updates

China lost  billion from Sri Lankan debt restructuring Today World News

China lost $7 billion from Sri Lankan debt restructuring Today World News