{“_id”:”691586c0c9458e78f0050cad”,”slug”:”daughters-of-haryana-and-himachal-pradesh-displayed-enthusiasm-and-participated-enthusiastically-in-agniveer-r-2025-11-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हरियाणा-हिमाचल की बेटियों ने दिखाया जोश, अग्निवीर भर्ती में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला छावनी में एक बार फिर से अग्निवीर बनने के लिए युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। 8 नवंबर से छावनी के खड़गा स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों के युवाओं ने भाग लिया। इस भर्ती में पहले पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया। वहीं वीरवार सुबह हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों ने अग्निवीर बनने के लिए फिजिकल टेस्ट दिया। खास बात यह रही कि महिला अभ्यर्थियों में सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का जज्बा साफ नजर आया। यह भर्ती सेना भर्ती कार्यालय अंबाला के माध्यम से कराई जा रही है, और युवाओं की भारी संख्या ने इस प्रक्रिया को सफल और उत्साहपूर्ण बनाया है।