in

हरियाणा स्टेट गेम्स : फेंसिंग में जिले के चार खिलाड़ियों ने जीते पदक Latest Haryana News

हरियाणा स्टेट गेम्स : फेंसिंग में जिले के चार खिलाड़ियों ने जीते पदक  Latest Haryana News

[ad_1]

रेवाड़ी। हरियाणा स्टेट गेम्स में रेवाड़ी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। फेंसिंग प्रतियोगिता में रेवाड़ी के चार खिलाड़ियों ने एक गोल्ड और तीन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं।

सचिन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर रेवाड़ी का मान बढ़ाया जबकि अनुप्रिया, कुणाल और अंकित ने अपने-अपने वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से जिला खेल परिसर में खुशी का माहौल है।

जिला खेल अधिकारी ममता ने बताया कि फेंसिंग में खिलाड़ियों ने लगातार अभ्यास और मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह सफलता युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रेरित करेगी।

विशाल ने बताया कि स्टेट गेम्स में प्रदेशभर से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें रेवाड़ी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा।

खिलाड़ियों की सफलता पर जिला खेल अधिकारी ने बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ी हर स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा और मार्गदर्शन दिया जा रहा है ताकि वे भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करें।

खिलाड़ियों के परिजनों और प्रशिक्षकों ने उनकी इस उपलब्धि पर गर्व जताया और कहा कि निरंतर मेहनत और अनुशासन से रेवाड़ी के खिलाड़ी जल्द ही देश के लिए भी मेडल जीतेंगे।


लंबी है सचिन की उपलब्धियों की सूची

तलवारबाजी खेल को बढ़ावा देने का श्रेय राजपाल यादव को जाता है। वह खेल प्रतिभाओं को तराशने में निरंतर जुटे हैं। उनके मार्गदर्शन में सात साल के खेल कॅरिअर में अभ्यास करने और प्रतियोगिताओं में खेलते हुए सचिन ने 24 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में न केवल पदक जीते। सचिन ने वर्ष 2018 में तलवारबाजी खेलना शुरू किया था। महाराष्ट्र के शिरड़ी में चार से छह अगस्त 2018 को हुई नौवीं मिनी नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खेलने की शुरूआत की थी। सचिन के राष्ट्रीय स्तर पर पहचान महाराष्ट्र के नासिक में छह से आठ अगस्त 2019 को हुई 10वीं मिनी नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ के साथ हुई। इसी प्रतियोगिता में हरियाणा विजेता रही थी। वर्तमान मे सचिन सब जूनियर के साथ जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी पदक विजेता बने हुए हैं। सचिन ने 31 जुलाई 2022 को दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में संपन्न अखिल भारत खेलो इंडिया कैडेट रैंकिंग चैंपियनशिप में तृतीय रैंक प्राप्त किया था।


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी पदक पाने की प्रतीक्षा

2 जनवरी 2009 को जन्मे सचिन अपने छोटे खेल करियर में छह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। हालांकि, उन्हें अभी पदक का इंतजार है। वह 13 से 16 अगस्त 2022 तक इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी आफ इस्ट लंदन में आयोजित जूनियर कामनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप, 16 से 18 दिसंबर 2022 व 13 से 15 दिसंबर 2024 को थाइलैंड के बैंकाक में आयोजित विश्व कप 16 से 25 फरवरी 2024 को बहरीन के मनामा में आयोजित एशियन चैंपियनशिप, इसी वर्ष दो से नौ मार्च तक उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित जूनियर एवं कैडेट एशियन चैंपियनशिप में भारत की आरे से प्रतिभागिता कर चुके हैं। वर्ष 2025 में भी वह 19 से 28 फरवरी को कुवैत में आयोजित एशियन कैडेट एवं जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप, सात से 15 अप्रैल को चीन के वुक्शी शहर में आयोजित जूनियर और कैडेट विश्व चैंपियनशिप में प्रतिभागिता कर चुके हैं।

[ad_2]
हरियाणा स्टेट गेम्स : फेंसिंग में जिले के चार खिलाड़ियों ने जीते पदक

Rewari News: अवैध रूप से विकसित कॉलोनी में निर्माण गिराया  Latest Haryana News

Rewari News: अवैध रूप से विकसित कॉलोनी में निर्माण गिराया Latest Haryana News

Rewari News: रेवाड़ी-रींगस और जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस का 30 तक होगा संचालन  Latest Haryana News

Rewari News: रेवाड़ी-रींगस और जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस का 30 तक होगा संचालन Latest Haryana News