in

हरियाणा से होकर गुजेरगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: पंजाब-बिहार के बीच 20 सितंबर से शुरू, अब अंबाला तक आएगी जम्मूतवी – Panchkula News Chandigarh News Updates

हरियाणा से होकर गुजेरगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन:  पंजाब-बिहार के बीच 20 सितंबर से शुरू, अब अंबाला तक आएगी जम्मूतवी – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

उत्तर रेलवे ने त्योहारों के दौरान बढ़े यात्रियों को देखते हुए बिहार-पंजाब के बीच हरियाणा से होकर नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन की शुरूआत 20 सितंबर से होगी। जिसका हरियाणा के अंबाला और यमुनानगर स्टेशनों पर ठहराव होगा।

.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि गाड़ी संख्या नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 14628/14627 का संचालन करने का निर्णय लिया है। इस रेलगाड़ी की नियमित सेवा 20 सितंबर से प्रत्येक शनिवार को पंजाब के छेहरटा से रवाना होकर बिहार पहुंचेगी तथा 22 सितंबर 2025 को प्रत्येक सोमवार बिहार के सहरसा से रवाना होकर पंजाब पहुंचेगी। ट्रेन में श्यनयान व सामान्य श्रेणी के ही डिब्बे रहेंगे।

जम्मूतवी अब अंबाला तक चलेगी

बिहार के भागलपुर से चलकर अमृतसर जाने वाले गाड़ी संख्या 15097 को 2 अक्टूबर तक आंशित तौर पर रद्द किया गया है। ट्रेन अब अमृतसर की बजाए हरियाणा के अंबाला कैंट जंक्शन तक ही जाएगी। जो भागलपुर स्टेशन से 18 सितंबर को रात 11 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर यूपी के रास्ते हरियाणा के अंबाला जंक्शन पर 20 सितंबर को सुबह 5 बजकर 44 मिनट पर पहुंचेगी। सामान्य दिनों में आंशिक कैंसिल नहीं होने पर गाड़ी संख्या 15097 जम्मूतवी स्टेशन पर दोपहर 1 बजे पहुंचती है।

[ad_2]
हरियाणा से होकर गुजेरगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: पंजाब-बिहार के बीच 20 सितंबर से शुरू, अब अंबाला तक आएगी जम्मूतवी – Panchkula News

वर्ल्ड अपडेट्स:  भारत ने बेलारूस-रूस युद्ध अभ्यास में हिस्सा लिया, 333 जेट और पनडुब्बियों सहित 247 जहाज शामिल हुए Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स: भारत ने बेलारूस-रूस युद्ध अभ्यास में हिस्सा लिया, 333 जेट और पनडुब्बियों सहित 247 जहाज शामिल हुए Today World News

Gurugram News: स्वास्थ्य जांच शिविर में  पहुंचे मंत्री राजेश नागर  Latest Haryana News

Gurugram News: स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंचे मंत्री राजेश नागर Latest Haryana News