in

हरियाणा से राजस्थान के लिए 3 स्पेशल ट्रेन होंगी शुरू: रेवाड़ी-रींगस और भिवानी-जयुपर के बीच सफर होगा आसान, दिसंबर माह का शेड्यूल जारी – Panchkula News Chandigarh News Updates

हरियाणा से राजस्थान के लिए 3 स्पेशल ट्रेन होंगी शुरू:  रेवाड़ी-रींगस और भिवानी-जयुपर के बीच सफर होगा आसान, दिसंबर माह का शेड्यूल जारी – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा से राजस्थान के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने 3 स्पेशल ट्रेन दिसंबर में शुरू करने का फैसला लिया है। रेवाड़ी से रींगस के बीच 2 नई स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही हैं तो वहीं भिवानी से जयपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन रहेगी।

.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रेवाड़ी-रींगस के बीच एक ट्रेन 15 तो दूसरी 13 ट्रिप लगाएगी। वहीं भिवानी से जयपुर के बीच दोनों तरफ से हर रोज यात्रियों को स्पेशल ट्रेन का लाभ मिल सकेगा।

भिवानी-जयुपर स्पेशल ट्रेन की विशेष बात

  • गाड़ी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन जयपुर से सुबह 7.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल भिवानी से प्रतिदिन शाम 4.05 बजे रवाना होकर रात 11.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
  • रेलसेवा मार्ग में हरियाणा के निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • रेलसेवा में 9 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे।

रेवाड़ी से रींगस स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 09633, रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 1, 4, 6, 7, 13, 14, 15, 20, 21, 25, 27, 28, 29, 30, 31 दिसंबर को (15 ट्रिप) रेवाड़ी से रात 10.50 बजे रवाना होकर 01.35 बजे रींगस पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 2, 5, 7, 8, 14, 15, 16, 21, 22, 26, 28, 29, 30, 31, दिसंबर 2025 व 1 जनवरी 2026 को (15 ट्रिप) रींगस से सुबह 2.20 बजे रवाना होकर सुबह 5.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। रेलसेवा में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे।
  • गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा 1, 4, 6, 7, 13, 14, 15, 20, 21, 25, 27, 28, व 31 दिसंबर 2025 को (13 ट्रिप) रेवाड़ी से सुबह 11.45 बजे रवाना होकर दोपहर 2.45 बजे रींगस पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 1, 4, 6, 7, 13, 14, 15, 20, 21, 25, 27, 28 व 31 दिसंबर 2025 को (13 ट्रिप) रींगस से दोपहर 3.05 बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। रेलसेवा में 8 साधारण श्रेणी एवं गार्ड श्रेणी के 2 डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।

[ad_2]
हरियाणा से राजस्थान के लिए 3 स्पेशल ट्रेन होंगी शुरू: रेवाड़ी-रींगस और भिवानी-जयुपर के बीच सफर होगा आसान, दिसंबर माह का शेड्यूल जारी – Panchkula News

Gurugram News: ऊर्जा दक्षता पर पेंटिंग प्रतियोगिता में शहर की खुशबू रही प्रथम  Latest Haryana News

Gurugram News: ऊर्जा दक्षता पर पेंटिंग प्रतियोगिता में शहर की खुशबू रही प्रथम Latest Haryana News

धर्मनगरी में बोले पीएम: हरियाणा संतों-गुरुओं की धरती, हमें पवित्र स्थलों को पहचान दिलाने का मिला मौका Latest Haryana News

धर्मनगरी में बोले पीएम: हरियाणा संतों-गुरुओं की धरती, हमें पवित्र स्थलों को पहचान दिलाने का मिला मौका Latest Haryana News