in

हरियाणा से फरार पंजाब AAP विधायक ऑस्ट्रेलिया भागे: पठानमाजरा बोले- CM भगवंत मान अनुभवहीन, मंत्री डमी-MLA की पांच पैसे की औकात नहीं – Ludhiana News Today World News

हरियाणा से फरार पंजाब AAP विधायक ऑस्ट्रेलिया भागे:  पठानमाजरा बोले- CM भगवंत मान अनुभवहीन, मंत्री डमी-MLA की पांच पैसे की औकात नहीं – Ludhiana News Today World News

[ad_1]

पंजाब के सनौर से विधायक हरमीत पठानमाजरा।- फाइल फोटो

पंजाब के पटियाला जिले के विधानसभा हलके सनौर से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत पठानमाजरा ऑस्ट्रेलिया भाग गए हैं। वह रेप केस में गिरफ्तारी के वक्त हरियाणा के करनाल से फरार हुए थे। यह खबर तब सामने आ रही है, जब पठानमाजरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

.

पठानमाजरा ने ऑस्ट्रेलिया में एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया और खुद पर हो रही कार्रवाई पर पंजाब के सीएम को घेरा। उन्होंने सीएम भगवंत मान को बेतजुर्बा बताया और कहा कि सूबे के मंत्री व एमएलए डमी बनकर रह गए। सरकार में एमएलए की पांच पैसे की औकात नहीं है। निजी चैनल पर 7 नवंबर को ये इंटरव्यू अपलोड किया गया।

पठानमाजरा ने कहा कि वो अभी आस्ट्रेलिया में हैं। अभी मैं किसी के साथ टच में नहीं हूं। बेल करवाने के बाद अपने हलके में जाऊंगा और फिर लोगों से मुलाकात करके तय करूंगा कि अगला कदम क्या होगा।

पठानमाजरा ने ये भी कहा कि पंजाब में 1000 रुपए महिलाओं को दिए नहीं बिहार जाकर 3000 रुपए का वादा कर रहे। यही इनका झूठ बोलने का सिस्टम है। हालांकि इस मामले में अभी आम आदमी पार्टी या सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पटियाला के सिविल लाइन थाने में 3 सितंबर को AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा के खिलाफ FIR दर्ज हुई। आरोप है कि उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताकर एक महिला को धोखा दिया।

पुलिस के अनुसार, हरियाणा के करनाल जिले के डाबरी गांव में उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया था। इस दौरान समर्थकों ने पुलिस पर फायरिंग और पथराव किया। हंगामे के बीच पठानमाजरा स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर गाड़ियों में फरार हो गए।

FIR दर्ज होने से पहले पठानमाजरा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर दिल्ली की AAP लीडरशिप पर सवाल उठाए थे।

इंटरव्यू में पठानमाजरा की अहम बातें…

  • मुझ पर झूठा केस दर्ज​​​​​​ किया, ये फैमिली मैटर:​ पठानमाजरा ने इंटरव्यू में कहा है कि उन पर झूठा मुकदमा दर्ज किया है। इस मुकदमे की सच्चाई यह है कि इसी मामले में डीआईजी स्तर का अधिकारी यह रिपोर्ट हाईकोर्ट में दे चुका है कि यह इनका फैमिली मैटर है और इसमें धारा 376 नहीं बनती। अब उसी मामले में एक सब इंस्पेक्टर स्तर का अधिकारी इसी मामले में एफआईआर दर्ज कर रहा है।
  • CM को तजुर्बा हो तो MLA होता है पावरफुल: MLA ने आगे कहा कि जिस सूबे का सीएम तजुर्बेकार होता है उस सूबे का MLA पावरफुल होता है। क्योंकि सीएम एक-एक MLA की बात सुनता है और उसके हिसाब से काम करता है। जहां सीएम को तजुर्बा नहीं होता है, वहां MLA डमी बन जाता है। यही कुछ पंजाब में हो रहा है।
  • केजरीवाल जो बोलेंगे वही मुद्दा उठाएंगे पंजाब CM: पठानमाजरा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो बोलेंगे पंजाब के सीएम वही मुद्दा उठाएंगे। सीएम को पंजाब के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है। सीएम MLA से बात नहीं करते हैं, इसलिए उन्हें पंजाब के मुद्दे पता ही नहीं हैं। दिल्ली वालों को पंजाब के मुद्दों के बारे में पता ही नहीं। इसीलिए पंजाब के मुद्दे गायब हैं।
  • सरकार में हमारी पांच पैसे की औकात नहीं है: विधायक ने कहा कि सरकार में MLA की पांच पैसे की औकात नहीं है। सभी MLA टाइम काट रहे हैं। डमी बनकर बैठे हैं। जो आवाज खोलता है, उसके खिलाफ कार्रवाई हो जाती है। इसलिए सभी विधायक चुपचाप बैठे रहते हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी के मामले में एक भी विधायक नहीं बोल पाया।
  • अधिकारी कृष्ण कुमार ने सारा पंजाब डुबोया: पठानमाजरा ने कहा कि IAS अधिकारी कृष्ण कुमार ने सारा पंजाब डुबोया। सिंचाई महकमे के अफसर व कर्मचारी बार-बार ग्राउंड रिपोर्ट देते रहे, लेकिन कृष्ण कुमार ने उनकी नहीं सुनी। जिसकी वजह से पंजाब बाढ़ में डूब गया। कृष्ण कुमार जिस महकमे में गया उसमें ताले लगा दिए। स्कूल बंद करवाए।
  • अगली बार कृष्ण के कारनामे बताऊंगा: उन्होंने कहा कि अगर अगली सरकार में उन्हें जिम्मेदारी मिली तो वह कृष्ण के कारनामे सरकार के सामने बताएंगे और एक-एक मामले की जांच करवाएं। उससे साफ हो जाएगा कि कृष्ण कुमार ने क्या क्या किया है।
  • दिल्ली इलेक्शन तक भगवंत मान की थोड़ी बहुत चलती थी: पठानमाजरा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जेल से आकर दिल्ली के लोगों को कहा था कि अगर उन्हें लगता है कि वो करप्ट हैं तो उन्हें वोट न दें। दिल्ली के लोगों ने वोट न देकर कह दिया कि वो क्या हैं। जब तक दिल्ली इलेक्शन नहीं हारे थे तब तक भगवंत मान की थोड़ी बहुत चलती थी।
  • भगवंत मान की कोई सुनता ही नहीं: उन्होंने कहा कि अब तो भगवंत मान की कोई सुनता ही नहीं है। किसी को अगर कोई काम करवाना हो तो वो सीधे दिल्ली पहुंच जाते हैं। पंजाब किसी पर डिपेंड नहीं हो सकता है। जिस दिन पंजाबियों की अणख जाग गई तो वो उस दिन यहां से सब भाग जाएंगे।
  • मेरा पेज पंजाब व इंडिया में बंद करवा दिए: पठानमाजरा ने कहा कि पंजाब सरकार ने उनके सोशल मीडिया पेज पंजाब व इंडिया में बंद कर दिए। मैंने ऐसा क्या क्राइम किया कि मेरे सोशल मीडिया पेज बंद कर दिए। बलकार सिंह, कुलदीप सिंह धालीवाल सही काम करते थे। वो घर में बैठे हैं।
  • पंजाब में नशा खत्म करना है तो अफीम पोस्त के ठेके खोलो: विधायक ने कहा वह कई बार सरकार को कह चुके हैं कि पंजाब में से चिट्‌टा खत्म करना है तो अफीम व पोस्त की खेती शुरू करवाकर इसके ठेके खोलो। ये नशे किसी की जान नहीं लेते। नशा करने वाले चिट्‌टे से छूट जाएंगे, तब धीरे धीरे इनको बंद करें।
  • MLA पहले था सीएम का रिश्तेदार बाद में बना: पठानमाजरा ने कहा कि वो एमएलए पहले बन गए थे और सीएम का रिश्तेदार बाद में बना। उन्होंने कहा कि सीएम साहब ने जब शादी की तो उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर का मायका परिवार व उनके अपने ससुराल परिवार के अच्छे संबंध हैं। वो भतीजी लगती हैं। सीएम का रिश्तेदार होने से फर्क तो पड़ता है।
  • दिल्ली वालों को न पंजाबियों से मतलब न एससी भाईचारे से: पठानमाजरा ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि दिल्ली वालों को पंजाबियों और एससी भाईचारे से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक भी सिख मंत्री नहीं बनाया। पंजाब में एससी डिप्टी सीएम का वादा किया लेकिन बनाया नहीं। एमएलए देव मान ने मुद्दा उठाया तो उन्हें साइड लाइन कर दिया।
  • मंत्री-एमएलए खुद को जगाओ एक साल है अभी: पठानमाजरा ने कहा कि प्रदेश के हालात सुधर सकते हैं इसके लिए सभी को जागना होगा। उन्होंने पंजाब के मंत्रियों व विधायकों को कहा है कि खुद जाग जाओ एक साल का वक्त पड़ा है। सभी जाग गए तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।
  • तरनतारन में लोग इनको जवाब दे देंगे: पठानमाजरा ने कहा कि ये इतने बौखला गए हैं कि चंडीगढ़ में शीश महल की बात सामने आई तो इन्होंने अखबारों की गाड़ियां ही रोक दी ताकि लोगों तक खबर न जाए। पठानमाजरा ने कहा कि तरनतारन के लोग इन्हें जवाब दे देंगे। उन्हें पता चला है कि तरनतारन में ये बुरी तरह से हार रहे हैं अगर इन्होंने ठीक से चुनाव करवाए तो।
  • आपके 20 भी आ गए तो समझना कामयाब हैं: पठानमाजरा ने कहा कि जो हालात इस समय पंजाब में हैं, उसके हिसाब से 2027 में आम आदमी पार्टी का सफाया होना साफ है। उन्होंने कहा कि अगर इनकी 20 सीटें भी आ गई तो समझ लो कि ये कामयाब हैं। लोग नहीं चाहते कि पंजाब का कुछ बने। पठानमाजरा ने कहा कि भगवंत मान दिल्ली वालों को भगा दे और अपने मंत्रियों विधायकों की सुने तो फिर से सरकार बना देंगे।
  • कांग्रेस में क्लेश, भाजपा के चांस: पठानमाजरा का कहना है कि कांग्रेस में इस समय क्लेश चल रहा है। इसलिए उनका भविष्य भी ज्यादा अच्छा नहीं दिख रहा है। भाजपा अगर किसानों के साथ बैठकर उनके मुद्दे सुलझा दे तो उनके चांस बनते हैं। उन्होंने कहा कि लोग उन पर आरोप लगा रहे हैं कि वो भाजपा के साथ मिल गए हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।
  • AAP सब मुद्दे भूल गई: पठानमाजरा ने कहा कि पंजाब में 117 हलके हैं और सभी हलकों के अपने मुद्दे हैं। आप ने कुछ मुद्दे जनता के सामने रखे थे जिनमें गनमैन कल्चर, चंडीगढ़ पर पंजाब का हक, गैंगस्टर खत्म करना प्रमुख थे। आप इन सभी मुद्दों को भूल गई है।बात वही करनी चाहिए जो संभव हो। गनमैन के बिना नेता हो ही नहीं सकता। फिर इस तरह की बात करने का क्या फायदा।
  • पर्चे कर-करके बन रहे गैंगस्टर: पंजाब में गैंगस्टर कल्चर बढ़ने के मुद्दे पर पठानमाजरा ने कहा कि इसके लिए सिस्टम जिम्मेदार है। युवाओं पर इतने पर्चे किए जा रहे हैं कि वो फिर उसी दुनिया का हिस्सा बन रहे हैं। सिस्टम ने तो मुझे भी गैंगस्टर बना दिया। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर बने युवाओं से सरकार को बात करके उन्हें वापस मुख्य धारा में लाने के लिए मौका देना चाहिए। जो वापस आना चाहता है उसे मौका दें नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
महिला ने सोशल मीडिया पर विधायक पठानमाजरा से शादी की फोटो अपलोड की थी।

महिला ने सोशल मीडिया पर विधायक पठानमाजरा से शादी की फोटो अपलोड की थी।

अब जानिए, पठानमाजरा पर दर्ज FIR में अहम बातें…

  • तलाकशुदा बनकर पीड़िता को धोखा दिया: FIR के अनुसार, विधायक पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला को यह कहकर धोखा दिया कि वह तलाकशुदा हैं और विवाह के लिए रिश्ते की तलाश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हुई पहचान से शुरू हुआ यह रिश्ता धीरे-धीरे विवाह और फिर शारीरिक शोषण तक पहुंच गया।
  • 2013 में फेसबुक के जरिए हुई मुलाकात: शिकायतकर्ता ने बताया है कि साल 2013-14 में उसकी मुलाकात पठानमाजरा से फेसबुक के जरिए हुई थी। उस समय विधायक ने खुद को तलाकशुदा बताते हुए विवाह का प्रस्ताव रखा और लंबे समय तक रिश्ता बनाए रखा।
  • आनंदकारज हुआ, खुद को तलाकशुदा बताया: 14 अगस्त 2021 को लुधियाना के जगराओं स्थित गुरुद्वारे पत्ती मुल्तानी में दोनों का आनंद कारज (शादी) हुआ। इस दौरान पठानमाजरा ने गुरुद्वारे के ग्रंथी के सामने भी खुद को तलाकशुदा बताया। महिला का कहना है कि विवाह के बाद उसे लुधियाना के मजीठिया एन्क्लेव स्थित एक मकान में रखा गया, जहां वह खुद को विधायक की कानूनी पत्नी मानकर उनके साथ रहती रही।
  • चुनावी हलफनामे से खुला राज: मार्च 2022 में जब पठानमाजरा ने AAP के टिकट पर चुनाव लड़ा, तो हलफनामे में उन्होंने अपनी पहली पत्नी का नाम लिखा और खुद को विवाहित बताया। यह देखकर महिला को पता चला कि वास्तव में उनका तलाक कभी हुआ ही नहीं था। FIR में दर्ज है कि इस तरह विधायक ने झूठ बोलकर न केवल धोखा दिया बल्कि लगातार शारीरिक शोषण और बलात्कार किया।
  • धमकी और अश्लील वीडियो का आरोप: महिला ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक ने उसके साथ अंतरंग पलों के वीडियो बनाए और बाद में इन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दबाव बनाया। जुलाई 2024 में भी उसे एक कॉल आई जिसमें विधायक ने कहा कि अगर वह उनके पास नहीं आई तो वीडियो सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
  • 3 साल बाद FIR दर्ज हुई: पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत 14 अगस्त 2022 को दी थी। हालांकि, तब से इस मामले में पुलिस ने FIR तक दर्ज नहीं की। अब पूरे 3 साल गुजर जाने के बाद पुलिस ने महिला की शिकायत का संज्ञान लेते हुए विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी), 506 (धमकी) और 376 (रेप) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
गिरफ्तारी से बचने के लिए पठानमाजरा इस फॉर्च्यूनर गाड़ी में भागे थे। इसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

गिरफ्तारी से बचने के लिए पठानमाजरा इस फॉर्च्यूनर गाड़ी में भागे थे। इसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

पुलिस का दावा- धक्का-मुक्की और फायरिंग कर विधायक भागे पंजाब पुलिस ने उन्हें पिछले महीने हरियाणा के करनाल से हिरासत में लिया था। पुलिस का दावा है कि पठानमाजरा ने रास्ते में ही पुलिस टीम से धक्का-मुक्की की और फायरिंग की। पुलिस का यह भी कहना है कि फरारी के दौरान पठानमाजरा के साथियों की गाड़ी से हथियार बरामद किए गए और एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ।

AAP विधायक ने VIDEO जारी कर दी थी सफाई इसके बाद विधायक ने सफाई भी दी थी। विधायक ने कहा था कि उन्होंने कोई गोली नहीं चलाई, बल्कि वह तो पुलिसवालों को बातों में उलझाकर ही वहां से निकल गए थे। उनके साथ पुलिस की कोई धक्कामुक्की तक नहीं हुई। पठानमाजरा ने कहा कि पुलिस उन्हें गैंगस्टर दिखाकर मार देना चाहती थी। इसके लिए पुलिस ने प्रयास भी किए।

[ad_2]
हरियाणा से फरार पंजाब AAP विधायक ऑस्ट्रेलिया भागे: पठानमाजरा बोले- CM भगवंत मान अनुभवहीन, मंत्री डमी-MLA की पांच पैसे की औकात नहीं – Ludhiana News

अमेरिका डायबिटीज-मोटापे से जूझ रहे लोगों को वीजा नहीं देगा:  सरकार पर बोझ कम करना मकसद; हेल्थ, उम्र, फाइनेंशियल स्टेट्स जांचेंगे अधिकारी Today World News

अमेरिका डायबिटीज-मोटापे से जूझ रहे लोगों को वीजा नहीं देगा: सरकार पर बोझ कम करना मकसद; हेल्थ, उम्र, फाइनेंशियल स्टेट्स जांचेंगे अधिकारी Today World News

Gurugram News: मेवका में रेवेन्यू रास्ते का शिलान्यास, 25 लाख रुपये खर्च करेगा निगम  Latest Haryana News

Gurugram News: मेवका में रेवेन्यू रास्ते का शिलान्यास, 25 लाख रुपये खर्च करेगा निगम Latest Haryana News