in

हरियाणा सीएम की होम सहित 6 विभागों की रिव्यू मीटिंग: बोले- काम में देरी पर फाइल पर कारण जरूर लिखें अधिकारी; जंगलों में चैक डैम बनाएं – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा सीएम की होम सहित 6 विभागों की रिव्यू मीटिंग:  बोले- काम में देरी पर फाइल पर कारण जरूर लिखें अधिकारी; जंगलों में चैक डैम बनाएं – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पहाड़ी वन क्षेत्र में अधिक से अधिक चैक डैम बनाएं ताकि बारिश के दिनों में पानी का संरक्षण हो सके। इससे जहां वन के पेड़-पौधों की पानी की आवश्यकता पूरी होगी, वहीं भूजल का

.

मुख्यमंत्री ने आज “सीएम अनाउंसमेंट” से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग, राजस्व, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग, परिवहन समेत आधा दर्जन विभागों की परियोजनाओं की समीक्षा की , शेष विभागों की “सीएम अनाउंसमेंट” की समीक्षा 29 अप्रैल को करेंगे।

निर्माण में गुणवत्ता का समझौता न किया जाए

नायब सिंह सैनी ने कहा कि चैक डैम के निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी भी कीमत पर समझौता न करें। उन्होंने सभी पुराने चैक डैम की वर्तमान स्थिति की जांच करके उनकी मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आगामी बरसात के मौसम में सड़कों के किनारे पौधारोपण कर पेड़ बनने तक उनकी देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर जिला में कम से कम दो ऑक्सीवन लगाने की योजना को मूर्त रूप प्रदान करें ताकि स्वच्छ पर्यावरण सरंक्षण सुनिश्चित हो सके।

घग्गर में गंदा पानी डाला तो ठेकेदार पर पेनल्टी लगाए अधिकारी

मीटिंग में सीएम सैनी ने घग्घर नदी को पर्यावरण की दृष्टि से साफ करने के निर्देश देते हुए कहा कि कुछ स्थानों पर एसटीपी के माध्यम से गंदे पानी को साफ करके घग्गर में डाला जा रहा है, इस दौरान ध्यान रखें कि एसटीपी खराब न हो और गंदा पानी बाईपास करके इस नदी में न जाए। अगर किसी जगह पर इस प्रकार की शिकायत मिली तो एसटीपी के ठेकेदार को पेनल्टी लगाई जाए।

#

CM घोषणाओं की फाइलों में देरी का कारण जरूर लिखा जाए

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने “सीएम अनाउंसमेंट” से संबंधित परियोजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट तैयार होने में देरी होने से उसकी लागत भी बढ़ती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी वाजिब कारण से कार्य को पूरा करने में देरी होती है तो अधिकारी फाइल पर “देरी होने का कारण” अवश्य लिखें।

उन्होंने भविष्य में एचएसआईआईडीसी के औधोगिक क्षेत्रों में “फायर ब्रिगेड” के कार्यालय हेतु जगह सुनिश्चित करने को कहा ताकि उद्योग में होने वाली किसी आगजनी की घटना पर काबू पाने में देरी न हो।

अधिकारियों से ईमानदारी से काम करने को कहा

सीएम ने अधिकारियों को पूरी ईमानदारी से कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि वे विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं को पूरा करवाने में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतें। राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय अंत्योदय की भावना से काम करते हुए समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति तक योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ समय पर पहुंचाना है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सहित विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

[ad_2]
हरियाणा सीएम की होम सहित 6 विभागों की रिव्यू मीटिंग: बोले- काम में देरी पर फाइल पर कारण जरूर लिखें अधिकारी; जंगलों में चैक डैम बनाएं – Haryana News

Critics Choice Awards set for January 4, 2026 Latest Entertainment News

Critics Choice Awards set for January 4, 2026 Latest Entertainment News

नई दिल्ली में शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुआ एशियन योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप 2025 का आगाज – India TV Hindi Today Sports News

नई दिल्ली में शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुआ एशियन योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप 2025 का आगाज – India TV Hindi Today Sports News