in

हरियाणा सिविल सचिवालय बनेगा मधुमक्खी फ्री जोन: काम शुरू, आसपास का इलाका सील; CS ने दिए थे निर्देश, 4 दिन पहले हुआ था हमला – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा सिविल सचिवालय बनेगा मधुमक्खी फ्री जोन:  काम शुरू, आसपास का इलाका सील; CS ने दिए थे निर्देश, 4 दिन पहले हुआ था हमला – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा सिविल सचिवालय में मधुमक्खियों के छत्ते हटाने का काम शुरू हो गया है।

हरियाणा का सिविल सचिवालय कैंपस और बिल्डिंग मधुमक्खी फ्री जोन होगा। 18 फरवरी को हुए मधुमक्खी हमले के बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सचिवालय की इस समस्या को दूर करने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) एग्रीकल्चर राजा शे

.

जिसके बाद शनिवार की दोपहर से ही इस पर काम शुरू हो गया है। किसी भी खतरे की आशंका को देखते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। संभावना है कि सोमवार को कैंपस मधुमक्खी फ्री जोन घोषित कर दिया जाए।

हरियाणा सचिवालय परिसर में 18 फरवरी की दोपहर को मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था। इस दौरान पूरे सचिवालय में अफरा-तफरी मच गई थी। मधुमक्खियों ने कर्मचारियों पर हमला किया तो कई कर्मचारी कपड़ा ओढ़कर जमीन पर बैठ गए।

इस दौरान विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण के पॉलिटिकल सेक्रेटरी को मधुमक्खियों ने डंक मार दिया था, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें आनन फानन में एमएलए हॉस्टल की डिस्पेंसरी में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज किया गया, अब उनकी स्थिति में सुधार है।

हरियाणा के नए मुख्य सचिव आईएएस अनुराग रस्तोगी।

CISF जवानों ने कई लोगों को बचाया

मधुमक्खियों के हमले से सिविल सचिवालय में तैनात CISF के जवानों ने कई लोगों को बचाया था। जवानों ने जैकेट लेकर मधुमक्खियों को भगाया था। इसका एक वीडियो भी सामने आया था। इस वीडियो में दिख रहा है कि कर्मी को छोड़कर मधुमक्खियां CISF जवानों के भी पीछे पड़ गई थीं। उन्होंने दौड़कर खुद को बचाया। कॉन्स्टेबल सुलेमान खान और क्विक रिस्पांस टीम के हेड कॉन्स्टेबल विजय कुमार का इस घटना के बाद सभी ने आभार प्रकट किया था।

सचिवालय में 2500 कर्मचारी कार्यरत

बता दें कि, हरियाणा और पंजाब सिविल सचिवालय में करीब ढाई हजार कर्मचारी हैं। कई बार ये टहलने के लिए निकलते हैं। यहां देर शाम तक अधिकारी और कर्मचारी काम करते हैं। मधुमक्खियों को लेकर कर्मचारी अधिकारी एसोसिएशन के पदाधिकारी बताते हैं कि पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

कपड़े से मधुमक्खियों को भगाता सीआईएसएफ का जवान।

कपड़े से मधुमक्खियों को भगाता सीआईएसएफ का जवान।

मधुमक्खी के हमले से स्पीकर हरविंद्र कल्याण के पॉलिटिकल सचिव नंदकिशोर को बचाकर गाड़ी में बिठाते हुए सीआईएसएफ के जवान।

मधुमक्खी के हमले से स्पीकर हरविंद्र कल्याण के पॉलिटिकल सचिव नंदकिशोर को बचाकर गाड़ी में बिठाते हुए सीआईएसएफ के जवान।

यहां पढ़िए मधुमक्खियों के हमले के वीडियो में क्या दिखा..

जमीन पर जैकेट ओढ़े बैठा दिखा व्यक्ति

घटना के करीब 20 और 10 सेकेंड के 2 वीडियो सामने आए हैं। इनमें 10 सेकेंड वाले वीडियो में दिख रहा है कि सचिवालय परिसर में एक व्यक्ति अपनी जैकेट ओढ़े जमीन पर बैठा है। वह अपने आप को मधुमक्खियों के वार से बचाने की कोशिश कर रहा है।

उसके पास एक CISF जवान भी मौजूद है, जो उसे बचाने की कोशिश कर रहा है। जवान साथ में अपने आप को भी बचाने की कोशिश रहा है, इसलिए जमीन पर बैठे व्यक्ति के एकदम पास नहीं जा रहा।

दूसरे वीडियो में मधुमक्खियों से बचाकर निकाला कर्मी

वहीं, 20 सेकेंड वाले वीडियो में दिख रहा है कि CISF कर्मी जमीन पर बैठे व्यक्ति के पास पहुंच गए हैं। पास में ही एक गाड़ी भी आ गई है। CISF के जवान जमीन पर बैठे कर्मी की जैकेट लेते हैं और मधुमक्खियों को भगाना शुरू करते हैं। जैकेट उठते ही जमीन पर बैठा व्यक्ति उठता है और पास आई गाड़ी में घुस जाता है।

इसके साथ ही गाड़ी चल देती है। इसके बाद जमीन पर बैठे व्यक्ति को छोड़कर मधुमक्खियां CISF के जवानों के पीछे पड़ जाती हैं। CISF जवान उसी जैकेट को झटकते हुए वहां से निकलते हैं और मधुमक्खियों से अपना पीछा छुड़ाते हैं।

[ad_2]
हरियाणा सिविल सचिवालय बनेगा मधुमक्खी फ्री जोन: काम शुरू, आसपास का इलाका सील; CS ने दिए थे निर्देश, 4 दिन पहले हुआ था हमला – Haryana News

Ambala News: जिला स्तरीय परिणाम जारी, 283 उत्तीर्ण Latest Haryana News

Ambala News: जिला स्तरीय परिणाम जारी, 283 उत्तीर्ण Latest Haryana News

Haryana: वेलेंटाइन डे के दिन घर से भागे छात्र-छात्रा, राजस्थान पहुंच खाया जहर, युवक की मौत, किशोरी का चल रहा इलाज  Latest Haryana News

Haryana: वेलेंटाइन डे के दिन घर से भागे छात्र-छात्रा, राजस्थान पहुंच खाया जहर, युवक की मौत, किशोरी का चल रहा इलाज Latest Haryana News