हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेशभर में गोवंशों के सवंर्धन और संरक्षण के लिए भिजवाए 45 करोड़ : गर्ग


हरियाणा गो सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक लेते हुए। संवाद

हरियाणा गो सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक लेते हुए। संवाद
– फोटो : Jind

ख़बर सुनें

जींद। हरियाणा गो सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा इस वर्ष प्रदेश की गोशालाओं में गो वंशों के संवर्धन व संरक्षण के लिए 45 करोड़ रुपये की राशि भिजवाई गई है। इससे पहले प्रदेश में यह व्यवस्था नहीं थी। मुख्यमंत्री गोभक्त मनोहर लाल द्वारा गोवंश का सम्मान करते हुए गोसेवा आयोग की स्थापना की गई है।
लोकनिर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गोवंश में लंपी बीमारी फैली। इस बीमारी को रोकने के लिए तुरंत प्रदेश के 19 लाख गोवंशों के लिए 20 लाख वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई और पशुपालन विभाग तथा गो सेवकों की मदद से सात दिनों में सभी गोवंशो का टीकाकरण किया गया। जिससे हरियाणा में इस बीमारी पर काबू पाया गया और इस बीमारी से गोवंश की मृत्यु का दो प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गौ वंश के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश में गो सेवा आयोग का गठन किया गया है। आयोग द्वारा गोबर को डीएपी खाद के विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए लैब टैस्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है। अब इसे क्षेत्र में भेजा जाएगा। इस व्यवस्था के पूरा होने से किसानों को डीएपी खाद के विकल्प के रूप में एक अच्छी खाद मुहैया होगी। इसके साथ-साथ गोबर के इस्तेमाल से पेंट, मूर्तियां, गोमूत्र से दवाइयां इत्यादि बनाने का कार्य किया जा रहा है।
बैठक के दौरान चेयरमैन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा गोशाला के लिए दो रुपये प्रति यूनिट बिजली का रेट निर्धारित किया गया है। इससे अधिक के रेट का बिल गोशाला में नहीं जाना चाहिए। बैठक के बाद गर्ग ने सोमनाथ गोशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

जींद। हरियाणा गो सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा इस वर्ष प्रदेश की गोशालाओं में गो वंशों के संवर्धन व संरक्षण के लिए 45 करोड़ रुपये की राशि भिजवाई गई है। इससे पहले प्रदेश में यह व्यवस्था नहीं थी। मुख्यमंत्री गोभक्त मनोहर लाल द्वारा गोवंश का सम्मान करते हुए गोसेवा आयोग की स्थापना की गई है।

लोकनिर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गोवंश में लंपी बीमारी फैली। इस बीमारी को रोकने के लिए तुरंत प्रदेश के 19 लाख गोवंशों के लिए 20 लाख वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई और पशुपालन विभाग तथा गो सेवकों की मदद से सात दिनों में सभी गोवंशो का टीकाकरण किया गया। जिससे हरियाणा में इस बीमारी पर काबू पाया गया और इस बीमारी से गोवंश की मृत्यु का दो प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गौ वंश के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश में गो सेवा आयोग का गठन किया गया है। आयोग द्वारा गोबर को डीएपी खाद के विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए लैब टैस्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है। अब इसे क्षेत्र में भेजा जाएगा। इस व्यवस्था के पूरा होने से किसानों को डीएपी खाद के विकल्प के रूप में एक अच्छी खाद मुहैया होगी। इसके साथ-साथ गोबर के इस्तेमाल से पेंट, मूर्तियां, गोमूत्र से दवाइयां इत्यादि बनाने का कार्य किया जा रहा है।

बैठक के दौरान चेयरमैन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा गोशाला के लिए दो रुपये प्रति यूनिट बिजली का रेट निर्धारित किया गया है। इससे अधिक के रेट का बिल गोशाला में नहीं जाना चाहिए। बैठक के बाद गर्ग ने सोमनाथ गोशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

.


What do you think?

ऑटो रिक्शा यूनियन ने शहर के अंदर से बसों को बंद करवाने की मांग को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

बाजरे की सरकारी खरीद आज से, 14 फीसदी नमी तक बेच सकेगा किसान