[ad_1]
हरियाणा व्यापार मंडल द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में व्यापार मंडल कार्यालय से लक्कड़ मार्केट तक मशाल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में शहर की 15 सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने पहुंचकर विरोध जताया। लक्कड़ मार्केट में सभी ने ने एकजुट होकर पाकिस्तान का पुतला जलाया। यह प्रदर्शन व्यापार मंडल प्रधान मन्नू सिंगला की अध्यक्षता में किया गया। पत्रकारों से बातचीत में प्रदर्शनकारी मनु सिंगला, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमन मडिया व सुरेंद्र जैन ने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है उसके विरोध में शहर की सड़को पर मशाल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है जिसके बाद लक्कड़ मार्केट में पाकिस्तान का पुतला जलाया गया है। उन्होंने कहा कि वे भारत सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।
[ad_2]