04:22 PM, 03-Oct-2024
नशा और बेरोजगारी भाजपा की देन
राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ तो 25 अरबपतियों का 16 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर दिया जाता है लेकिन दूसरी और किसानों का कर्ज माफी नहीं किया जा रहा है। हरियाणा में भाजपा के राज में बेरोगारी फैली है। यह लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है जिसमें एक तरफ भाजपा व आरएसएस है। इस देश में हर महिला की रक्षा होनी चाहिए, लेकिन नरेंद्र मोदी चुप रहते हैं जब मणिपुर जलता है। डेढ़ साल हो गए वहां तक नहीं गए तब नरेंद्र मोदी संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं। पहले यहां विकास होता था प्रगति होती थी रोजगार था लेकिन आज देश के राज्यों में बेरोजगारी व अपराध में पहले नंबर पर पहुंच गए। हरियाणा में नशा और बेरोजगारी भाजपा की देन है।
04:20 PM, 03-Oct-2024
अग्निवीर योजना का सारा पैसा अडानी डिफेंस को जा रहा
महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव बवानियां में कांग्रेस की जन आशिर्वाद रैली में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर कहा कि इस योजना का सारा पैसा अडानी डिफेंस को जा रहा है। जो पैसा जवानों की ट्रेनिंग, कैंटीन व शहादत के लिए जाता था अब उसे भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चार युवाओं में से तीन को भाग दो, मजदूर बना दिया। वहीं दूसरी नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत का भाषण देते हैं। लेकिन अदानी डिफेंस कंपनी में इजराइल व अमेरिका सहित अन्य देशों से बने ड्रोन, राइफल, मिसाइल व हथियार आते हैं। इनपर लेबल अदानी ग्रुप का लगाकर अग्निवीर योजना का पैसा उसके खाते में भेजा जा रहा है।
02:49 PM, 03-Oct-2024
पूर्व सांसद अशोक तंवर ने कांग्रेस में शामिल
हरियाणा की राजनीति में एक अहम मोड़ तब आया जब पूर्व सांसद अशोक तंवर ने आज महेंद्रगढ़ के गांव बवानिया में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने तंवर का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें कांग्रेस का पटका पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि अशोक तंवर की वापसी से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और पार्टी को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। गांव बवानिया में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
02:25 PM, 03-Oct-2024
देश का निगल जाना चाहती है कांग्रेस: योगी
योगी ने भाजपा की केंद्र से लेकर हरियाणा सरकार की उपलब्धिंया गिनवाई और कहा कि देश की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया तो भाजपा सरकार ने भी 500 साल बाद श्री राम मंदिर बनवाया, जिसके कांग्रेस कभी नहीं बनवा पाती। कांग्रेस तो इस मंदिर के निर्माण में रोड़ा बनी रही। उन्होंने उत्तरप्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने वहां अभूतपूर्व विकास किया है। माफिया व गुंडा राज पर पूर्ण अंकुश लगा दिया है। पिछले साढ़े सात साल में एक भी दंगा नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा वीरों की भूमि है और यहां भी डबल इंजन की सरकार में खूब तरक्की हुई है। युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची के रोजगार मिले हैं तो भ्रष्टाचार पर भी अंकुल लगा है। हरियाणा सरकार ने माफिया राज को भी खत्म कर दिया है तो हरियाणा अब बदला हुआ दिखाई दे रहा है। कहीं हाईवे है तो कहीं पुल बने हैं। ओद्योगिक क्षेत्र मजबूत हुआ है, जिससे बाहरी निवेश बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पूर्व पूर्व की सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं थी तो कारोबारी लोग भी निवेश करने से कतराने लगे थे।
02:07 PM, 03-Oct-2024
भाजपा सरकार ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया- राहुल गांधी
#WATCH | Haryana: Addressing a public rally in Nuh, Congress leader and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says “I met some youngsters from Haryana in the US, they wanted to share their problems with me…They told me that they came to the US because we cannot get jobs in Haryana. There… pic.twitter.com/otx6BXufJC
— ANI (@ANI) October 3, 2024
हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई है और हमें नौकरी नहीं मिल सकती। वे 50 लाख रुपये का कर्ज लेकर अमेरिका आए है, भाजपा सरकार ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया है। कहा कि पीएम मोदी अपने भाषणों में यह नहीं बता सकते कि उन्होंने हरियाणा को बेरोजगारी की सूची में कैसे शीर्ष पर पहुंचा दिया। पीएम मोदी ‘अरबपतियों’ की सरकार चलाते हैं। उन्होंने 20-25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है। पीएम मोदी ने हरियाणा के किसानों, मजदूरों और गरीबों का कितना कर्ज माफ किया है?
02:05 PM, 03-Oct-2024
राहुल गांधी दो बार असफल हुए- सीएम मोहन यादव
#WATCH | Jhajjar, Haryana: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, “…There is a ‘BJP atmosphere’ here. I am in Jhajjar district today. I can see the BJP scoring a historic lead here. I extend my congratulations in advance…Rahul Gandhi failed twice, he will fail the third time as… https://t.co/Tb1yKwfe2Q pic.twitter.com/5WjKGYEAj7
— ANI (@ANI) October 3, 2024
01:48 PM, 03-Oct-2024
मतदान के 48 घंटे पहले और मतगणना के दिन बंद रहेगी शराब की बिक्री
आदेश तीन अक्तूबर को शाम छह बजे से पांच अक्टूबर को मतदान पूरा होने तक और आठ अक्टूबर को मतगणना के दिन सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। इस अवधि के दौरान जिले के सभी होटल, भोजनालय, शराबखाने, दुकान या किसी अन्य सार्वजनिक या निजी स्थान पर कोई भी मादक, या मादक मदिरा या इसी प्रकार के अन्य पदार्थ नहीं बेचें जाएंगे।
12:43 PM, 03-Oct-2024
हरियाणा की राजनीति में हलचल
सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने वीरवार को दिल्ली में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की। दिल्ली स्थित 10 जनपथ पर करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में हरियाणा की राजनीति पर गहन चर्चा हुई।
हालांकि, विधानसभा चुनावों के दौरान कुमारी सैलजा ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, परंतु कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। अब सोनिया गांधी से हुई इस मुलाकात के बाद पार्टी के भीतर सत्ता संतुलन को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं।
12:35 PM, 03-Oct-2024
भाजपा सरकार ने अडानी व अंबानी जैसी बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया : प्रियंका
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच्चाई को नहीं समझ रहे और अहंकारवश अपने आस-पास चमचों से घिरे हुए है। उन्होंने प्रधानमंत्री की साफ व नेक नियत को लेकर भी प्रश्र चिह्न खड़ा किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में फैमिली आईडी व प्रोपर्टी आईडी को लेकर लोगों के साथ मजाक किया गया तथा कागजों में उलझाए रखने का कार्य 10 साल के दौरान किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा प्रदेश में 10 सालों के दौरान 30 से अधिक पेपर लीक हुए तथा हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी के चलते ड्रग व चिट्टे की समस्या पैदा हुई। इस ड्रग माफिया को संरक्षण भाजपा सरकार ने ही दिया। उन्होंने बवानीखेड़ा हल्के को उपमंडल का दर्जा दिया जाने और यहां की सुंदर ब्रांच नहर में पानी पहुंचाने का भी वायदा किया।
11:53 AM, 03-Oct-2024
#WATCH | Haryana Elections | Rohtak: Haryana LoP and Congress candidate from Garhi Sampla-Kiloi, Bhupinder Singh Hooda says, “Campaigning went well. There is a wave in support of Congress across the state. 36 fraternities will decide that the Congress will form the next… pic.twitter.com/249FEV73nY
— ANI (@ANI) October 3, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव: महेंद्रगढ़ पहुंचे राहुल गांधी, बोले- संविधान को नष्ट करना चाहती है BJP-RSS