[ad_1]
अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय समिति की बैठक
– फोटो : संवाद
विस्तार
कश्यप समाज ने भी विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर दावेदारी ठोक दी है। शुक्रवार को शहर के मॉडल टाउन अंबाला क्लब में अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय समिति ने बैठक की। बैठक में कई राज्यों से समिति पदाधिकारी पहुंचे। समिति के राष्ट्रीय समन्वयक राजा राम कश्यप ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि उनकी संस्था पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक है, लेकिन अगर उनके समाज का कोई नुमाइंदा विधानसभा या लोकसभा में नहीं जाएगा तो समाज की आवाज को कोई नहीं उठाएगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कश्यप समाज का बोर्ड या निगम बनाया जाए ताकि समाज की समस्याओं को सुनकर सरकार को रिपोर्ट दी जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि वह चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, इनेलो, बसपा सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के पास जाएंगे और अपने उन लोगों की टिकट के लिए सिफारिश करेंगे, जो राजनीतिक पार्टियों में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में कश्यप समाज की जनसंख्या 18 करोड़ हैं, उनको अनुपात में राजनीतिक भागीदारी दी जाए। अगर राजनीतिक पार्टियां समाज को भागीदारी नहीं देती तो उनका पिछड़ापन कैसे दूर होगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में 4 सीट इंद्री, घरौंडा, पानीपत ग्रामीण, जगाधरी ऐसी है, जहां समाज बाहुल्य है, वहां से समाज के पदाधिकारियों को टिकट देंगे तो वह समाज का विकास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो पार्टी उनको राजनीतिक भागीदारी देगी, समाज उनको ही चुनाव में समर्थन देगा। वहीं, उन्होंने 5 सितंबर को दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में होने वाले सामाजिक राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन को लेकर निमंत्रण भी दिया। राष्ट्रीय समन्वयक राजा राम कश्यप ने बताया कि इस सम्मेलन में देशभर से कश्यप समाज के लोग पहुंचेंगे।
[ad_2]
Source link