in

हरियाणा विधानसभा की 7 दिन की कार्यवाही: CM खुलकर मुकाबला कर रहे, हुड्‌डा ने विपक्ष का मोर्चा संभाला; आज बजट पर चर्चा होगी – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा विधानसभा की 7 दिन की कार्यवाही:  CM खुलकर मुकाबला कर रहे, हुड्‌डा ने विपक्ष का मोर्चा संभाला; आज बजट पर चर्चा होगी – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

विधानसभा में बोलते CM नायब सैनी, भूपेंद्र हुड्‌डा, अनिल विज, स्पीकर हरविंद्र कल्याण और अन्य विधायक।

#

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज (19 मार्च) 8वां दिन है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के द्वारा सरकार से सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद बजट 2025-26 पर चर्चा की जाएगी।

.

बजट सत्र में 2 दिन यानी 19-20 मार्च का बजट पर चर्चा होगी। 28 मार्च को विधायी कामकाज के साथ सत्र की समाप्ति होगी। इस सत्र में कांग्रेस हाईकमान के फैसले न लेने की वजह से कांग्रेसी विधायक बिना नेता प्रतिपक्ष के शामिल हुए हैं।

हालांकि विपक्षी दल नेता के तौर पर पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने मोर्चा संभाला है। विरोधियों के तीखे सवालों के आगे CM नायब सैनी भी डटकर सरकार का बचाव कर रहे हैं।

सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, बजट सत्र के 7 दिन में क्या-क्या हुआ..

18 मार्च: इंस्पेक्टर भर्ती पर हंगामा, हुड्‌डा ने अनिल विज की उम्र पूछी भाजपा विधायक ओमप्रकाश यादव ने हाईकोर्ट के फैसले के बहाने 2008 में कांग्रेस सरकार में हुई 20 इंस्पेक्टरों की भर्ती का मामला उठाया। यादव ने कहा- जो बच्चा टॉप था, उसे सबसे नीचे कर दिया गया। फेल बच्चों को पास कर दिया गया। जिनमें तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्‌डा का भतीजा भी शामिल था। इस पर कांग्रेसी हंगामा करने लगे। फिर CM नायब सैनी खड़े होकर बोले- फ्ल्यूड लगाकर फेल को पास किया गया। इस पर कांग्रेस विधायकों ने पहले वेल में नारेबाजी की और फिर वॉकआउट कर दिया।

सदन में मंत्री अनिल विज का नाम आने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि मैंने उनकी उम्र पूछ ली। उन्होंने आज तक नहीं बताई, बोले- मैं काउंट कर रहा हूं। वह अपनी उम्र क्यों नहीं बता रहे। मेरे ख्याल से आज उनकी उम्र 75 के आसपास पहुंच गई है, उन्हें लग रहा है कि भाजपा कहीं उनकी छुट्‌टी न कर दे।

सदन में विनेश फोगाट ने 5 गांवों से होकर गुजरने वाले ड्रेनों में बरसात के दौरान कटाव और खेतों में पानी भरने का मुद्दा उठाया। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि वहां पानी जमा नहीं होता। विनेश ने फिर कहा कि जब तक ड्रेन पक्की नहीं होती, इससे राहत नहीं मिलेगी। इस पर श्रुति चौधरी ने कहा- कोई आपदा आती है तो एक्शन प्लान तैयार है।

सदन में बोलते CM नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, मंत्री श्रुति चौधरी, अनिल विज, कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट और भाजपा विधायक रामकुमार गौतम।

17 मार्च: CM ने बजट पेश किया, महिलाओं को ₹2100 का बजट रखा CM नायब सैनी से दोपहर 2 बजे प्रदेश का 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया। सैनी ने 2 घंटे 57 मिनट में बजट भाषण के 80 पेज पढ़े। बजट की सबसे बड़ी खासियत 18 साल से बड़ी उम्र की महिलाओं को प्रति महीने 2100 रुपए देने के लिए 5 हजार करोड़ का बजट आवंटित करने का रहा। हालांकि CM ने कहा कि यह किन महिलाओं को मिलेगा, इसका क्राइटेरिया अभी तय करना है। CM ने नेशनल-इंटरनेशनल खिलाड़ियों का 20 लाख तक मुफ्त बीमा, ओलिंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों को बिजनेस के लिए 10 लाख रुपए देने, अपने जिले में एकेडमी खोलने के लिए 2% सब्सिडी के साथ 5 करोड़ का लोन दिलाने और डाइट मनी 400 से बढ़ा 500 करने की घोषणा की। युवाओं को मिशन–2047 के तहत 50 लाख नौकरियां देने का भी लक्ष्य बताया। कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत मिनिमम 10 हजार मासिक पेंशन की घोषणा की।

विधानसभा में बजट पेश करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। इस पर सवाल उठाते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा।

विधानसभा में बजट पेश करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। इस पर सवाल उठाते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा।

13 मार्च: CM ने CET एग्जाम की घोषणा की, नौकरियां बेचने का आरोप भी लगाया CM नायब सैनी ने सदन में घोषणा की कि मई महीने में हरियाणा में ग्रुप C-D भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) कराया जाएगा। CM ने कांग्रेस पर तंज भी कसा कि हुड्डा ने चुनाव में 2 लाख नौकरियां देने की बात कही। इनके एक उम्मीदवार कहते थे कि हमारे कोटे में 2000 हजार नौकरियां हैं। ये 50 वोट के बदले एक नौकरी बांट रहे थे। यह सुनकर कांग्रेसियों ने वॉकआउट कर दिया।

वहीं CM ने विनेश फोगाट को लेकर कहा कि उन्होंने पूछा है कि खिलाड़ियों को सम्मान नहीं मिल रहा है, हमारे खेल मंत्री ने उन्हें इसका पूरा जवाब डिटेल में दे दिया है, लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं है। हमारे यहां एक कहावत है बीन बजाने की, इसलिए कितना भी कहते रहो कोई फायदा नहीं है।

विधानसभा में बोलते हुए CM नायब सैनी व विरोध जताते पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा और विधानसभा में सवाल पूछतीं विनेश फोगाट।

विधानसभा में बोलते हुए CM नायब सैनी व विरोध जताते पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा और विधानसभा में सवाल पूछतीं विनेश फोगाट।

12 मार्च: पर्ची पर नौकरी, HSSC में अटैची कांड गूंजा, विनेश बोलीं- सरकार के आंकड़े झूठे BJP विधायक राम कुमार गौतम ने गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व CM मनोहर लाल खट्‌टर की सरकार में सूबे में मेरिट से नौकरी मिलनी शुरू हुई। मैंने भी हुड्‌डा साहब को पर्ची दे रखी है। इस पर तुरंत पूर्व सीएम हुड्‌डा ने कहा- मेरी बात कर रहा है, अपनी बात क्यों नहीं कर रहा।

HPSC में अटैची कांड आपकी सरकार में हुआ। विनेश फोगाट ने सरकार के खिलाड़ियों पर 500 करोड़ खर्च करने के दावे को झूठा बताते हुए कहा कि ये आंकड़ा गलत है। CM ने प्रदेश में वक्फ बोर्ड के जमीनों की जांच का ऐलान किया। कांग्रेस MLA मामन खान ने स्कूलों में नकल को लेकर कहा कि यह स्टूडेंट्स की मजबूरी है क्योंकि उनका सिलेबस पूरा नहीं हो रहा है।

सदन में बोलते भाजपा विधायक रामकुमार गौतम, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट।

सदन में बोलते भाजपा विधायक रामकुमार गौतम, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट।

11 मार्च: गोहाना की जलेबी पर MLA गौतम और मंत्री अरविंद शर्मा भिड़े विधानसभा में मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा- हरियाणा के चुनाव में गोहाना की जलेबी का भी जिक्र हुआ, यह यहां ही नहीं रुका। ये चर्चा महाराष्ट्र पहुंची, फिर दिल्ली पहुंची और अभी ये रुकी नहीं है, ये चलती रहेगी।

इस चर्चा के बीच सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कहा- गोहाना की अब जलेबी शुद्ध नहीं रहीं। अब देसी घी में नहीं डालडा में बनाई जाती हैं। इस पर मंत्री नाराज हो गए, उन्होंने कहा- ये पता नहीं किस किस दुकान पर चले जाते हैं। ये तो शर्त लगाकर दस किलो गोबर तक पी गए थे।

इस पर विधायक गौतम गुस्सा हो गए और बोले- इस डॉक्टर ने तो सैकड़ों लोगों के साथ फ्रॉड किया है, कितने लोगों के पैसे खा गया पंप दिलवाने के नाम पर, न जाने कितनों के पैसे लेकर मार गया, मेरे रिश्तेदार के भी डेयरी फॉर्म के 10 लाख रुपए लिए थे, लेकिन वह नहीं दिए। इस पर मंत्री अरविंद ने कहा– यदि वह लेन-देन की एक भी बात सिद्ध कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

विधानसभा में बोलते हुए जेल व पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा और जींद के सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम।

विधानसभा में बोलते हुए जेल व पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा और जींद के सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम।

10 मार्च: बड़ौली गैंगरेप केस के जवाब में कांग्रेस नेता के बेटे का ड्रग्स मामला उठा सदन में कांग्रेस MLA रघुवीर कादियान ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर दर्ज हुए गैंगरेप केस पर नोटिस की बात कही। इस पर मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि कृष्ण हुड्डा आज दुनिया में नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता का भतीजा MLA होटल में ड्रग्स बेचता पकड़ा था।

यह सुनकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा सदन में जो मौजूद न हो, उसके बारे में चर्चा न हो तो बेहतर है। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने हुड्डा की बातों का समर्थन किया। जिस पर मामला ठंडा पड़ गया। इनेलो MLA अर्जुन चौटाला ने कहा कि हिसार की चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को मिला एमएस स्वामीनाथन अवार्ड फर्जी है। यह 5 हजार रुपए में मिल जाता है।

विधानसभा में बोलते कांग्रेस के सीनियर विधायक रघुवीर कादियान। उन्होंने बड़ौली गैंगरेप केस का मुद्दा उठाया था।

विधानसभा में बोलते कांग्रेस के सीनियर विधायक रघुवीर कादियान। उन्होंने बड़ौली गैंगरेप केस का मुद्दा उठाया था।

7 मार्च: गवर्नर का अभिभाषण, कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के बगैर शामिल हुई इस दिन विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई थी। जिसमें गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण हुआ। जिसमें उन्होंने सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि 24 फसलों पर MSP देने वाला हरियाणा पहला राज्य है। ग्रुप C-D भर्तियों में सरकार ने इंटरव्यू खत्म किया। सरपंचों को बिना टेंडर 21 लाख तक के काम का अधिकार दिया।

कर्मचारियों की ग्रेच्युटी 25 लाख की। शहीदों के परिवार को 1 करोड़ रुपए दे रहे। गवर्नर ने यह भी कहा कि हिसार एयरपोर्ट से जल्द उड़ाने शुरू होंगी। 31 मार्च 2025 तक 3 नए आपराधिक कानूनों को लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य बनेगा। कांग्रेस बजट सत्र की शुरुआत से ही बिना नेता प्रतिपक्ष के शामिल हुई।

विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत में अभिभाषण देते गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय।

विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत में अभिभाषण देते गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय।

[ad_2]
हरियाणा विधानसभा की 7 दिन की कार्यवाही: CM खुलकर मुकाबला कर रहे, हुड्‌डा ने विपक्ष का मोर्चा संभाला; आज बजट पर चर्चा होगी – Haryana News

Sunita Williams Returns: 9 महीने पर धरती पर वापस लौटीं सुनीता विलियम्स, लिखा इतिहास – India TV Hindi Today World News

Sunita Williams Returns: 9 महीने पर धरती पर वापस लौटीं सुनीता विलियम्स, लिखा इतिहास – India TV Hindi Today World News

Gurugram News: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो पंचायत सचिव को किया चार्जशीट  Latest Haryana News

Gurugram News: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो पंचायत सचिव को किया चार्जशीट Latest Haryana News