{“_id”:”67c2c20ce63bcac84608d5cb”,”slug”:”bhiwani-board-has-taken-strict-steps-to-prevent-cheating-observers-will-be-posted-at-every-examination-centre-2025-03-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड: प्रशासन ने नकल पर नकेल कसने के लिए उठाए कदम, इन केंद्रों की परीक्षाएं की रद्द”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चौपड़ा – फोटो : संवाद
विस्तार
दसवीं और बारहवीं की हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पेपर आउट होने के मामलों के बाद नकल पर नकेल के लिए बोर्ड प्रशासन ने पुख्ता कदम उठाए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चौपड़ा ने बताया कि अब प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्वर तैनात किए जाएंगे। जो इस तरह के मामलों में तत्काल प्रभाव से प्रभावी कदम उठाकर कार्रवाई में सक्षम होंगे।
Trending Videos
इतना ही नहीं पुन्हाना, झज्जर, पलवल और नूंह में परीक्षा केंद्रों से पेपर आउट के बाद इन केंद्रों की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी हैं। वहीं, दसवीं के गणित विषय की परीक्षा में सिलेबस से बाहर से प्रश्न पूछे जाने के सवाल पर बोर्ड सचिव अजय चौपड़ा ने कहा कि इसके लिए कमेटी गठित की जाएगी, जो यह जांचेगी कि कितने प्रश्न बाहर से पूछे गए हैं, उसी के आधार पर विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स भी मिलेंगे। वहीं सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर भी परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की गई है।
[ad_2]
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड: प्रशासन ने नकल पर नकेल कसने के लिए उठाए कदम, इन केंद्रों की परीक्षाएं की रद्द