{“_id”:”67c1aa179a007032830bf584″,”slug”:”haryana-school-education-board-claims-of-cheat-free-exams-are-failing-in-sonipat-2025-02-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड: नकलरहित परीक्षा के दावे हो रहे फेल, सोनीपत में दीवारों पर चढ़कर फेंकी पर्चियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
परीक्षा देने पहुंचे बच्चे – फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं को नकल रहित संचालित करवाने के विभाग के दावे धरातल पर फेल हो रहे हैं। परीक्षा केंद्रों में बाहरी हस्तक्षेप रोकने में शिक्षा विभाग व पुलिस प्रशासन दूसरे दिन भी पूरी तरह सफल नहीं हो पाया है। 10वीं कक्षा के गणित विषय के पेपर में कई परीक्षा केंद्रों पर युवा दिवारों पर चढ़कर पर्चियां फेंकते नजर आए। हालांकि उड़नदस्ता टीमों के निरीक्षण में कहीं पर भी नकल का मामला सामने नहीं आया।
Trending Videos
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के तहत शुक्रवार को 10वीं कक्षा का गणित विषय का पेपर संचालित किया गया। बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में बनाए गए 76 परीक्षा केंद्रों पर 15589 विद्यार्थियों ने पेपर दिया। इसमें नियमित व ओपन से परीक्षा देने वाले विद्यार्थी शामिल रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12:30 बजे शुरू होने वाले पेपर को लेकर परीक्षार्थी एक घंटा पहले ही पहुंच गए थे। परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों की भीड़ लगी रही। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लगाई गई है। उसके बावजूद भी कई परीक्षा केंद्रों पर पेपर शुरू होने के बाद भी भीड़ लगी रही।
परीक्षा खत्म होने तक दौड़ लगाते रहे युवा
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होते ही बाहरी तत्व सक्रिय नजर आए। युवा किताबों से व कॉपी पर पर्चियां बनाकर परीक्षा केंद्र की दिवार पर चढ़कर खिड़कियों के सहारे फेंकने का प्रयास करते रहे। हालांकि परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिस कर्मी युवाओं को दौड़ाते रहे। पुलिस कर्मियों के जाते ही युवा फिर दिवारों पर चढ़कर पर्चियां फेंकने लग जाते। पेपर शुरू होने से लेकर खत्म होने तक यही घटनाक्रम चलता रहा।
पंचायतों का लिया जाएगा सहयोग
जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने कहा कि जिले में बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी तत्वों के हस्तक्षेप की सूचनाएं मिली हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है। परीक्षाओं को नकल रहित संचालित करवाने के लिए ग्राम पंचायतों का भी सहयोग लिया जाएगा।
बोर्ड परीक्षाओं के तहत शुक्रवार को 10वीं कक्षा का गणित विषय का पेपर हुआ। जिले में बनाए गए 76 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से पेपर संपन्न हुआ। जिले में किसी भी परीक्षा केंद्र में नकल का कोई मामला सामने नहीं आया। -कृष्ण रोहिल्ला, बोर्ड अधीक्षक, सोनीपत।
[ad_2]
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड: नकलरहित परीक्षा के दावे हो रहे फेल, सोनीपत में दीवारों पर चढ़कर फेंकी पर्चियां