in

हरियाणा में MBBS परीक्षा घोटाला, CID को सौंपी जांच: CM सैनी के दौरे से पहले रिपोर्ट तलब; 3 कॉलेजों के एग्जाम सेंटर भी बदले – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा में MBBS परीक्षा घोटाला, CID को सौंपी जांच:  CM सैनी के दौरे से पहले रिपोर्ट तलब; 3 कॉलेजों के एग्जाम सेंटर भी बदले – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (UHSR) की फाइल फोटो। MBBS परीक्षा घोटाले का मामला 2 दिन पहले सामने आया था।

हरियाणा में रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (UHSR) में सामने आए MBBS परीक्षा घोटाले की जांच क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) करेगा। CID हेडक्वार्टर ने इस बारे में अपने रोहतक ऑफिस से अभी तक के इनपुट की रिपोर्ट तल

.

इसके अलावा, परीक्षा घोटाले में शामिल 3 प्राइवेट कॉलेजों के MBBS-MD परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बदलने का फैसला लिया गया है। यूनिवर्सिटी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इन प्राइवेट कॉलेजों के प्रोफेसर परीक्षा के दौरान ऑब्जर्वर का भी काम करते थे। जिससे परीक्षा में गड़बड़ी की संभावना बढ़ जाती हैं।

नायब सैनी आज रोहतक में स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा का अनावरण करने आएंगे। चर्चा है कि उससे पहले सरकार का सख्त एक्शन दिखाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

सेंटर से बाहर भेजते थे उत्तर पुस्तिकाएं एक छात्र ने बताया कि पेपर पास करने के लिए एक स्पेशल पेन का इस्तेमाल किया जाता था। पेन की स्याही लिखने के बाद सूख जाती है। जिन स्टूडेंट की डील होती थी, वह उस पेन से पेपर लिखते थे। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सेंटर से बाहर भेजा जाता था। वहां हेयर ड्रायर की मदद से उत्तर पुस्तिकाओं से स्याही मिटाई जाती है। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं पर सही जवाब लिखकर उन्हें दोबारा सेंटर पर भेजा जाता है।

ऑनलाइन भी रुपए लेते थे कर्मचारी MBBS एग्जाम घोटाले में अब तक की जांच में पता चला है कि ये कर्मचारी एमबीबीएस के अलावा एनईईटी-यूजी और फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम में भी स्टूडेंट्स से पैसा लेकर मदद करते थे। इस एग्जाम घोटाले के लिए कर्मचारी स्टूडेंट्स से कैश के अलावा ऑनलाइन बैंकिंग से भी पैसे लेते थे। इसके सबूत भी मिले हैं। दो कर्मचारियों ने स्टूडेंट्स से दो अलग-अलग मामलों में ऑनलाइन पैसा अपने खातों में जमा कराया है।

2 कर्मचारी सस्पेंड हो चुके, 3 की सेवाएं रोकीं PGIMS के जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज वरुण अरोड़ा ने बताया कि 5-6 दिन पहले कुछ दस्तावेज और वीडियो के साथ शिकायत मिली थी। जिसमें MBBS परीक्षा में कुछ धांधलियों और खामियों को उजागर किया गया था। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कर्मचारी रोशन लाल और रोहित को सस्पेंड कर दिया। वहीं आउटसोर्स कर्मचारी दीपक, इंदू बजाज और रितु की सेवाओं पर रोक लगा दी।

#

साथ ही परीक्षा शाखा से कर्मचारियों को बदलकर एक जांच कमेटी का गठन किया गया है, जो एक महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। उत्तर पुस्तिकाओं के दोबारा मूल्यांकन के आदेश दिए गए हैं।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने X पर पोस्ट कर सरकार पर सवाल खड़े किए थे।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने X पर पोस्ट कर सरकार पर सवाल खड़े किए थे।

सुरजेवाला बोले- छात्रों के भविष्य से भद्दा मजाक घोटाला सामने आने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर सरकार पर सवाल उठाए थे। सुरजेवाला ने लिखा, “अब MBBS का भी पेपर लीक..। भाजपा सरकार ने हरियाणा को अब कुख्यात ‘पेपर लीक फैक्ट्री’ बना दिया है।

***********

ये खबर भी पढ़ें..

हरियाणा CID विवादों में घिरी:नाम-पावर को लेकर उठे सवाल

#

हरियाणा में क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) का गठन ही विवादों में घिर गया है। इसको लेकर एक शिकायत CM नायब सैनी तक पहुंची है। जिसमें दावा किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बने हरियाणा के पुलिस कानून (2007) में सीआईडी नाम का कोई जिक्र नहीं है (पढ़ें पूरी खबर..)

[ad_2]
हरियाणा में MBBS परीक्षा घोटाला, CID को सौंपी जांच: CM सैनी के दौरे से पहले रिपोर्ट तलब; 3 कॉलेजों के एग्जाम सेंटर भी बदले – Haryana News

#
Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में लोगों ने लगाई पेयजल लाइन डालने और सिंचाई के नाले खुलवाने की गुहार  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में लोगों ने लगाई पेयजल लाइन डालने और सिंचाई के नाले खुलवाने की गुहार Latest Haryana News

Chandigarh News: विधानसभा सत्रों की कार्यवाही के वीडियो, एआई के जरिये डिजिटल होंगे Chandigarh News Updates

Chandigarh News: विधानसभा सत्रों की कार्यवाही के वीडियो, एआई के जरिये डिजिटल होंगे Chandigarh News Updates