in

हरियाणा में DC और SP एक रात गांव में गुजारेंगे: CM ने दिए आदेश, चीफ सेक्रेटरी को भेजनी होगी रिपोर्ट; IG-SP चंडीगढ़ तलब – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा में DC और SP एक रात गांव में गुजारेंगे:  CM ने दिए आदेश, चीफ सेक्रेटरी को भेजनी होगी रिपोर्ट; IG-SP चंडीगढ़ तलब – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा के CM नायब सैनी ने अधिकारियों को हर महीने समन्वय मीटिंग करने के भी आदेश दिए हैं।

हरियाणा में अब सभी जिला उपायुक्तों (DC) और पुलिस अधीक्षकों (SP) को महीने में एक रात गांव में बितानी होगी। जहां वे लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका तुरंत समाधान भी करेंगे। इसके बाद इसकी मासिक रिपोर्ट प्रदेश के ईमेल आईडी cs.coordinate@hry.nic.in पर ची

.

डीसी और एसपी के अलावा पुलिस उपायुक्त (DCP), पुलिस उप अधीक्षक (DSP), उप मंडल मजिस्ट्रेट (SDM) और जेल अधीक्षक पर भी ये आदेश लागू होंगे। यह आदेश CM नायब सैनी ने दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि गांवों की समस्या के समाधान के लिए वह हर सप्ताह समन्यव मीटिंग भी बुलाएं। अधिकारी दफ्तर में बैठकर खुद फैसला लेने के बजाय ग्रामीणों से बात कर गांवों के विकास की योजना बनाएंगे।

इसके अलावा CM सैनी ने 10 जनवरी को रेंज आईजी और जिला पुलिस अधीक्षकों (SP) की मीटिंग भी बुला ली है। इसके अलावा डीजीपी शत्रुजीत कपूर, गृह सचिव सुमिता मिश्रा, एडीजीपी को भी मीटिंग में आने को कहा गया है। इसमें प्रदेश की कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

इसलिए सरकार ने लिया फैसला हरियाणा सरकार ने डीसी, एसपी के गांवों में महीने में एक दिन के नाइट स्टे के पीछे बढ़ते नशे को वजह बताया है। सीएम सैनी की ओर से जारी आदेश में इन मीटिंगों का उद्देश्य लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत करना, नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटना और इस काम में लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देना है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक इससे कानून व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के बीच कम्युनिकेशन और कोऑर्डिनेशन भी बढ़ेगा।

CM ने कहा- नाइट स्टे का सख्ती से पालन करें CM नायब सैनी ने अधिकारियों को हिदायत दी कि नाइट स्टे के संबंध में जारी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने डीसी और एसपी के नियमित दौरे के महत्व को भी दोहराया। सीएम ने कहा कि इससे जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम होगा। इसके अलावा कानून व्यवस्था में भी सुधार होगा।

[ad_2]
हरियाणा में DC और SP एक रात गांव में गुजारेंगे: CM ने दिए आदेश, चीफ सेक्रेटरी को भेजनी होगी रिपोर्ट; IG-SP चंडीगढ़ तलब – Haryana News

इस खास ट्रिक्स से महिलाएं ब्लड शुगर लेवल को कर सकती हैं कंट्रोल Health Updates

इस खास ट्रिक्स से महिलाएं ब्लड शुगर लेवल को कर सकती हैं कंट्रोल Health Updates

Fatehabad News: धुंध के कारण गंतव्य पर देरी से पहुंच रहीं बसें, कम हुई सवारियों की संख्या  Haryana Circle News

Fatehabad News: धुंध के कारण गंतव्य पर देरी से पहुंच रहीं बसें, कम हुई सवारियों की संख्या Haryana Circle News