[ad_1]
CET को लेकर जानकारी देते HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह।
हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाले ग्रुप-C के पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर 2 नई चीजें सामने आई हैं। पहला, इस बार कैंडिडेट्स को OMR शीट पर नाम और रोल नंबर खुद लिखने होंगे। पहले यह लिखे हुए आते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
.
दूसरा, एग्जाम के बाद जांच के दौरान कैंडिडेट की पहचान पर कमीशन को शक हुआ तो उसे दोबारा जांच के लिए कमीशन बुलाया जाएगा। तब उसे साबित करना होगा कि उसने ही एग्जाम दिया है और यह फॉर्म उसका ही है।
सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर लाइव आकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एग्जाम हॉल में 24 बुकलेट का एक सेट होगा। जो भी टीचर वहां होंगे, वे आपको दिखाएंगे कि सेट सील बंद है या नहीं। अगर सील ठीक है, तो कमरे में से कोई भी दो कैंडिडेट उस पर साइन करेंगे। अगर सील खुली हुई है, तो उस पर साइन न करें और हमें बताएं, हम कार्रवाई करेंगे।
एग्जाम के पैटर्न पर चेयरमैन ने कहा कि एग्जाम 25 प्रतिशत हरियाणा से होगा, जिसमें हरियाणा की जीके, हिस्ट्री आदि शामिल होगी। 75% अन्य सब्जेक्ट से आएगा। 75% मार्क्स में कंप्यूटर भी शामिल है। सभी यूट्यूबर और कोचिंग सेंटर चलाने वालों से अनुरोध है कि वे पेपर का एनालिसिस तभी करें जब चारों शिफ्ट के पेपर हो जाएं, उससे पहले नहीं।
उधर, सरकार ने परिवहन विभाग के कमिश्नर को लेटर लिखकर कहा है कि CET को लेकर जितना भी खर्चा आएगा, वह सरकार और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन उठाएगा। सरकार की तरफ से एग्जाम सेंटर जाने के लिए 2 दिन कैंडिडेट्स के लिए बस सुविधा फ्री की गई है।
चेयरमैन की CET पर 3 अहम बातें…
- OMR शीट पर मार्किंग न करें कैंडिडेट: चेयरमैन ने कहा कि एडमिट कार्ड का कलर प्रिंटआउट लेकर एग्जाम सेंटर में जाना होगा। एडमिट कार्ड के साथ कैंडिडेट अपना पहचान पत्र भी साथ लेकर जाएं। केंद्र के रूम में जैसे ही प्रवेश करेंगे तो बुकलेट दी जाएंगी। प्रश्न बुकलेट व ओएमआर शीट दोनों को मैच करें। दोनों सेम होने चाहिए, अगर सेम नहीं हैं तो अधिकारियों को इसके लिए सूचित करें, वे चेंज हो जाएंगे। पिछले साल 25 OMR शीट को रिजेक्ट किया गया था। बच्चे यह गलती करते हैं कि एक नंबर को ठीक करने के लिए OMR शीट को स्क्रैच करने लग जाते हैं। वह स्कैनिंग मशीन में स्कैन नहीं होता और उसे रिजेक्ट करना पड़ता है।
- दूर एग्जाम सेंटर की शिकायत नहीं आई:उन्होंने कहा कि हमने कैंडिडेट्स की मांग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र उनके आसपास के जिलों में ही बनाए हैं। हालांकि, सभी उम्मीदवारों को उनके सबसे नजदीकी जिले में ही केंद्र देना संभव नहीं था। हिसार में सबसे अधिक अभ्यर्थी थे, इसलिए यह संभव नहीं हो पाया। लगभग 2 लाख उम्मीदवार ऐसे हैं जो 25 से 50 किलोमीटर के दायरे में बने केंद्रों पर परीक्षा देने जाएंगे। 50 से 75 किलोमीटर के दायरे में केंद्र पर परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 2 लाख 40 हजार है। अभी तक किसी भी उम्मीदवार की ओर से दूर का केंद्र मिलने की शिकायत नहीं आई है। कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जो लगभग 100 किलोमीटर दूर परीक्षा देने जा रहे हैं, जिनकी संख्या लगभग 2 लाख है।
- अफवाहों से बचने के लिए बार-बार वेबसाइट चेक करें: उन्होंने कहा कि कई बार अफवाहें फैलती रहती हैं, इसलिए सही जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर ही देखें। अगर कोई रिजल्ट में पास करवाने का झांसा देता है, तो उसके झांसे में न आएं। कई बच्चों ने ऐसी जानकारी व फोटो भेजी हैं, जिसमें कुछ लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं। इसकी जानकारी हमने पुलिस डिपार्टमेंट को दे दी है, पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

चेयरमैन ने कैंडिडेट्स के सवालों के जवाब दिए…
सवाल: क्या ओएमआर शीट पर नाम, पिता का नाम, रोल नंबर आदि पहले से लिखे होंगे? जवाब: नहीं, इस बार बच्चों को ही खुद रोल नंबर व अन्य जानकारी भरनी होगी।
सवाल: क्या परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड और वोटर कार्ड के अलावा दूसरी आईडी भी मान्य होंगी? जवाब: हां, हरियाणा सरकार की तरफ से जारी हर पहचान पत्र मान्य होगा।
सवाल: कैटेगरी चेंज करने का मौका कब मिलेगा? जवाब: कैटेगरी चेंज करने के लिए कैंडिडेट्स को रिजल्ट जारी होने के बाद मौका दिया जाएगा।
सवाल: क्या परीक्षा से एक दिन पहले भी बसें फ्री होंगी? जवाब: इसको लेकर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से बात हुई है और इस पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही वे अपनी तरफ से इसको लेकर निर्देश देंगे, उनके डायरेक्शन देखते रहें।
सवाल: क्या क्वेश्चन पेपर को ले जाने दिया जाएगा या जमा करवाना होगा? जवाब: यह हमारे ध्यान में है और इस पर विचार चल रहा है। जल्दी ही इसको लेकर हम फैसला लेंगे और निर्देश देंगे।
सवाल: नया सीईटी होने के बाद क्या पुराना सीईटी रद्द हो जाएगा? जवाब: पुराने सीईटी का रिजल्ट घोषित होने की तारीख से वह 3 साल के लिए मान्य है।
सवाल: जो बच्चे नौकरी लग गए हैं, क्या उनका सीईटी का स्कोर मान्य होगा? जवाब: सीईटी पॉलिसी के अनुसार 3 साल तक स्कोर मान्य होगा।
सवाल: क्वालीफाइंग मार्क क्या है? जवाब: सामान्य श्रेणी के बच्चे के लिए क्वालीफाइंग मार्क 50 है और आरक्षित श्रेणी के लिए 40 है।
सवाल: क्या कैंडिडेट रिपीट होंगे? जवाब: पहले चार गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाता था, लेकिन इस बार 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
सवाल: अगर दो फॉर्म अप्लाई किए हैं, पुराने सीईटी नंबर से और नए सीईटी नंबर से, तो क्या करें? जवाब: ऐसे कैंडिडेट्स को करेक्शन पोर्टल के समय मौका दिया जाएगा। तब वे अपने दोनों रजिस्ट्रेशन नंबर को मर्ज कर लें।

————————
ये खबर भी पढ़ें :-
हरियाणा CET एग्जाम- क्या इसमें नेगेटिव मार्किंग होगी:पास होने को कितने नंबर जरूरी; सवाल-जवाब में जानिए, वो सब, जो आप जानना चाहते हैं

हरियाणा में CET एग्जाम पास करने के बाद ही सरकारी नौकरी मिलती है। ऐसे में 3 साल बाद हो रहे इस एग्जाम में शामिल होने के लिए 13.47 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। CET एग्जाम कब होगा, कितनी शिफ्ट में होगा, इसमें नेगेटिव मार्किंग का क्या तरीका होगा, सिलेबस कौन सा होगा इसे लेकर 20 सवाल हैं। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
हरियाणा में CET पर 2 नई चीजें सामने आईं: OMR शीट पर नाम-रोल नंबर खुद लिखने होंगे; कैंडिडेट पर शक हुआ तो कमीशन बुलाएंगे – Panchkula News

