in

हरियाणा में CET एग्जाम जल्द: HSSC चेयरमैन बोले-कमीशन के पास संशोधित पॉलिसी आएगी, वन टाइम रजिस्ट्रेशन की तैयारी कर रहे – Balsamand News Chandigarh News Updates

हरियाणा में CET एग्जाम जल्द:  HSSC चेयरमैन बोले-कमीशन के पास संशोधित पॉलिसी आएगी, वन टाइम रजिस्ट्रेशन की तैयारी कर रहे – Balsamand News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह।

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) जल्द कराया जाएगा। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन डॉ. हिम्मत सिंह ने बताया कि कैबिनेट से संशोधित पॉलिसी पास हो चुकी है, जल्द ही कमीशन के पास आ जाएगी। हम नए CET को लेकर कोई डेट तो नहीं बता पाएंगे

.

हिम्मत सिंह ने आगे कहा कि नए CET के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने जा रहे हैं। उदाहरण के लिए यदि किसी युवा ने 10वीं की परीक्षा पास की है, तो वह CET के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा। इसके बाद जब वह 12वीं पास करेगा, तो सिर्फ उसे अपनी मार्कशीट अपडेट करनी होगी। रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं होगी।

ग्रुप D की वेटिंग लिस्ट भी जल्द जारी की जाएगी। संभावना है कि जनवरी में ही इसे पब्लिश कर दिया जाए। साथ ही इसी महीने TGT की भी वेटिंग लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

पत्रकारों के सवालों के जवाब देते कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह।

शिकायत पोर्टल शुरू करेगा कमीशन

हिम्मत सिंह ने सोमवार को कमीशन का वार्षिक लेखा-जोखा पेश किया। उन्होंने कहा कि हमें पूरे कार्यकाल में 56 वर्किंग डे मिले। इस दौरान हमने 36 हजार युवाओं को नौकरी दी। 2025 का वार्षिक रोजगार कैलेंडर जल्द ही शुरू किया जाएगा। कमीशन जल्द ही जनवरी में अभ्यर्थियों के लिए शिकायत पोर्टल शुरू करेगा। इससे युवाओं को कमीशन आने की जरूरत नहीं होगी।

पोर्टल के जरिए वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कमीशन के अधिकारियों से जुड़ कर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकेंगे। कमीशन युवाओं के लिए एकमुश्त समाधान शिविर भी लगाएगा। युवाओं की कोई समस्या कमीशन स्तर पर होगी तो उसका तुरंत समाधान किया जाएगा। शिविर में आने वाले मामलों के समाधान के लिए कमेटी भी बनाई जाएगी।

ग्रुप C-D में अच्छे सिलेक्शन रेट वाले गांव बताए

हिम्मत सिंह ने बताया कि ग्रुप C-D में महेंद्रगढ़ के सतनाली गांव में सिलेक्शन रेट सबसे ज्यादा रहा। कैथल के पाई में दूसरे नंबर पर सिलेक्शन रेट रहा। भिवानी का चांग गांव तीसरे नंबर पर रहा। इसके बाद फतेहाबाद का भूना गांव, झज्जर का दूबलधन, फतेहाबाद का गोरखपुर, हिसार का पाबड़ा, बरवाला, जींद का दनौदा, भिवानी का धनाना और दिनौद का सिलेक्शन रेट अच्छा रहा।

29 दिसंबर को HSSC कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट कर युवाओं से प्रश्न पूछे थे।

29 दिसंबर को HSSC कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट कर युवाओं से प्रश्न पूछे थे।

401 परिवारों को डबल जॉब मिली

हिम्मत सिंह ने बताया कि 24 हजार की हाल ही में हुई भर्ती में ग्रुप-C में 396 परिवारों को डबल जॉब मिली है। इसी तरीके से इस भर्ती ग्रुप-D में 5 परिवारों को डबल जॉब मिली, यानी 401 परिवारों को ग्रुप C-D में डबल जॉब मिली है। ग्रुप-C में 50 साल और ग्रुप-D में 48 साल के व्यक्ति की नौकरी लगी।

युवाओं ने 4 हजार सवाल पूछे

हिम्मत सिंह ने रविवार को फेसबुक पर पोस्ट कर युवाओं से सवाल पूछे थे। हिम्मत सिंह द्वारा पोस्ट डालते ही मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते सवालों की झड़ी लगी गई। पोस्ट डालने के कुछ ही घंटों बाद 4 हजार सवाल युवाओं ने पूछे। अधिकतर सवाल CET से संबंधित ही थे। सभी सवालों के जवाब हिम्मत सिंह ने आज चंडीगढ़ में दिए।

***********

CET से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :-

हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में CET संशोधन को मंजूरी:10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट बुलाए जाएंगे

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्य सचिवालय में कैबिनेट की मीटिंग हुई। मीटिंग में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में संशोधन को मंजूरी मिल गई। अब जल्द नए सिरे से CET होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट बुलाए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]
हरियाणा में CET एग्जाम जल्द: HSSC चेयरमैन बोले-कमीशन के पास संशोधित पॉलिसी आएगी, वन टाइम रजिस्ट्रेशन की तैयारी कर रहे – Balsamand News

South Korean families pray for relatives who vanished into North Korean prisons a decade ago Today World News

South Korean families pray for relatives who vanished into North Korean prisons a decade ago Today World News

राष्ट्रपति सद्दाम को फांसी के 18 साल बाद इराक में क्या बदला, US ने क्यों किया था हमला – India TV Hindi Today World News

राष्ट्रपति सद्दाम को फांसी के 18 साल बाद इराक में क्या बदला, US ने क्यों किया था हमला – India TV Hindi Today World News