in

हरियाणा में 10 नए IMT स्थापित होंगे: सीएम नायब सैनी बोले- नई शिक्षा नीति होगी लागू, 5 हजार स्कूलों में वाई-फाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates

हरियाणा में 10 नए IMT स्थापित होंगे:  सीएम नायब सैनी बोले- नई शिक्षा नीति होगी लागू, 5 हजार स्कूलों में वाई-फाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया है। प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए नई राष्ट्र

.

CM सैनी ने चंडीगढ़ स्थित सैनी शिक्षण संस्था के 75वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उन्होंने संस्था को शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए बधाई दी और अपने स्वैच्छिक कोष से 51 लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं रामचंद्र जांगड़ा ने भी 21 लाख रुपए देने का ऐलान किया।

22 जिलों में अटल टिंकरिंग लैब्स

CM ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को डिजिटल रूप देने के लिए 22 जिलों में अटल टिंकरिंग लैब्स खोली गई हैं, 5 हजार से अधिक स्कूलों को वाई-फाई दी गई है, 5 लाख टैबलेट विद्यार्थियों को दिए गए हैं और 40 हजार कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पहली से तीसरी तक फंक्शनल लिटरेसी कार्यक्रम शुरू किया गया है तथा 1,001 स्कूलों में नेशनल स्किल क्वालीफिकेशंस फ्रेमवर्क लागू किया गया है।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर फोकस

1,420 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय और 218 राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोले जा चुके हैं। ‘पीएम श्री स्कूल योजना’ के तहत भी शिक्षा ढांचे को और मज़बूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को जमीनी स्तर पर लागू किया गया है और अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग व डिजिटल कौशल को स्कूलों में सिखाया जा रहा है।

[ad_2]
हरियाणा में 10 नए IMT स्थापित होंगे: सीएम नायब सैनी बोले- नई शिक्षा नीति होगी लागू, 5 हजार स्कूलों में वाई-फाई – Chandigarh News

Elon Musk के छूटेंगे पसीने, OpenAI अब बनाएगी इंसानों जैसी खूबियों वाले रोबोट Today Tech News

Elon Musk के छूटेंगे पसीने, OpenAI अब बनाएगी इंसानों जैसी खूबियों वाले रोबोट Today Tech News

Suspected gunman Robinson wrote note threatening Kirk, tied to scene by DNA, says FBI director Today World News

Suspected gunman Robinson wrote note threatening Kirk, tied to scene by DNA, says FBI director Today World News