[ad_1]
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह जिले में सिगरेट की डिब्बी खरीदने को लेकर हुए विवाद में दो गुटों में झड़प हुई, जिसमें 9 लोग घायल हो गए। पुलिस बल मौके पर भेजा गया और जांच जारी है.
हरियाणा में सिगरेट के पैकेट को लेकर बवाल हुआ है.
हाइलाइट्स
- हरियाणा के नूंह में सिगरेट विवाद पर दो गुटों में झड़प.
- झड़प में 9 लोग घायल, जिनमें महिलाएं भी शामिल.
- पुलिस बल मौके पर भेजा गया, जांच जारी.
नूंह. हरियाणा के नूंह जिले बड़ा बवाल हुआ है. यहां पर दो गुटों में झड़प में 09 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में महिलाएं भी शामिल है. मौके पर पुलिस बल को भी भेजा गया है. घटना की कुछ वीडियो भी सामने आई हैं. फायरिंग के भी आरोप लगाए गए हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लोगों की भीड़ पथराव कर रही है.
जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव घाटा शमशाबाद में सिगरेट की डिब्बी खरीदने को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले और जमकर पथराव हुआ. इस झगड़े में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, कई लोगों को सिर में गहरी चोटें आई हैं. डॉक्टर ने रोइज बताया कि घायलों लोगों का इलाज किया गया है और कुछ को आगे रेफर कर रहे हैं.
उधर, जानकारी मिली है कि एक पक्ष से दो और दूसरे पक्ष से लगभग नौ लोग घायल हुए हैं. इस घटना में सिर और हाथ-पैरों में चोटें लगी हैं. मामूली कहासुनी से शुरू हुआ यह विवाद इतना बढ़ जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे चलाए और पथराव किया. फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक अमन सिंह ने बताया कि झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा के नूंह में झड़प में घायल युवक.
अस्पताल में पहुंचे युवक ने बताया कि उनके पिता को चोट लगी है और लाठी फरसे और डंडों से हमला किया गया है. ये लोग पहले से प्लानिंग बनाकर बैठे थे. पहले मेरे पिता पर हमला किया गया और फिर उसे भी मारा गया है. झड़प में घायल अंसारी ने बताया कि दुकान पर एक लड़का आया था और नशे में था. दुकानदार ने कहा कि वह 120 रुपये में सिगरेट देते हैं और इस पर युवक ने कहा कि वह 100 रुपये में लेते हैं. इस पर उस दौरान तो शख्स चला गया, लेकिन बाद में वह लड़के लेकर आया और फिर झड़प हो गई.
मेरे घर पर हमला किया गयाःशख्स
एक शख्स ने बताया कि वह नमाज पढ़ने गए थे तो उन्हें फोन आया था कि घर पर हमला किया गया है. उन्होंने बताया कि बाद में उन्होंने थाने में शिकायत दी थी. एक गुट के शख्स ने बताया कि वह अस्पताल पहुंचे हैं और उनके कुछ लोगों को चोट लगी है. 2 लोगों को ज्यादा चोट लगी है. उन्होंने बताया कि 50 के करीब लोगों ने हमला किया और गोलियां भी चलाई हैं.
Nuh,Mewat,Haryana
February 15, 2025, 13:53 IST
[ad_2]


