in

हरियाणा में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा फ्री बस सुविधा, ये है रूट Haryana News & Updates

हरियाणा में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा फ्री बस सुविधा, ये है रूट Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Haryana Launch Free Bus Facility: हरियाणा सरकार ने निशुल्क रोडवेज बस सेवा शुरू की है जो दूर-दराज के गांवों से स्कूल आने वाले बच्चों के लिए बड़ी राहत है.

फरीदाबाद: राजकीय विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले उन बच्चों के लिए खुशखबरी है जो दूर-दराज के गांवों से पैदल लंबा सफर तय करके स्कूल आते थे. अब उनकी मुश्किलें कम हो जाएंगी, क्योंकि प्रदेश सरकार ने निशुल्क हरियाणा रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी है. इससे बच्चे स्कूल तक आराम से पहुंच सकेंगे और पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे पाएंगे. यह सुविधा खास तौर पर उन बच्चों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है जो सड़कों और रास्तों की खराब हालत के बावजूद रोजाना दूर से आने-जाने पर मजबूर थे.

बच्चों को फ्री बस सेवा

Local18 से बातचीत में बल्लभगढ़ बस स्टैंड के DI महेन्द्र राणा ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की यह फ्री बस सेवा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर तगा और सागरपुर गांव के सरकारी स्कूल के लिए शुरू की गई है. बस सुबह बच्चों को उनके गांव से स्कूल तक लेकर आती है और दोपहर को छुट्टी के बाद वापस सुरक्षित उनके गांव तक छोड़ देती है. इसके अलावा सुषमा स्वराज कॉलेज, दुधेला कॉलेज, के एल मेहता कॉलेज और एक लड़कियों के कॉलेज के लिए भी मुफ्त बस सेवा उपलब्ध है. बच्चों के लिए बस स्टैंड पर विशेष इंतजाम किए गए हैं जहां वे समय पर बस का इंतजार करते हैं.

बच्चों के लिए वरदान साबित होगी यह सुविधा

खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी यह सुविधा चुनिंदा स्कूलों में शुरू की गई है, लेकिन इसे जल्द ही और स्कूलों तक भी पहुंचाया जाएगा, ताकि हर बच्चे को पढ़ाई में कोई बाधा न आए. बच्चों का स्कूल सुबह 8 बजे शुरू होता है, इसलिए बसें एक से डेढ़ घंटे पहले निकलती हैं जिससे बच्चे आराम से टाइम पर पहुंच जाते हैं. अब नन्हे-मुन्ने बच्चों को लंबी पैदल यात्रा नहीं करनी पड़ेगी और वे अपने स्कूल पहुंचकर पूरी मेहनत से पढ़ाई कर सकेंगे. यह सेवा उन बच्चों के लिए वरदान साबित होगी जो अपनी लगन और मेहनत से आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन रास्तों की मुश्किलों की वजह से पिछड़ जाते थे.

माता-पिता के लिए बनेगी राहत

सरकार की इस पहल से न सिर्फ बच्चों को सुविधा मिली है, बल्कि उनके माता-पिता के चेहरे पर भी राहत की मुस्कान आई है. यह कदम शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने में मददगार होगा और दूर-दराज के इलाकों के बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव मजबूत करेगा.

homeharyana

हरियाणा में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा फ्री बस सुविधा, ये है रूट

[ad_2]

कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी, भारत की बिड IOA में मंजूर:  31 अगस्त तक फाइनल बिडिंग प्रपोजल देना होगा Today Sports News

कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी, भारत की बिड IOA में मंजूर: 31 अगस्त तक फाइनल बिडिंग प्रपोजल देना होगा Today Sports News

Zelenskyy to visit Berlin for meetings ahead of Trump-Putin summit Today World News

Zelenskyy to visit Berlin for meetings ahead of Trump-Putin summit Today World News