[ad_1]
हरपथ एप के बारे में जानकारी देते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।
हरियाणा सरकार ने शनिवार को हरपथ मोबाइल एप लॉन्च कर दिया। इस एप में लोग खराब रोड की फोटो व लोकेशन अपलोड कर सकेंगे। इससे संबंधित विभाग तक जानकारी जाएगी, ताकि मरम्मत हो सके। जिस वक्त CM नायब सैनी एप की लॉन्चिंग कर रहे थे, उस लाइव कार्यक्रम के कमेंट्स से
.
कई ने तो ताने भी लिखे। किसी ने लिखा कि कांग्रेस के इलाके में कोई काम नहीं होता। किसी ने कहा कि सरकार एप से बाहर निकलकर जमीन पर आकर हालत देखे। एक यूजर ने लिखा-
CM साहब आपके हलके लाडवा में ही 7 महीने से सड़कों की स्थिति खराब है।

बता दें कि इस बार मानसून के सीजन में बाढ़ व जलभराव से प्रदेश में 4,227 सड़कें टूटी हैं। कुल मिलाकर 9410 किलोमीटर रोड टूटी हैं। सरकार सड़कों को दोबारा बनवाने के लिए 4,827 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। इसलिए CM रोड की समस्या को लेकर लगातार मीटिंग कर रहे हैं।
इसी वजह से सड़कों की ग्राउंड रिपोर्ट लेने के लिए हरपथ मोबाइल एप लॉन्च किया गया है। इस एप के जरिए प्रदेश की हर खराब सड़क की रिपोर्ट सरकार तक पहुंच सकेगी।

अब पढ़िए… एप लॉन्चिंग के दौरान लोगों ने क्या-क्या शिकवे लिखे…
- ये कांग्रेस का इलाका, इसलिए काम नहीं होते: अंबाला के डीबी सिंह ने लिखा- अंबाला में डाइट रोड बहुत खराब स्थिति में है। हमने कई बार कहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बीजेपी वाले कहते हैं कि ये इलाका कांग्रेस का है, इसलिए काम नहीं होता। उनकी यह टिप्पणी सीधे मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण के दौरान दिखाई दी।
- सच में जनता की सुन रहे हैं तो हिसार आकर देखें: हिसार के राजेंद्र प्रधान नाम के यूजर ने लिखा-अगर सीएम साहब सच में जनता की बात सुन रहे हैं तो एक बार हिसार आकर देखें। सड़क की हालत बेहद खस्ताहाल है, बारिश में चलना मुश्किल हो जाता है। इस कमेंट में चूहा लीवर कॉलोनी लिखा गया है।
- गुरुग्राम के यूजर ने लिखा-यहां गड्ढों में ही सड़कें हैं: गुरुग्राम के एक यूजर साहिल पाहवा ने लिखा कि ओल्ड गुरुग्राम की सड़कों में या तो गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है। शहर में स्मार्ट सिटी की बात होती है, लेकिन पुराना गुरुग्राम आज भी टूटी सड़कों के जाल में फंसा है।
- जींद-सफीदों रोड वर्षों से टूटा पड़ा: जींद के परविंद्र बांखर ने लिखा- जींद और सफीदों से पानीपत की रोड बेहद खराब है। यह सड़क वर्षों से टूटी हुई है। हजारों लोग रोज इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन मरम्मत का कोई काम शुरू नहीं हुआ।
- लाडवा की जनता इंतजार कर रही: कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा हलके के अवतार सिंह ने लिखा कि आपकी ही विधानसभा लाडवा में पिछले 7 महीनों से सड़कें टूटी हुई हैं। जनता इंतजार कर रही है कि काम कब शुरू होगा।
- जींद रोड पर 11 साल पुरानी परेशानी: सोम प्रकाश ने लिखा- तितराम मोड़ से जींद रोड बाइपास पिछले 11 सालों से नहीं बनी है। पुराने NH-65 की हालत ऐसी है कि सड़कों की जगह गड्ढे ही गड्ढे हैं। जींद से खनौरी रोड तक सफर करना जान जोखिम में डालने जैसा है।

अब जानिए क्यों बनाया गया हरपथ एप….
सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का प्लान हरियाणा में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने और उनकी मरम्मत की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए हरपथ मोबाइल एप लॉन्च किया गया है। यह एप नागरिकों को टूटी हुई सड़कों की तस्वीरें अपलोड करने और उनकी लोकेशन बताने की सुविधा देगा। इससे संबंधित विभाग को जानकारी मिलेगी और वे समय पर सड़कों की मरम्मत कर पाएंगे।
कैसे एप को मोबाइल में डाउनलोड करें आप इस एप को अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर खुद को पंजीकृत कर सकते हैं। एप में जीपीएस चालू करके टूटी सड़क की तस्वीर ले सकते हैं और उसे अपलोड कर सकते हैं।
क्या हैं एप की मुख्य विशेषताएं यह एप जीपीएस के माध्यम से सड़कों से जुड़ी समस्याओं को जियो-टैग करता है। शिकायत दर्ज होने पर, यह स्वचालित रूप से संबंधित निरीक्षण एजेंसियों, जैसे कि लोक निर्माण विभाग (PWD) आदि को भेज दी जाती है। इसके अलावा फील्ड में तैनात अधिकारी ऐप पर सड़कों से जुड़े अपडेट साझा करते हैं, जिससे लोगों को एप पर ब्लॉक किए गए मार्ग की जानकारी मिलने पर यह पता चल जाता है कि वह मार्ग कब खुलेगा।
CM के लाइव पर ये कमेंट्स आएं….

इनपुट: अंबाला से राम सारस्वत।
——————————————
हरियाणा में प्रॉपर्टी खरीदने का सिस्टम बदला:रद्द भूखंड की 60 दिनों में दोबारा बोली, बयाना राशि भी जब्त होगी; कॉम्प्लेक्स-मॉल खरीद में भी ऑप्शन

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने अपनी ई-नीलामी के तरीके में बड़ा बदलाव किया है। इन बदलावों का मकसद है कि मकान, दुकान, संस्थान और अलग-अलग कॉमर्शियल प्रॉपर्टी बांटने में पूरी पारदर्शिता और जिम्मेदारी बनी रहे। अब जो लोग नियम तोड़ेंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और जिन भूखंडों को कैंसिल किया जाएगा, उनकी जल्दी से दोबारा नीलामी होगी। (पूरी खबर पढ़ें)
[ad_2]
हरियाणा में सरकारी एप लॉन्चिंग में ताने ही ताने: हरपथ एप पर यूजर्स ने लिखा- कांग्रेस के इलाकों में काम नहीं होते, CM के हलके में रोड बदहाल – Haryana News

