in

हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का कारण बताए भाजपा सरकार : दीपेंद्र हुड्डा Latest Haryana News

हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का कारण बताए भाजपा सरकार : दीपेंद्र हुड्डा  Latest Haryana News

[ad_1]

फतेहाबाद। रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार बताए कि हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी क्यों है। एचकेआरएनएल के जरिये कच्ची नौकरी के नाम पर युवा शोषित हो रहे हैं। ऐसे ही सवालों के साथ भाजपा सरकार से हिसाब लेने के लिए वह पदयात्रा निकाल रहे हैं। भाजपा सरकार को जनता को हिसाब देना पड़ेगा।

Trending Videos

पदयात्रा के दौरान दीपेंद्र फतेहाबाद में अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के जाने में मात्र 30 दिन बचे हैं। आखिरी दिनों में भाजपा सरकार कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से की गई घोषणाओं को दोहरा रही है। दीपेंद्र ने कहा कि हिसाब हमेशा विपक्ष मांगता है लेकिन भाजपा के केंद्रीय मंत्री भी अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जवाब मांग रहे हैं।

यह लड़ाई अब एक महीने की और बची है। इसके बाद जनता भाजपा सरकार को हटा देगी। अब हरियाणा में माहौल बन चुका है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। आखिरी 100 मीटर की लड़ाई बची है, इसमें हमें चूक नहीं करनी है। जनसभा के बाद दीपेंद्र ने लालबत्ती चौक से फव्वारा चौक, जवाहर चौक, खेमाखाती चौक होकर पंचायत भवन तक पदयात्रा निकाली। युवा कांग्रेस नेता आनंदवीर गिल्लाखेड़ा ने संचालन किया।

प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा और निशान सिंह का पकड़ा हाथ

पदयात्रा की शुरुआत में दीपेंद्र हुड्डा ने पूर्व सीपीएस प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा और टोहाना से कांग्रेस नेता निशान सिंह का हाथ पकड़ लिया। बाद में वह सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ चले। बाकी कार्यकर्ता पीछे चले। दीपेंद्र ने कहा कि पदयात्रा एक जांच भी है। इसका परिणाम बाद में बताऊंगा।

कुलबीर बैनीवाल और डॉ. सिवाच में धक्का-मुक्की

दीपेंद्र हुड्डा भाषण देने के लिए मंच पर माइक के पास आए तो पूर्व विधायक कुलबीर बैनीवाल और डॉ. वीरेंद्र सिवाच में धक्का-मुक्की हो गई। दोनों में दीपेंद्र के पास खड़े रहने की होड़ दिखी। दीपेंद्र के पूरे भाषण में कुलबीर वहीं खड़े रहे। इस कारण डॉ. सिवाच को कुलबीर के पीछे रहना पड़ा। बाद में कुलबीर ने शहर में पदयात्रा के दौरान भी निशान सिंह सहित कई नेताओं को खूब धक्के मारे।

[ad_2]
हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का कारण बताए भाजपा सरकार : दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा के युवाओं की विनेश के लिए पहल:  पानीपत में 2 एकड़ जमीन फोगाट के नाम; 11 लाख कैश भी देंगे, बोले- हम सब पहलवान के साथ – Panipat News Today Sports News

हरियाणा के युवाओं की विनेश के लिए पहल: पानीपत में 2 एकड़ जमीन फोगाट के नाम; 11 लाख कैश भी देंगे, बोले- हम सब पहलवान के साथ – Panipat News Today Sports News

Philippines protests Chinese air force jets’ firing of flares in the path of patrol plane Today World News

Philippines protests Chinese air force jets’ firing of flares in the path of patrol plane Today World News