in

हरियाणा में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ: दो दिन हल्की बारिश की संभावना, ठंड का होगा आगाज Latest Haryana News

हरियाणा में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ: दो दिन हल्की बारिश की संभावना, ठंड का होगा आगाज  Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा में मौसम में सोमवार से परिवर्तन आएगा। एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दो दिन बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार इससे बढ़े हुए प्रदूषण से राहत मिलेगी। साथ ही ठंड का भी आगाज होगा।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। 27 अक्तूबर को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से प्रदेश में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी, जबकि प्रदेश के दक्षिणी जिलों में 27 व 28 अक्तूबर के दौरान बिखराव वाली हल्की बारिश की संभावना बन रही है। इससे अगले तीन-चार दिनों के लिए बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगेगी और साथ ही ठंड भी अपने रंग दिखाने लगेगी। आने वाले दिनों में दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री और रात का तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच जाएगा।

एक्यूआई सामान्य तो पीएम 2.5 की मात्रा खराब श्रेणी में

उधर, हिसार में दिनभर एक्यूआई 200 से नीचे रहा, जो दर्शाता है कि शहर की हवा में प्रदूषण की मात्रा सामान्य है। वहीं पीएम 2.5 मात्रा 200 से 300 के बीच रही, जो यह बताता है कि हवा में प्रदूषण के बारीक कणों की मात्रा खराब श्रेणी में है।

[ad_2]
हरियाणा में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ: दो दिन हल्की बारिश की संभावना, ठंड का होगा आगाज

Gurugram News: मेट्रो कॉरिडोर में आने वाले पेड़ों की कटाई सेक्टर-9 में शुरू  Latest Haryana News

Gurugram News: मेट्रो कॉरिडोर में आने वाले पेड़ों की कटाई सेक्टर-9 में शुरू Latest Haryana News

चंडीगढ़ कार्निवाल इस बार 14 नवंबर से शुरू होगा:  तीन दिन ​​विभिन्न प्रकार की कलाओं और 15 राज्यों के व्यंजनों का ले सकेंगे आनंद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ कार्निवाल इस बार 14 नवंबर से शुरू होगा: तीन दिन ​​विभिन्न प्रकार की कलाओं और 15 राज्यों के व्यंजनों का ले सकेंगे आनंद – Chandigarh News Chandigarh News Updates