in

हरियाणा में वो कौन सी सीटें हैं, जिन्हें लेकर अड़ गई AAP? न बनी बात तो प्लान-बी भी तैयार Politics & News

हरियाणा में वो कौन सी सीटें हैं, जिन्हें लेकर अड़ गई AAP? न बनी बात तो प्लान-बी भी तैयार Politics & News


Haryana Elections: हरियाणा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अब तक ये माना जा रहा था कि यहां आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले चुनाव लड़ेगी, लेकिन अब AAP, कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हो गई है. आप का कहना है वह सीटों की संख्या पर समझौता करने को तैयार है, लेकिन कलायत जैसे विधानसभा क्षेत्रों पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. 

कलायत विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को चुनाव लड़ाने की तैयारी में है तो वहीं AAP कुरुक्षेत्र में कम से कम एक सीट मांग रही है. कुरुक्षेत्र से जो सीट मिलेगी उस पर आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता चुनाव लड़ेंगे. इस बीच पार्टी का प्लान B पर भी काम जारी है.

लगातार जनसभाएं कर रहीं सुनीता केजरीवाल 

कांग्रेस बीजेपी के बागियों पर कड़ी नजर रखे हुए है. अगर गठबंधन की बातचीत विफल हो जाती है तो AAP उम्मीदवारों की सूची जारी करना शुरू कर देगी. बीते रोज आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने ऐलान किया था कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

जब उनसे कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अब तक बातचीत चल रही है, लेकिन जल्दबाजी में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. उनकी पार्टी लगातार हरियाणा में काम कर रही है. पार्टी प्रवक्ता का यह भी कहना था कि ग्राउंड पर उनका संगठन मजबूत है और सुनीता केजरीवाल लगातार जनसभाएं भी कर रही हैं.

कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करना चाहती थी AAP

यह बात सामने आई थी कि हरियाणा में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत सीटों की संख्या और निर्वाचन क्षेत्र को लेकर फंस सकती है. आप सूत्रों ने बताया था कि उनकी पार्टी को कांग्रेस का फार्मूला मंजूर नहीं है. आम आदमी पार्टी का कहना था कि यदि कांग्रेस अपने मौजूदा फार्मूले पर अड़ी रहती है तो आम आदमी पार्टी कोई गठबंधन नहीं करेगी. बता दें की 12 सितंबर को हरियाणा में नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. 

उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है कांग्रेस

वहीं कांग्रेस की बात करें तो विधानसभा चुनाव को लेकर वह अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. पार्टी ने ओलंपियन विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. यही नहीं पार्टी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला – किलोई, राव दान सिंह को महेंद्रगढ़, आफताब अहमद को नूंह, उदय भान को होडल, बदली से मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स को टिकट दिया है. पहले लिस्ट में 31 प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए थे. इसके बाद एक और प्रत्याशी का नाम जारी किया. कांग्रेस ने इसराना एससी सीट  से बलबीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़ें- बैलेंस या कुछ और…PM मोदी के ‘हनुमान’ के आगे पशुपति पारस को पावरफुल बना देगी BJP? अंदरखाने चल रहा ये विचार


हरियाणा में वो कौन सी सीटें हैं, जिन्हें लेकर अड़ गई AAP? न बनी बात तो प्लान-बी भी तैयार

प्रॉपर्टी निवेशकों की होने वाली है चांदी, निवेश पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जेफरीज की रिपोर्ट में ये दावा – India TV Hindi Business News & Hub

प्रॉपर्टी निवेशकों की होने वाली है चांदी, निवेश पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जेफरीज की रिपोर्ट में ये दावा – India TV Hindi Business News & Hub

Big democracy like India is more than a ‘post office’ for Ukraine-Russia messages: Ukraine Envoy Oleksandr Polishchuk Today World News

Big democracy like India is more than a ‘post office’ for Ukraine-Russia messages: Ukraine Envoy Oleksandr Polishchuk Today World News