[ad_1]
Last Updated:
Haryana 2100 Rupees Scheme: हरियाणा में भाजपा ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया था, जो अब रक्षाबंधन पर लागू हो सकता है. मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि पहले फेज में 50 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा.
जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन पर नायब सैनी सरकार इस योजना की शुरुआत कर सकती है. बताया जा रहा है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस योजना की फाइनल सीएम ऑफिस भेजी गई है. ऐसे में 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन योजना का आगाज हो सकता है. योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है और उस पर रजिस्ट्रेशन होगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने पहले बजट में योजना के लिए 5000 करोड़ रुपए का बजट रखा था.
हमने चुनाव के समय किया था
75 लाख महिलाएं हैं प्रदेश में
मंत्री ने कहा कि हरियाणा में महिलाएं कुल जनसंख्या का 48% हिस्सा हैं, इसलिए सरकार उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मज़बूत करने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है और पहले चरण में 50 लाख महिलाओं को लाभ देने की योजना है. इसके लिए अधिकारियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय और वित्त विभाग के साथ आवश्यक बैठकें पूरी कर ली हैं. मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि योजना का अंतिम पात्रता मानदंड (क्राइटेरिया) राज्य सरकार की ओर से तय किया जाएगा. गौरतलब है कि हरियाणा में महिलाओं की आबादी 75 लाख के करीब है.

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें
[ad_2]