in

हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस: 2 दिन मिलेगा लाभ, साथ में बच्चे भी सफर कर सकेंगे; मंत्री विज ने ऐलान किया – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस:  2 दिन मिलेगा लाभ, साथ में बच्चे भी सफर कर सकेंगे; मंत्री विज ने ऐलान किया – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस का ऐलान किया है।

हरियाणा में 9 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाएं हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी। महिलाओं को इस सुविधा का लाभ एक दिन पहले यानी 8 अगस्त को भी मिलेगा। उनके साथ 15 साल तक का बच्चा भी मुफ्त में सफर कर सकेगा।

.

बुधवार को चंडीगढ़ में परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के दिन सभी आयु वर्ग की महिलाओं को उनके बच्चों के साथ राज्य सहित चंडीगढ़ व दिल्ली तक चलने वाली हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने का निर्णय लिया है, ताकि महिलाएं, बहनें व बच्चे रक्षाबंधन के पर्व पर आवागमन कर सकें।

मंत्री अनिल विज की अहम बातें…

  • प्राइवेट बसों के रूटों को देखा जाएगा: मंत्री अनिल विज ने बताया कि मेरे संज्ञान में आया है कि प्राइवेट बसों के रूटों का निर्धारण ठीक ढंग से नहीं हुआ है और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को इन रूटों के समय को लेकर अध्ययन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। कई बसें खराब होने के सवाल पर विज ने कहा कि नई बसें और इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने की प्रक्रिया जारी है।
  • सरकारी से पहले चल रही प्राइवेट बसें: उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर प्राइवेट बसें, सरकारी बसों से कुछ समय पहले चलती हैं और वे प्राइवेट बसें सवारियों को उठा लेती हैं, जिससे सरकारी बस को सवारी नहीं मिलती। इस संबंध में उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस प्रकार के मामलों की जांच की जाए। विभाग के अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि इन रूटों के समय को बदला जा सकता है कि नहीं, और किस आधार पर प्राइवेट बसों को यह रूट दिए गए हैं, इसका अध्ययन किया जाए।
  • हर गांव में सरकारी बस जाएगी: विज ने आगे कहा कि हरियाणा के निवासियों की सुविधा के लिए यह भी फैसला लिया गया है कि राज्य के प्रत्येक गांव में हरियाणा रोडवेज की बस जाएगी। सभी गांवों में बस को पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। इस बारे में राज्य के सभी परिवहन विभाग के महाप्रबंधकों को एक पत्र भी जारी कर दिया गया है। हरियाणा रोडवेज कमर्शियल संस्था नहीं है, बल्कि हरियाणा रोडवेज सर्विस संस्था है और हरियाणा रोडवेज का काम सर्विस देना है। इसलिए राज्य के प्रत्येक गांव में बस जाएगी।

—————————-

ये खबर भी पढ़ें :-

हिमाचल में रक्षाबंधन-भैया दूज पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा:सरकारी बसों में नहीं देना पड़ेगा किराया, HRTC के प्रबंध निदेशक ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में रक्षाबंधन (9 अगस्त) और भैया दूज (23 अक्टूबर) पर महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। HRTC के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]
हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस: 2 दिन मिलेगा लाभ, साथ में बच्चे भी सफर कर सकेंगे; मंत्री विज ने ऐलान किया – Haryana News

Separatist Bosnian Serb leader Dodik removed from office by Bosnian election authorities Today World News

Separatist Bosnian Serb leader Dodik removed from office by Bosnian election authorities Today World News

Asian Surfing Championships 2025: Meet the star athletes riding the waves in Mamallapuram Health Updates

Asian Surfing Championships 2025: Meet the star athletes riding the waves in Mamallapuram Health Updates