[ad_1]
Last Updated:
Yamuna Nagar Women Murder: हरियाणा के यमुनानगर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पर एक नवविवाहिता का शव खेत से मिला है, जिसकी बेहरमी से हत्या की गई है.
हरियाणा के यमुनानगर में महिला की हत्या.
परवेज खान
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर जिले के बुढ़िया इलाके में एक नवविवाहिता की निर्मम हत्या कर दी गई. महिला के शव को खेतों के बीच में फेंक गया है. सुबह जब लोगों ने शव को देखा तो इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सब को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई महिला की शिनाख्त मिटाने के लिए चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ है. जबकि उसके हाथों में चूड़ा था और मेहंदी लगी हुई है.
जानकारी के अनुसार, नवविवाहिता के शव को घसीट कर लाकर यहां फेंका गया है. खोपड़ी तक से बाल उड़े हुए थे और महिला का दुपट्टा दूर खेतों में पड़ा मिला है. उधर, पेट को देखकर महिला गर्भवती भी लग रही थी.
सूचना मिलने के बाद तुरंत बुढ़िया थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके पर ही सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने आसपास के खेतों को खंगालना भी शुरू किया, ताकि पुलिस को वहां से कोई और भी सबूत मिल सके. हालांकि, पुलिस के हाथ मौके पर पड़े शव के अलावा और कुछ नहीं मिला. खेत के मालिक राजीव कुमार ने बताया कि जिन लोगों के खेत में यह शव पड़ा हुआ था, उनका कहना था कि सुबह जब काम करने के लिए महिलाएं खेतों में पहुंची तो उन्होंने शव को देखा और तभी इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी.
घटनास्थल पर दरी भी बरामद हुई है, जिसमें शव को लपेटकर यहां लाया गया. उधर, महिला की पहचान के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने इस मामले की सूचना अपने अधिकारियों को भी दी तो डीएसपी राजीव मिगलानी मौके पर पहुंचे.
सुबह जब काम करने के लिए महिलाएं खेतों में पहुंची तो उन्होंने शव को देखा और तभी इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी.
पुलिस आसपास के थानों से भी यह पता लग रही है कि किसी महिला की गुमशुदगी का मामला तो दर्ज नहीं हुआ है. उधर, हत्या को लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है. क्योंकि जिस प्रकार निर्मल हत्या इस महिला की की गई उसके शव को देखकर ही लोग डर रहे थे. डीएसपी राजीव मिगलानी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. अब पहचान के लिए बॉडी को 72 घंटे तक रखा जाएगा. डीएसपी ने बताया कि महिला 29-30 साल की उम्र लग रही है. मौके पर काफी खून निकला हुआ है.
[ad_2]


