[ad_1]
Last Updated:
Kaithal Crime: हरियाणा के कैथल मे पुंडरी के पाई गांव में युवक को मारी चार गोली-युवक की कंधे, थाई, पेट और कमर में लगी गोली -गोलियां क्यों मारी कारणों का पता नहीं.. पुलिस जांच में जुटी -मामले कि सीसीटीवी आई सामने
हाइलाइट्स
- कैथल में क्रिकेट खेलने जा रहे युवक पर गोलीबारी.
- गाड़ी सवार हमलावरों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग.
- घटना CCTV में कैद, पुलिस जाँच में जुटी.
कैथल. हरियाणा के कैथल के पाई गांव में बुधवार सुबह करीब 11 बजे एक युवक पर गोली चलाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पर 25 वर्षीय युवक सचिन पर गोलियां चलीं है. सचिन गांव के स्कूल ग्राउंड में क्रिकेट खेलने जा रहा था, तभी गाड़ी में चार आरोपियों ने ताबड़तोड़ उस पर धांय धांय गोलियां चला दीं. सचिन को चार से अधिक गोली लगने की जानकारी मिली है. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. हमलावर गाड़ी में सवार थे और उनमें से दो के पास अवैध पिस्टल थीं. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सचिन सुबह क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था. तभी गाड़ी में आए चार हमलावरों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ चार गोलियां चलाईं. घायल सचिन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
इस घटना के बाद गांव में डर और तनाव का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपियों के पास अवैध हथियार थे और उन्होंने पुलिस थाने तक सचिन का पीछा किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गांव के लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही इलाके में बढ़ते अवैध हथियारों के उपयोग पर रोक लगाने की भी अपील की है.
हरियाणा के कैथल के पाई गांव में बुधवार को दिनदहाड़े हुए गोलीकांड का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दोपहर 11:26 बजे की इस वारदात में दो हमलावरों ने स्विफ्ट डिजायर से एक युवक की बाइक को टक्कर मारी और फिर उस पर गोलियां चला दीं. वारदात को गांव में पहले हुई हत्या के केस से जोड़ कर देखा जा रहा है. गोली लगने से घायल सचिन पर आरोप है कि वह गांव के एक युवक की पहले हत्या कर चुका है. पुलिस छानबीन में लगी है.
घटना में घायल हुए सचिन नाम के युवक को चार गोलियां लगी हैं.
घटना में घायल हुए सचिन नाम के युवक को चार गोलियां लगी हैं. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सचिन पीली शर्ट में भाग रहा है और उसके पीछे दो आरोपी हाथों में अवैध पिस्तौल लिए दौड़ रहे हैं. घटना के समय सचिन अपने दोस्त के साथ स्कूल में क्रिकेट खेलने जा रहा था. हमलावरों ने पहले बाइक को टक्कर मारी, जिससे सचिन नीचे गिर गया. इसके बाद आरोपी गाड़ी से उतरे और पिस्तौल निकाल ली. सचिन को भागता देख आरोपियों ने उसका पीछा किया और कुछ दूर जाकर उस पर गोलियां चला दीं. हमलावर सचिन को मृत समझकर मौके से फरार हो गए. एसएचओ पुंडरी ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि पुलिस जांच कर रही है.
Kaithal,Haryana
January 16, 2025, 13:25 IST
[ad_2]