[ad_1]
Last Updated:
Haryan aaj ka Mausam: मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार को पूरे प्रदेश में गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है. गर्मी के साथ गर्म तेज हवाओं का सामना करना पड़ सकता है. हरियाणा के उत्तरी इलाकों खासकर चंडीगढ़, पंचकूला, …और पढ़ें
हरियाणा में बीते कई दिनों से गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसे में लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. इंसानों के साथ साथ पशु पक्षियों के ऊपर भी गर्मी का कहर बरस रहा है. शनिवार को हरियाणा में सबसे अधिक गर्मी सिरसा में रही. जहां तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके अलावा, रोहतक में भी 44.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में शुक्रवार का तापमान 32°C है. हवा की गति 12km/ प्रति घंटा है. अंबाला में सुबह का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दोपहर तक 39 डिग्री सेल्सियस पार करने की संभावना है.
बारिश की वजह से गर्मी से मिलेगी राहत
इसके अलावा बाकी प्रदेश में लू का सामना करना पड़ सकता है. वहीं मौसम विभाग ने हरियाणा में 15 जून की रात से मौसम परिवर्तन के साथ कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. वहीं मानसून की बात करें तो 13 दिन बाद मानसून हरियाणा में एक्टिव होने की संभावना है. गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं बता दे की अंबाला में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं. धीमी गति से हवा चल रही है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश हो सकती है. वही गर्मी को देखते हुए वर्षा रानी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में तापमान काफी ज्यादा बढ़ गया है. जिसके कारण घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. आज कई दिनों बाद मौसम सुहावना देखने को मिला है और सुबह 6:00 बजे से ही काले बादल छाए हुए हैं. जिससे लगता है कि वर्षा हो सकती है. वहीं बंसीलाल ने बताया कि जहां एक तरफ गर्मी ने बेहाल कर रखा है तो दूसरी तरफ बिजली की समस्या के कारण घर में बच्चे बूढ़े सभी परेशान हो रहे हैं. पिछले कई सालों का इस बार गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह घर पर कुछ-कुछ देर बाद ठंडी चीजों का सेवन कर रहे है.
[ad_2]