[ad_1]
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Haryana News: फरीदाबाद के जवा गांव में जमीनी विवाद में एक भाई ने दूसरे पर पेट्रोल बम से हमला किया. पुलिस पर मारपीट के आरोप लगे, लेकिन वीडियो में सच्चाई सामने आई. रामबाबू का इलाज चल रहा है.
फरीदाबाद में दो भाइयों में जमीन को लेकर बवाल.
हाइलाइट्स
- फरीदाबाद में जमीनी विवाद में भाई ने भाई पर पेट्रोल बम से हमला किया।
- पुलिस पर मारपीट के आरोप, वीडियो में सच्चाई सामने आई।
- रामबाबू का इलाज बादशाह खान सिविल अस्पताल में चल रहा है।
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में जिस बवाल पर पुलिस कर्मचारियों पर एक शख्स और उसके बेटों को पीटना का आरोप लगा था, उस हंगामे की अब वीडियो सामने आई है. वीडियो में पता चलता है कि थाना छायंसा के गांव जवा में एक भाई ने दूसरे भाई पर पेट्रोल बम से जानलेवा हमला किया. इस घटना के बाद घायल शख्स रामबाबू ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस ने ही रामबाबू को फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल, अब फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में राम बाबू का इलाज चल रहा है.
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि जवा गांव में 10 फरवरी को दो भाइयों के बीच मकान पर कब्जे को लेकर झगड़ा हुआ था. सूचना मिलने पर थाना छाोंयंसा SHO और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे. इसके बाद रामबाबू और उसके बेटों ने न केवल अपने भाइयों से मारपीट की, बल्कि पुलिस पर भी पथराव कर दिया. इस घटना में पांच पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं, जिनमें से एक को गंभीर चोटें हैं. रामबाबू और उसके बेटों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और पुलिस पर हमला करने के आरोप में रामबाबू पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस पर लगाए गए मारपीट के सभी आरोप निराधार हैं. रामबाबू का पैर गांव में ही पुलिस पर पथराव करते समय लकड़ियों में फंसने के कारण टूटा था.
उधर, इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जमीनी विवाद को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई पर बोतल बम से जानलेवा हमला किया. वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्ट्रेचर पर लेटे-लेटे रामबाबू ने बताया कि वह गांव जवा के रहने वाले हैं और पंचायती जमीन पर बने मकान को लेकर उनके भाइयों के साथ विवाद हुआ है और उसने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए थे. बादशाह खान सिविल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के डॉक्टर मनीष दयाल ने बताया कि घायल के सिर में चोट है, पैर में फ्रैक्चर है और हाथ में भी फ्रैक्चर हो सकता है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है.
Faridabad,Faridabad,Haryana
February 13, 2025, 13:29 IST
[ad_2]