in

हरियाणा में बॉयफ्रेंड के हाथ-पैर तुड़वाए: गर्लफ्रेंड के रिश्तेदारों ने पीटा, शादी से इनकार किया था, 13 फ्रेक्चर आए, 17 दिन से अस्पताल में – Faridabad News Chandigarh News Updates

हरियाणा में बॉयफ्रेंड के हाथ-पैर तुड़वाए:  गर्लफ्रेंड के रिश्तेदारों ने पीटा, शादी से इनकार किया था, 13 फ्रेक्चर आए, 17 दिन से अस्पताल में – Faridabad News Chandigarh News Updates

[ad_1]

फरीदाबाद के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती गुलशन, जिसके दोनों हाथ-पैरों पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है।

हरियाणा के फरीदाबाद में शादी से इनकार करने पर गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के हाथ-पैर तुड़वा दिए। 13 जगहों से उसकी हड्‌डी भी तुड़वाई। उसे इस कदर अधमरा कर छोड़ दिया कि वह मदद के लिए किसी को कॉल तक नहीं कर सका। बॉयफ्रेंड को उधार लिए रुपए लौटाने के बहाने घर बुल

.

घायल बॉयफ्रेंड 17 दिन से दोनों हाथों और पैरों पर प्लास्टर बांधे अस्पताल में पड़ा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से 2 आरोपियों अमन सिकारी (26) और किशन उर्फ हन्नी (28) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी के रहने वाले हैं।

जख्मी बॉयफ्रेंड 3 बच्चों का बाप है, जबकि गर्लफ्रेंड की भी 10 साल की बेटी है। हालांकि, उसका पति से तलाक का केस चल रहा है।

गुलशन के दोनों हाथों और पैरों पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है। गुलशन के शरीर में लगभग 13 जगह फ्रेक्चर मिले हैं, जिनमें कमर के नीचे लेकर पैरों तक ज्यादा फैक्चर हैं। डॉक्टर के मुताबिक, अस्पताल से निकलने के बाद भी चलने में कई महीने लगेंगे।

बॉयफ्रेंड की प्यार से लेकर पिटाई तक की पूरी कहानी…

2015 में शादी हुई, मोबाइल दुकान चलाता था अस्पताल में पड़े गुलशन बजरंगी ने बताया- मैं गांव सारन का रहने वाला हूं। मेरी शादी 2015 में हुई थी। शादी के बाद 3 बच्चे हुए। मैं जवाहर कॉलोनी में मोबाइल की दुकान चलाता था।

मोबाइल रिपेयर कराने आती थी महिला गुलशन ने बताया- 2019 में मेरी दुकान पर महिला आई। पहले वह मोबाइल रिपेयर वगैरह कराने के लिए आती रहती थी। वह फरीदाबाद NIT के 2 नंबर इलाके में रहती थी। फिर वह अक्सर दुकान पर आने लगी तो उनके बीच बातचीत होने लगी। फिर दोनों के बीच अच्छी जान-पहचान हो गई।

बॉयफ्रेंड ने पत्नी, महिला ने पति को छोड़ा था, प्रेम संबंध बने गुलशन ने आगे बताया- महिला के साथ उसकी अक्सर मुलाकात होने लगी। इसके बाद उनके बीच प्रेम संबंध बन गए। 9 साल पहले महिला ने अपने पति को छोड़ दिया। उसने पति पर कोर्ट में तलाक का केस दायर कर दिया। इसी बीच गुलशन भी पत्नी और बच्चों से अलग रहने लगा। उसकी पत्नी-बच्चे सारन गांव में ही रहने लगे।

#

महिला शादी के लिए कहने लगी, इनकार करने पर झगड़ा हुआ गुलशन ने बताया- दोनों लिव इन पार्टनर की तरह साथ रहते थे। अचानक महिला कहने लगी कि उससे शादी करो। मैंने महिला को पहले ही बता दिया था कि वह शादीशुदा है। उसके 3 बच्चे भी हैं। महिला फिर भी मुझ पर दबाव डालती रही। इससे परेशान होकर मैंने शादी से इनकार कर दिया। इससे दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

गर्लफ्रेंड के साथ गुलशन की फाइल फोटो।

गर्लफ्रेंड के साथ गुलशन की फाइल फोटो।

रुपए मांगने गया तो माता-पिता ने पिटाई की गुलशन ने कहा कि जब महिला ने उससे झगड़ा कर लिया तो उसने 29 मार्च को महिला से कहा कि उसने जो साढ़े 21 लाख रुपए लिए हैं, उन्हें लौटा दे। वह रुपए मांगने उसके घर चला गया। गुलशन के मुताबिक वहां महिला के माता-पिता ने उसकी पिटाई की। वह किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग निकला।

भाई ने रुपए लेने के बहाने बुलाया, घर के बाहर ही धुनाई गुलशन के मुताबिक, इसके बाद महिला के भाई अमित ने उसे कॉल किया। उसने कहा कि घर आकर रुपए ले जाए। जब उसने पहले मारपीट की बात कही तो अमित ने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा। उसकी बातों में आकर वह चला गया। अभी वह घर के करीब पहुंचा ही था कि गली के बाहर ही बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। उसमें महिला के रिश्तेदार भी शामिल थे।

अधमरा किया, सड़क पर छोड़कर भागे गुलशन के मुताबिक, उस पर डंडे, सरिया और चाकू से हमला किया गया। पीट-पीटकर उसकी हड्डियां तोड़ी गईं। हाथ-पैर भी तोड़ दिए गए। इसके बाद उसे अधमरा वहीं सड़क पर छोड़कर आरोपी भाग गए। उसमें इतनी हिम्मत नहीं बची थी कि किसी को मदद के लिए बुला सके। इसके बाद राहगीरों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने गिरफ्तार किए अमन सिकारी और किशन उर्फ हन्नी। अमन ने पीड़ित गुलशन को बात करने के लिए टाउन नंबर 2 के सी-ब्लॉक में बुलाया था।

पुलिस ने गिरफ्तार किए अमन सिकारी और किशन उर्फ हन्नी। अमन ने पीड़ित गुलशन को बात करने के लिए टाउन नंबर 2 के सी-ब्लॉक में बुलाया था।

मदद के लिए परिवार आगे आया गुलशन ने कहा कि पुलिस ने उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मगर, परिजन उसे फरीदाबाद के ही एक प्राइवेट अस्पताल में ले आए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

#

पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की NIT-2 नंबर चौकी के इंचार्ज दर्शन सिंह ने बताया कि 29 मार्च को ही पीड़ित की शिकायत पर महिला के भाई अमित, पिता मनीष हन्नी, कमल उर्फ मन्नू बग्गी और अन्य 3 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से 2 को गिरफ्तार कर लिया है।

[ad_2]
हरियाणा में बॉयफ्रेंड के हाथ-पैर तुड़वाए: गर्लफ्रेंड के रिश्तेदारों ने पीटा, शादी से इनकार किया था, 13 फ्रेक्चर आए, 17 दिन से अस्पताल में – Faridabad News

#
Attack by gunmen leaves at least 40 people dead in Nigeria, president says Today World News

Attack by gunmen leaves at least 40 people dead in Nigeria, president says Today World News

Hisar News: ठाडे जवान, ठाडे खिलाड़ी और ठाडा भाईचारा, यो सै हरयाणे की पहचान  Latest Haryana News

Hisar News: ठाडे जवान, ठाडे खिलाड़ी और ठाडा भाईचारा, यो सै हरयाणे की पहचान Latest Haryana News