[ad_1]
Last Updated:
Haryana Weather Update: हरियाणा में लगातार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. नदी नाले उफान पर है, यमुना का जलस्तर खतरे की निशान के करीब पहुंचने वाला है. अभी आज से अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
अब जिक्र फरीदाबाद समेत पूरे हरियाणा की करें तो यहां भी हालात कुछ अलग नहीं हैं. कभी सुबह झड़ी लग जाती है, तो कभी रात को मूसलधार बारिश हो जाती है, जिससे मौसम सुहावना जरूर हो गया है, लेकिन लोगों की रफ्तार थम-सी गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई. खासकर नोएडा और दिल्ली में ज्यादा पानी बरसा, जिससे तापमान में गिरावट आई और ठंडक बढ़ गई है. जन्माष्टमी वाले दिन फरीदाबाद में बारिश नहीं हुई थी, लेकिन 17 अगस्त को कई इलाकों में हल्की फुहारों ने गर्मी से राहत दी है.
आने वाले दिनों में भी राहत के आसार कम हैं. 18 से 21 अगस्त तक राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी तो कहीं झमाझम. पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी बरसात का ये दौर अभी थमने वाला नहीं लोग सावन की भीगी रातों और नदियों की उफान भरी आवाज़ के बीच चौकन्ने रहकर ही अपनी दिनचर्या पूरी कर पाएंगे.
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ें
[ad_2]