in

हरियाणा में बारिश बनी आफत! उफान पर यमुना, बढ़ा खतरा, अभी थमने वाली नहीं है बरसात, जानें ताजा अपडेट Haryana News & Updates

हरियाणा में बारिश बनी आफत! उफान पर यमुना, बढ़ा खतरा, अभी थमने वाली नहीं है बरसात, जानें ताजा अपडेट Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Haryana Weather Update: हरियाणा में लगातार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. नदी नाले उफान पर है, यमुना का जलस्तर खतरे की निशान के करीब पहुंचने वाला है. अभी आज से अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

विकास झा/फरीदाबाद: सावन की झड़ी ने इस बार हरियाणा में ऐसा आलम कर दिया है कि बरसात थमने का नाम ही नहीं ले रही. आसमान जैसे पानी उंडेलने पर तुला हो. कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो रही है, तो कहीं झमाझम बारिश ने नदी-नालों को उफान पर ला दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 अगस्त तक प्रदेश में सामान्य से 13 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है. सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर (752.6 मिमी) में दर्ज की गई है. वहीं सिरसा में सबसे कम बारिश (155.2 मिमी) के साथ सबसे गर्म जिला बना हुआ है. हालात ऐसे हैं कि पहाड़ों से लगातार बरसात का पानी नीचे उतर रहा है और हथिनी कुंड बैराज पर यमुना का जलस्तर कभी चढ़ रहा है तो कभी घट रहा है. रविवार शाम 4 बजे यह आंकड़ा 1,78,996 क्यूसेक तक पहुंच गया था, जो इस सीजन में पहली बार एक लाख क्यूसेक से ऊपर गया. इसके बाद नहरों का पानी रोककर पूरा प्रवाह यमुना में छोड़ दिया गया. नतीजा यह हुआ कि यमुना किनारे बसे गांवों में अलर्ट कर दिया गया.

अब जिक्र फरीदाबाद समेत पूरे हरियाणा की  करें तो यहां भी हालात कुछ अलग नहीं हैं. कभी सुबह झड़ी लग जाती है, तो कभी रात को मूसलधार बारिश हो जाती है, जिससे मौसम सुहावना जरूर हो गया है, लेकिन लोगों की रफ्तार थम-सी गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई. खासकर नोएडा और दिल्ली में ज्यादा पानी बरसा, जिससे तापमान में गिरावट आई और ठंडक बढ़ गई है. जन्माष्टमी वाले दिन फरीदाबाद में बारिश नहीं हुई थी, लेकिन 17 अगस्त को कई इलाकों में हल्की फुहारों ने गर्मी से राहत दी है.

फरीदाबाद के लिए बड़ी चिंता यमुना का जलस्तर है. खतरे का निशान 202.17 मीटर है, जबकि नदी फिलहाल 198.10 मीटर पर बह रही है. बसंतपुर गांव जैसे निचले क्षेत्रों में पानी घुस चुका है और प्रशासन ने घर खाली कराने शुरू कर दिए हैं. अधिकारियों को चौबीसों घंटे निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. सिंचाई विभाग के मुताबिक यमुना में एक लाख क्यूसेक पानी लो फ्लड लेवल डेढ़ लाख मीडियम और ढाई लाख से ऊपर हाई फ्लड लेवल माना जाता है.

आने वाले दिनों में भी राहत के आसार कम हैं. 18 से 21 अगस्त तक राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी तो कहीं झमाझम. पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी बरसात का ये दौर अभी थमने वाला नहीं लोग सावन की भीगी रातों और नदियों की उफान भरी आवाज़ के बीच चौकन्ने रहकर ही अपनी दिनचर्या पूरी कर पाएंगे.

authorimg

Lalit Bhatt

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ें

homeharyana

हरियाणा में बारिश बनी आफत! उफान पर यमुना, बढ़ा खतरा, थमने वाली नहीं है बरसात

[ad_2]

भारत में कौन से हैं टॉप 5 सबसे लोकप्रिय मोबाइल और ऑनलाइन गेम्स? जान लीजिए Today Tech News

भारत में कौन से हैं टॉप 5 सबसे लोकप्रिय मोबाइल और ऑनलाइन गेम्स? जान लीजिए Today Tech News

होंठ फट रहे हैं या कोनों से कट रहे हैं तो समझ जाएं इस विटामिन की हो गई कमी, ऐसे दूर करें दिक्कत Health Updates

होंठ फट रहे हैं या कोनों से कट रहे हैं तो समझ जाएं इस विटामिन की हो गई कमी, ऐसे दूर करें दिक्कत Health Updates