in

हरियाणा में बाढ़ का कहर: हाईवे पर नदियां… वाहनों पर ब्रेक, बारिश ने पांच और जानें लीं; छह तक स्कूल बंद Latest Haryana News

हरियाणा में बाढ़ का कहर: हाईवे पर नदियां… वाहनों पर ब्रेक, बारिश ने पांच और जानें लीं; छह तक स्कूल बंद  Latest Haryana News

[ad_1]


खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां व उनका बहाव ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरों में कहर बरपा रहा है। जलभराव के कारण हरियाणा की लाइफलाइन कहे जाने वाले छह नेशनल हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमने लगी है। इन सभी पर नदियों का पानी बह रहा है। हाईवे पर कहीं वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं तो कहीं लेन ही बंद है। हिसार में हांसी-बरवाला नेशनल हाईवे-148बी पर गांव चानौत के पास करीब एक किलोमीटर एरिया में पानी भरने से वाहनों को दूसरे रूट पर डायवर्ट किया गया है। वीरवार को बारिश व जलभराव के कारण पांच लोगों की माैत हो गई, जबकि एक बह गया। यमुना, घग्गर, टांगरी व मारकंडा खतरे के निशान पर हैं जिससे लगातार खतरा बना हुआ है।




Trending Videos

Haryana flood Update News Rain took five more lives Schools closed till September Six

हरियाणा में बाढ़ से हाहाकार
– फोटो : अमर उजाला


हिसार में हिसार- चंडीगढ़ एनएच-52 और दिल्ली-हिसार एनएच-9 पानी में डूबे हैं। इनके अलावा अंबाला में अंबाला-रुड़की एनएच-344 के ऊपर से पानी बह रहा है। इससे हाईवे की एक साइड बंद करनी पड़ी है। यह हाईवे पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच कड़ी है। इस वजह से पांच राज्यों के वाहन जाम में फंस रहे हैं।


Haryana flood Update News Rain took five more lives Schools closed till September Six

यमुनानगर में बाढ़ से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त
– फोटो : संवाद


अंबाला में वीरवार को अंबाला-जगाधरी एनएच 444-ए पर टांगरी नदी का पानी आ गया है जबकि अंबाला-दिल्ली हाईवे एनएच-44 पर हिसार बाईपास के नजदीक बलदेव नगर में पानी आने से एक लेन को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इस्माईलाबाद बाईपास पर नेशनल हाईवे 152 पर भी मारकंडा का पानी पहुंच गया। अंबाला-साहा राजमार्ग व हिसार से भादरा जाने वाले स्टेट हाईवे पर गांव आर्यनगर में एक किलोमीटर तक पानी भरा है। कई जगह हाईवे को वन-वे किया गया है। अंबाला में पानी ने हाईवे के बाद इंडस्टि्रयल एरिया का भी रुख किया जिस कारण लोग फंस गए। एसडीआरएफ ने सुबह चार बजे बचाव अभियान शुरू कर 300 लोगों को निकाला।


Haryana flood Update News Rain took five more lives Schools closed till September Six

घग्गर नदी में उफान
– फोटो : संवाद


अंबाला में बुधवार रात घग्गर, टांगरी और मारकंडा नदी में अत्यधिक पानी आने से 146 से अधिक गांव जलमग्न हो गए। इसके अलावा हिसार के 28 गांवों की बाहरी बस्तियों, ढाणियों व 34 स्कूलों, भिवानी के 15, चरखीदादरी के 30, फरीदाबाद में 27, कुरुक्षेत्र के 20 गांवों व पानीपत में छह काॅलोनियां में पानी भरा है।


Haryana flood Update News Rain took five more lives Schools closed till September Six

बाढ़ से जलम्न हुआ फतेहाबाद
– फोटो : संवाद


अंबाला में मारकंडा, टांगरी और घग्गर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सिरसा में घग्गर नदी में पानी का बहाव पिछले 24 घंटे में 18,600 से बढ़कर 21,000 क्यूसेक हो गया, जो कि खतरे के निशान को पार कर गया। पानीपत में भी यमुना खतरे के निशान 231.50 के पास बह रही है। फरीदाबाद में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बसंतपुर और उसके आसपास के कई गांवों में पानी का स्तर पांच फीट तक पहुंच गया है।


[ad_2]
हरियाणा में बाढ़ का कहर: हाईवे पर नदियां… वाहनों पर ब्रेक, बारिश ने पांच और जानें लीं; छह तक स्कूल बंद

Trump hosts tech titans at White House dinner Today World News

Trump hosts tech titans at White House dinner Today World News

रातभर करवटें बदलते हो? ओवरथिंकिंग रोकने और सुकूनभरी नींद पाने के 9 जबरदस्त  उपाय Health Updates

रातभर करवटें बदलते हो? ओवरथिंकिंग रोकने और सुकूनभरी नींद पाने के 9 जबरदस्त उपाय Health Updates