in

हरियाणा में बवाल क्यों…? सैकड़ों लोगों पर FIR, गली-गली में पुलिस का पहरा, खेतों में भी जवान तैनात Latest Haryana News

हरियाणा में बवाल क्यों…? सैकड़ों लोगों पर FIR, गली-गली में पुलिस का पहरा, खेतों में भी जवान तैनात Latest Haryana News

[ad_1]

सिरसाः हरियाणा के सिरसा में नामधारी डेरे पर पुलिस का पहरा है. इलाके की गली- गली चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं. यहां तक कि जवानों की खेतों पर भी पैनी नजर है. क्योंकि शक है कि हमलावर खेतों में छिपे हो सकते हैं. सिरसा में रविवार को नामधारी डेरे की जमीन को लेकर हुई झड़प के मामले में सैकड़ों लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही फायरिंग में घायल हुए 6 लोगों का इलाज जारी है.

हरियाणा के सिरसा में रविवार को नामधारी डेरे की जमीन को लेकर 2 गुटों में हिंसक झड़प हो गई. दोनों के बीच गोलियां चलीं. इस गोलीबारी में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची तो, उन पर भी गोलियां चला दी गईं. यह देख पहले पुलिस वाले जान बचाने के लिए भागे. इसके बाद आंसू गैस के गोले छोडक़र भीड़ को वहां से खदेड़ा. हिंसक झड़प के बाद अधिकारी विक्रांत भूषण पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः Video: रोकते रहे लोग, लेकिन नहीं माना युवक, जरा सी चूक से जा सकती थी जान

तनावपूर्ण हालात को देखते हुए जीवन नगर एरिया में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. घायलों को इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डेरे की जगह पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है. पुलिस को शक है कि हमलावर अभी भी हथियार लेकर खेतों में छुपे हुए हैं. गांव के सरपंच सुखचैन सिंह ने बताया नामधारी सिख समुदाय में दो धाम हैं. एक धाम लुधियाना में श्री भैणी साहिब है, जिसका प्रबंधन सतगुरु उदय सिंह करते हैं. दूसरा धाम रानियां के जीवन नगर में है, इस डेरे का प्रबंधन उदय सिंह के भाई ठाकुर दलीप सिंह करते हैं.

यहां रविवार सुबह सतगुरु उदय सिंह के अनुयायी डेरा जीवन नगर से सटी 12 एकड़ जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आए थे. जमीन श्री जीवन नगर नामधारी धाम से सटी है. दलीप सिंह के अनुयायी मिट्‌ठू सिंह का दावा है कि यह जमीन उनकी है. कब्जा लेने की कोशिश का पता चलते ही दूसरा पक्ष वहां पहुंच गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हो गया. मिट्‌ठू सिंह ने कहा कि सतगुरु उदय सिंह के करीब 250 अनुयायी जमीन पर कब्जा करना चाहते थे. इसके बाद अनुयायियों ने डेरे पर हमला कर दिया.

चश्मदीदों के मुताबिक इसके बाद दोनों ग्रुपों के समर्थक आमने-सामने हो गए. उनके बीच फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें 6 लोगों को गोली लग गई. माहौल इस कदर खराब हो गया कि वहां चीख पुकार मच गयी. इसका पता चलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची. पुलिस के आने तक भी वहां दोनों पक्षों में गोलियां चल रहीं थी. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उनके ऊपर भी फायरिंग कर दी गई. इस दौरान पुलिस वालों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा. हालांकि, बाद में पुलिस ने भीड़ को शांत करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे.

घटना के बाद एसपी विक्रांत भूषण भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. जीवन नगर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, अभी तक इस मामले में किसी की मौत की खबर नहीं है, लेकिन जिन 6 लोगों को गोली लगी है. वह गंभीर रूप से घायल हैं. डॉक्टरों ने 4 लोगों को सिविल अस्पताल सिरसा से अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया है. वहीं, 2 लोगों का सिरसा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गांव नकौड़ा के पूर्व सरपंच सुखचैन सिंह ने बताया कि जीवन नगर में डेरे के बाहर 12 एकड़ जमीन को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. ऐसे में रविवार सुबह डेरे के पक्ष के लोग अपने खेतों में धान की फसल पर स्प्रे करने गए थे. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. पूर्व सरपंच ने कहा कि दूसरे पक्ष के लोग पहले से ही प्लानिंग करके बैठे थे. उन्होंने डेरे के लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं.

कई लोग घायल हो गए. उन्होंने मौके पर पहुंचे एसएचओ की गाड़ी पर भी गोलियां चलाईं. गाड़ी का ड्राइवर बाल-बाल बच गया. उन्होंने बताया कि गोलियां चलाने वाले पक्ष के 50 से 60 लोग थे. विवाद की सूचना मिलने पर डेरे के पक्ष के लोग भी इकट्ठा हो गए. उन्होंने कोई गोली नहीं चलाई. दूसरा पक्ष हमला कर रहा है. पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है.

Tags: Haryana latest news, Haryana news, Sirsa News

[ad_2]

Source link

खाना खाने के तुरंत बाद क्यों बढ़ जाता है बल्ड में शुगर लेवल, इन नेचुरल तरीकों से करें कंट्रोल Health Updates

खाना खाने के तुरंत बाद क्यों बढ़ जाता है बल्ड में शुगर लेवल, इन नेचुरल तरीकों से करें कंट्रोल Health Updates

Jalandhar: भोगपुर में युवकों को पीटने वाला एएसआई लाइन हाजिर, थप्पड़ मार जूते के नीचे दबाया था सिर Chandigarh News Updates

Jalandhar: भोगपुर में युवकों को पीटने वाला एएसआई लाइन हाजिर, थप्पड़ मार जूते के नीचे दबाया था सिर Chandigarh News Updates