[ad_1]
अंबाला: हरियाणा में मंगलवार को जब सरकारी स्कूल खुले तो अनोखा नजारा देखने को मिला. अंबाला के सरकारी स्कूल के छात्र अब गुड मॉर्निंग या गुड आफ्टरनून की जगह जय हिंद से शिक्षकों का अभिवादन करते नजर आए. छात्र बोले इससे देश भक्ति की भावना बढ़ेगी और देश के प्रति उन्हें उनकी जिम्मेवारी भी समझ होगी.
बता दें कि हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए आदेश जारी किए गए थे, जिसमें विद्यार्थियों को अब स्कूलों में गुड मॉर्निंग या गुड आफ्टरनून की जगह जय हिंद बोलना होगा. यह आदेश स्कूलों में 15 अगस्त के बाद से लागू होने थे. रक्षाबंधन की छुट्टी के बाद आज मंगलवार को जब स्कूल खुले तो सरकारी स्कूलों में आदेश का पालन भी दिखा.
जगेगी देशभक्ति की भावना
स्कूल पहुंचने पर विद्यार्थियों ने सभी का अभिवादन जय हिंद के साथ किया. अंबाला स्थित सरकारी स्कूल में भी विद्यार्थियों ने अध्यापिकाओं के क्लास में आने पर जय हिंद बोलकर उनका अभिवादन किया. इस दौरान बच्चों में देशभक्ति की भावना भी देखने को मिली. विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें उनकी अध्यापिकाओं ने जय हिंद बोलने के लिए कहा है. अब से वह हर एक का जय हिंद के साथ ही अभिवादन करेंगे. इससे उनमें देशभक्ति की भावना बढ़ेगी और देश के प्रति उनका प्रेम जगेगा.
[ad_2]
Source link